view all

एक डॉलर की रिश्वत लेना चीनी ड्राइवर्स को पड़ा महंगा, लग सकता है एक लाख डॉलर का जुर्माना

चीनी ड्राइवरों पर आरोप है कि उन्होंने कई मौकों पर चालकों से उनके ट्रकों में कंटेनरों के लदान में देरी नहीं करने के लिए घूस ली थी

Bhasha

सिंगापुर में मंगलवार को दो ट्रक चालकों पर एक सिंगापुरी डॉलर (72 अमेरिकी सेंट) घूस लेने का आरोप लगा है. आरोपियों पर 100,000 सिंगापुरी डॉलर तक जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है. यह घटना देश के कड़े भ्रष्टाचार विरोधी रूख को उजागर करती है.

सिंगापुर की भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसी ने बताया कि चीनी ड्राइवरों पर आरोप है कि उन्होंने कई मौकों पर चालकों से उनके ट्रकों में कंटेनरों के लदान में देरी नहीं करने के लिए घूस ली थी.


चेन जेलियांग (47) और झाओ युकुन (43), समृद्ध बंदरगाह शहर के एक शिपिंग कंटेनर डिपो में कई सालों से कथित तौर पर यह अपराध करते आ रहे हैं. भ्रष्ट व्यवहार जांच ब्यूरो ने एक बयान में बताया, 'घूस की कितनी भी राशि को स्वीकार नहीं किया जाएगा.'

एजेंसी ने बताया कि भ्रष्टाचार का दोषी पाए जाने पर किसी व्यक्ति को 100,000 सिंगापुरी डॉलर (72,000 अमेरिकी डॉलर) और अधिकतम पांच साल जेल की सजा हो सकती है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस मुक्त हुआ 'पूर्वोत्तर', मिजोरम का आखिरी किला भी ढहा

ये भी पढ़ें: Rajasthan Election Result: सचिन पायलट नाराज, अहमद पटेल जाएंगे मनाने