राजस्थान विधानसभा चुनाव नतीजों की स्थिति लगभग साफ हो चुकी है. इतना तय है कि राजस्थान में कांग्रेस की सकार बनेगी. कांग्रेस की सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि वो राजस्थान में सीएम पद के लिए किसे चुने. सीएम पद के दो उम्मीदवारों में अब तक सचिन पायलट और अशोक गहलोत का नाम आ रहा था, हालांकि तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को सीएम बनाने का मन बना लिया है.खबर आ रही है कि सचिन पायलट इससे नाराज है. कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल सचिन पायलट को मनाने जा रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ नाराजगी की खबरों के बीच सचिन पायलट और अशोक गहलोत राजस्थान में कांग्रेस की कामयाबी पर विक्ट्री साइन दिखाते हुए नजर आए.
Rajasthan: Visuals of Ashok Gehlot, Sachin Pilot and other Congress leaders in Jaipur. Congress party has won 12 seats and is leading on 89 seats in the state. #AssemblyElectionResults2018 pic.twitter.com/a66nrN9d5O
— ANI (@ANI) December 11, 2018
इस बीच ये भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए यह एक मुश्किल समय होगा जब पायलट और गहलोत में से किसी एक को चुनने की बारी आएगी क्योंकि दोनों ही नेता नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं. एक तरफ गहलोत हैं जिनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव और समझ है वहीं दूसरी ओर पायलट हैं जिन्हें युवा अपना नेता मानते हैं.
राजस्थान में कांग्रेस के कैंपेन को इन दोनों नेताओं ने ही संभाला था. हालांकि पूरे कैंपेन के दौरान कांग्रेस सीएम पद के सवाल को टालती रही लेकिन अब जीत की संभावना के बाद कांग्रेस के लिए यह मुश्किल चुनाव होगा. हालांकि पायलट और गहलोत इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि आखिरी फैसला पार्टी के विधायकों और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का होगा.
सचिन पायलट को राहुल गांधी ने कांग्रेस का राज्य प्रमुख बनाया था और उन्होंने इन चुनावों में काफी मेहनत भी की है. हालांकि पायलट खुद को पार्टी का एक आम कार्यकर्ता ही कहते हैं.
वहीं गहलोत राजस्थान के एक प्रभावशाली नेता हैं. कांग्रेस के कई बड़े नेता सीएम पद के लिए गहलोत पर भरोसा करते हैं. ऐसे में तो यही कहा जा सकता है..यह राह नहीं आसान.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.