view all

भारत और पाकिस्तान मुद्दे पर कई देश कर सकते हैं मध्यस्थता: नार्वे पीएम

इरना ने कहा कि भारत और पाकिस्तान में यह क्षमता है कि वह अपने मसले को सुलझा सकते हैं

FP Staff

नार्वे की पीएम इरना सोलबर्ग ने भारत और पाकिस्तान के मसले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'अगर भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत को लेकर कोई पहल होती है तो यकीनन उसमें कई देश मध्यस्थता कर सकते हैं.'

इरना ने कहा कि भारत और पाकिस्तान में यह क्षमता है कि वह अपने मसले को सुलझा सकते हैं. उन्हें किसी बाहर वाले की मदद की जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि नार्वे की पीएम सोमवार से तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं.


उनके दौरे पर विदेश मंत्रालय ने कहा था कि इससे दोनों देशों के विकास की संभावनाओं के द्वार खुलेंगे.

उनके दौरे पर विदेश मंत्रालय ने कहा था कि इससे दोनों देशों के विकास की संभावनाओं के द्वार खुलेंगे. अपनी यात्रा के दौरान नार्वे की पीएम ने भारत के

स्कूलों का जायजा भी लिया.

ये भी पढ़ें: गरीब सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण: नाराज सवर्णों को रिझाने का दांव कितना कारगर साबित होगा?

ये भी पढ़ें: कौन हैं संघप्रिय गौतम और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उनके इस बयान का क्या मतलब है?