view all

बराक ओबामा ने जाते-जाते फेसबुक पर यूं कहा अलविदा

बराक ओबामा ने फेसबुक पर पोस्ट करके अमेरिकी जनता को विदा कहा है.

FP Staff

20 जनवरी को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण कर रहे हैं. 44वें राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने परिवार सहित 19 जनवरी को व्हाइट हाउस को अलविदा कह दिया है.

11 जनवरी को ओबामा और मिशेल ने विदाई भाषण में अमेरिकियों को संबोधित किया था. इसके साथ ही व्हाइट हाउस को छोड़कर जाने के पलों में ओबामा ने फेसबुक पर एक विदाई खत पोस्ट किया है.


ये भी पढ़ें: बराक ओबामा ने 'यस वी कैन, यस वी डिड' के नारे के साथ ली विदाई

इस लेटर में ओबामा ने अमेरिकी जनता को उनको इतना प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया है.

ओबामा ने लिखा है, ‘इन 8 सालों में आप सब मेरे लिए अच्छाई, आशा और प्रतिबद्धता के स्रोत रहे हैं, जो मेरी ताकत रही है. मैंने बुरे से बुरे आर्थिक संकट के दौरान भी मैंने लोगों को, समुदायों को एक-दूसरे का ख्याल रखते हुए देखा है. मैंने वैज्ञानिकों को वॉर के हीरोज को फिर से चलने के काबिल बनाते हुए देखा है.’

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण समारोह: नए राष्ट्रपति के साथ नया अध्याय

विदाई के आखिरी शब्दों में ओबामा ने कहा कि जब प्रगति की गति धीमी लगने लगे, तो याद रखिए अमेरिका किसी एक व्यक्ति का प्रोजेक्ट नहीं है. हमारे लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण शब्द है हम. हम लोग. हम होंगे कामयाब.

अपने पोस्ट के आखिर में ओबामा ने ओबामा फाउंडेशन का एक लिंक शेयर किया है, जिसके माध्यम से बराक ओबामा और मिशेल ओबामा की इस संस्था से जुड़ सकते हैं.

ओबामा का फेयरवेल लेटर यहां पढ़ें:

(News 18 से साभार).