view all

ऑस्ट्रेलियन ओपन: नडाल को पांच सेट में हराकर फेडरर बने चैंपियन

फेडरर ने 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता

FP Staff
17:56 (IST)

परिवार.. कोच... सपोर्ट स्टाफ की खुशी

17:56 (IST)

17:50 (IST)

17:50 (IST)

17:48 (IST)

फेडरर ने मुकाबला 6-4, 3-6, 6-1, 3-6, 6-3 से जीता

17:47 (IST)

जब दुनिया मान रही थी कि फेडरर खत्म हो गए हैं.. .तब वो आए और एक और ग्रैंड स्लैम जीत लिया... ऐसे होते हैं चैंपियन

17:46 (IST)

17:46 (IST)

फेडरर जीत गए हैं... 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब... फेडरर का रिटर्न ठीक लाइन पर था... हॉक आई से तय हुआ... .

17:45 (IST)

एस... एक बार फिर एडवांटेज फेडरर... 20वां  एस... एक और चैंपियनशिप पॉइंट.. दूसरी बार

17:44 (IST)

बाहर मार गए फेडरर.. ड्यूस

17:42 (IST)

चैंपियनशिप पॉइंट पर फेडरर

17:42 (IST)

फोरहैंड क्रॉसकोर्ट के साथ एक और अंक बचाया... ड्यूस

17:42 (IST)

एस... एक ब्रेक पॉइंट बचाया फेडरर ने... 19वां एस

17:41 (IST)

एस... एक ब्रेक पॉइंट बचाया फेडरर ने... 19वां एस

17:41 (IST)

नेट पर आक्रामक खेल नडाल का... दो ब्रेक पॉइंट उनके पक्ष में 15-40

इससे बेहतर क्या हो सकता है. इस रविवार को आपके पास टीवी सेट के सामने से न हिलने की वजह है. छुट्टी मनाइए, टीवी ऑन कीजिए और मजा लीजिए ड्रीम फाइनल का. राफेल नडाल और रोजर फेडरर... किसने सोचा था कि ये दोनों एक बार फिर ग्रैंड स्लैम के फाइनल में आमने-सामने होंगे. लेकिन ऐसा हुआ है. नडाल ने ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है, जहां रोजर फेडरर से उनका मुकाबला होगा. फेडरर ने सेमीफाइनल में स्टैन वॉवरिंका को मात दी थी.

नडाल ने दिमित्रोव के खिलाफ मुकाबला 6-3 5-7, 7-6, 6-7, 6-4 से जीता. उतार चढ़ाव से भरा यह मैच करीब पांच घंटे तक चला. एक समय  ऐसा लग रहा था कि शायद उम्र का फर्क नडाल पर भारी पड़े. लेकिन 25 साल के दिमित्रोव जब भी हावी होते नजर आए, नडाल ने वापसी की. आखिर दिमित्रोव का हिट बेस लाइन से बाहर गिरा. नडाल खुशी मनाते हुए जमीन पर गिर पड़े.


अब बारी फेडरर बनाम नडाल की है. पिछली बार जब दोनों ग्रैंड स्लैम में खेले थे, तब ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल था. बात है तीन साल पुरानी. फेडरर ने टॉप टेन में शामिल तीन खिलाड़ियों को मात दी है. इसमें तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्टैन वॉवरिंका शामिल हैं. उन्होंने पांच सेट के मुकाबले खेले हैं.

मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में सानिया

दूसरी तरफ नडाल ने विश्व नंबर तीन मिलोस राओनिच को मात दी है. सही है कि दोनों को एंडी मरे या नोवाक जोकोविच से नहीं खेलना पड़ा. लेकिन इसका ठीकरा आप इन दोनों में से किसी पर नहीं फोड़ सकते. दोनों के बीच मुकाबलों का इतिहास देखें, तो नडाल आगे नजर आते हैं. 11 ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में नौ में नडाल जीते हैं. कुल मिलाकर 34 मैच हैं, जिनमें 23-11 का रिकॉर्ड है.

फाइनल में फेडरर

ऐसे में भले ही लगे कि नडाल का पलड़ा भारी है. लेकिन याद रखिए कि पिछले छह साल में काफी कुछ बदला है, जब ये दोनों पिछली बार किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में भिड़े थे. दोनों अब 30 पार कर चुके हैं. दोनों चोट से जूझे हैं. दोनों को चुका हुआ करार दिया गया है. लेकिन अब दोनों फाइनल में हैं. नडाल के फैन आज खुशी मनाएं. फेडरर के फैन भी.. और इंतजार करें रविवार का. क्योंकि टेनिस के लिए यह साल का सबसे बड़ा रविवार है.