view all

Ranji Trophy 2018-19 : मुंबई को करना होगा बड़ौदा की कड़ी चुनौती का सामना

बड़ौदा की टीम को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की उपलब्धता से मजबूती मिली है जो पीठ के चोट के बाद वापसी कर रहे हैं

Bhasha

ग्रुप ए और बी की संयुक्त रणजी ट्रॉफी अंक तालिका में निचले पायदानों पर चल रही मुंबई की कमजोर टीम को शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले चार दिवसीय एलीट ग्रुप ए मैच में बड़ौदा की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. मुंबई की 41 बार की चैंपियन टीम कई शीर्ष खिलाड़ियों के बिना खेल रही है जिसमें वे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो राष्ट्रीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं.

टीम अपने दूसरे घरेलू मैच में पूरी तरह से अनुभवहीन टीम के साथ उतर रही है. संयुक्त (ए एवं बी ग्रुप) तालिका में मुंबई 18 टीमों के बीच 16वें स्थान पर चल रही है. टीम के चार मैचों में पांच अंक हैं. दूसरी तरफ बड़ौदा की टीम पांच मैचों में 13 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है.


ये भी पढ़िए- Ranji Trophy: इस वजह से अपने विश्‍व रिकॉर्ड को भूलना चाहते हैं अजय रोहेरा

बड़ौदा की टीम को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की उपलब्धता से मजबूती मिली है जो पीठ के चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. पांड्या को सितंबर में एशिया कप के दौरान यह चोट लगी थी. मुंबई को भी श्रेयस अय्यर के आने से मजबूती मिलेगी. वह भारत ए टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर गए थे. उनके गुरुवार को स्वदेश लौटने की उम्मीद है.

ये भी पढ़िए- Ranji Trophy: आखिरी बार ड्रेसिंग रूम में गए गंभीर, वीडियो शेयर करके बताया दिल का हाल

बड़ौदा के विविधतापूर्ण आक्रमण के खिलाफ अय्यर, सलामी बल्लेबाज जय बिस्टा, कप्तान सिद्धेश लाड और पूर्व कप्तान आदित्य तारे को निचले क्रम के बल्लेबाजों के अच्छे सहयोग से बेहतर प्रदर्शन करना होगा. चोटिल तेज गेंदबाजों धवल कुलकर्णी और शार्दुल ठाकुर की गैरमौजूदगी में टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर लग रहा है. स्पिन गेंदबाजी विभाग में भी बड़ौदा का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. बड़ौदा के कप्तान केदार देवधर को अपनी टीम से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने साथ ही कहा कि चोट के बाद वापसी कर रहे पांड्या को लेकर उन्हें कोई हिदायत नहीं मिली है.

अन्य मैचों का कार्यक्रम

मेघालय बनाम बिहार- प्लेट- शिलांग

त्रिपुरा बनाम गोवा- इलीट ग्रुप सी- अगरतला

अरुणाचल प्रदेश बनाम पुडुचेरी- प्लेट- गोलपाड़ा

मिजोरम बनाम सिक्किम- प्लेट- जोरहाट

उत्तराखंड बनाम नगालैंड- प्लेट- देहरादून

गुजरात बनाम कर्नाटक- इलीट ग्रुप ए- सूरत

महाराष्ट्र बनाम सौराष्ट्र- इलीट ग्रुप ए- नासिक

रेलवे बनाम विदर्भ- इलीट ग्रुप ए- दिल्ली

हैदराबाद बनाम बंगाल- इलीट ग्रुप बी- हैदराबाद

केरल बनाम दिल्ली- इलीट ग्रुप बी- तिरुअनंतपुरम

पंजाब बनाम तमिलनाडु- इलीट ग्रुप बी- मोहाली

हरियाणा बनाम जम्मू-कश्मीर, इलीट ग्रुप सी- रोहतक

ओडिसा बनाम राजस्थान, इलीट ग्रुप सी- भुवनेश्वर

सेना बनाम असम, इलीट ग्रुप सी- दिल्ली

उत्तर प्रदेश बनाम झारखंड - इलीट ग्रुप सी- लखनऊ