क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को आखिरी बार टीम के ड्रेसिंग रूम में बतौर खिलाड़ी गए. दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान पर रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी का मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें गंभीर के दम पर मेजबान दिल्ली मजबूत स्थिति में है मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन रविवार को भावुक गंभीर आखिरी बार कोटला के ड्रेसिंग रूम में गए, जिसका 35 सेकंड का एक वीडियो भारत इस सलामी बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. जहां गंभीर ने लिखा कि फिरोजशाह कोटला के ड्रेसिंग रूम में आखिरी बार.
Getting into Ferozeshah Kotla dressing room one final time...So, this is it!!! #unbeaten #GautamGambhir #GautamGambhirRetires @BCCI pic.twitter.com/Aeku7mjl9G
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 9, 2018
अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेल रहे गंभीर ने अपने इस मैच को और भी यादगार बना दिया. आंध्र प्रदेश के खिलाफ गंभीर ने पहली पारी में 112 रन बनाए थे और रणजी में अपना 42वां शतक जड़ा था. दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो उन्हें खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया था. गंभीर ने जब क्रीज पर कदम रखा तो फिरोजशाह कोटला पर मौजूद उनके प्रशंसकों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया था. उनके संन्यास लेने के फैसले के बाद इस पारी से दर्शक भी काफी भावुक हो गए है. मैच के दूसरे दिन तो एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए गंभीर के पास पहुंच गया था.
गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने बुधवार पांच दिसंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि आंध्र प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबला उनका आखिरी क्रिकेट मैच होगा. 37 साल के गंभीर ने 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.96 की औसत से 4154 रन बनाए. इनमें नौ शतकीय पारी शामिल हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.