view all

IPL 2018, Highlights, KXIP vs RR at Indore : केएल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट से जीत दिलाई

राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन बनाए, जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 155 रन बनाए

FP Staff

Kings XI Punjab vs Rajasthan Royals (T20)

Rajasthan Royals 152/9 (20.0)R/R: 7.6
Kings XI Punjab 155/4 (18.4)R/R: 8.30
23:37 (IST)

ओपनर लोकेश राहुल (नाबाद 84) के बेहतरीन अर्धशतक के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हरा दिया. मुजीब उर रहमान (3/27) की अगुआई में अपने गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट पर 152 रन पर रोक दिया. फिर किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 155 रन बनाए. केएल राहुल ने 54 गेंदों पर 84 रन बनाए. उन्होंने नाबाद पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए. मार्कस स्टोइनिस 23 रन पर नाबाद रहे. मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों का सामना किया. दो चौके और एक छक्का भी लगाया.

23:32 (IST)

23:31 (IST)

किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 155 रन बनाए. केएल राहुल ने 54 गेंदों पर 84 रन बनाए. उन्होंने नाबाद पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए. मार्कस स्टोइनिस 23 रन पर नाबाद रहे. मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों का सामना किया. दो चौके और एक छक्का भी लगाया

23:28 (IST)

केएल राहुल ने तीसरी गेंद पर चौका लगाकर किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट से जीत दिलाई

23:27 (IST)

जोफ्रा आर्चर (18.2 ओवर) पर केएल राहुल ने दर्शनीय छक्का लगाया. केएल राहुल ने आज शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. इस सलामी बल्लेबाज ने लगातार विकेट गिरने के बीच खुद को बनाए रखा और अब मैच खत्म करके जाएंगे

23:24 (IST)

किंग्स इलेवन पंजाब को चाहिए 12 गेंदों पर 12 रन

23:23 (IST)

जयदेव उनादकट (18.4 ओवर) पर केएल राहुल ने चौका लगाया. मैच जल्दी खत्म करना चाहते हैं

23:22 (IST)

जयदेव उनादकट कर रहे हैं 18वां ओवर. दूसरी गेंद पर केएल राहुल के रन आउट की अपील, नॉट आउट करार दिए गए. तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने जोरदार छक्का लगाया

23:20 (IST)

जोफ्रा आर्चर ने 17वें ओवर में जो 16 रन दिए उससे मैच राजस्थान रॉयल्स के हाथ से निकल कर किंग्स इलेवन पंजाब के पास चला गया

23:18 (IST)

किंग्स इलेवन पंजाब को चाहिए 18 गेंदों पर 27 रन

23:17 (IST)

चौथी गेंद पर छक्का लगाकर केएल राहुल ने अर्धशतक पूरा किया. इस सीजन का तीसरा पचासा

23:16 (IST)

बेन स्टोक्स ने 16वें ओवर में आठ रन दिए. 24 गेंदों पर 53 रन की दरकार है किंग्स इलेवन पंजाब को. जोफ्रा आर्चर आए हैं 17वें ओवर में. दूसरे गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने चौका लगाया

23:10 (IST)

15 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर हुआ चार विकेट पर 102 रन. 30 गेंदों पर चाहिए 51 रन

23:07 (IST)

संजू सैमसन ने केएल राहुल का कैच लपका जिस पर असमंजस बना रहा,  किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ये बड़ा झटका होता. सेट बल्लेबाज थे, लेकिन संजू सैमसन ने मुश्किल कैच लपका. केएल राहुल उस समय 37 गेदों पर 41 रन पर खेल रहे थे. उन्होंने पांच चौके लगाए थे. थर्ड अंपायर ने सभी एंगल देखकर नाट आउट करार दिया

23:01 (IST)

जयदेव उनादकट  की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस के बल्ले ने बाहरी किनारा लिया और चार रन मिले, हालांकि ये खतरनाक शॉट था. विकेटकीपर उस तक पहुंच नहीं पाया

22:58 (IST)

मार्कस स्टोइनिस आए अक्षर पटेल की जगह. श्रेयस गोपाल (13.5 ओवर) पर जोरदार छक्का लगाकर विकेट गिरने का गम कम किया मार्कस स्टोइनिस ने

22:54 (IST)

के. गौतम कर रहे हैं 13वां ओवर. पांचवीं गेंद पर अक्षर पटेल को चलता कर दिया. वह केवल चार रन बना सके. डार्सी शॉर्ट ने लपका कैच. किंग्स इलेवन पंजाब ने चौथा विकेट 87 रन पर गंवाया

22:46 (IST)

अक्षर पटेल आए हैं नए बल्लेबाज. गनीमत है कि केएल राहुल जमे हुए हैं. उन पर है किंग्स इलेवन पंजाब का पूरा दारोमदार

22:43 (IST)

अनुरीत सिंह (10.5 ओवर) ने छोटी गेंद की और करुण नायर के बल्ले से लग कर विकेट में चली गई. करुण नायर ने 23 गेंदों पर 31 रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब ने तीसरा विकेट 79 रन पर गंवाया

22:41 (IST)

अनुरीत सिंह फिर आए हैं 11वें ओवर में. इस समय विकेट की जरूरत है राजस्थान रॉयल्स को. लेकिन यहां तो छक्के बरस रहे हैं. केएल राहुल ने तीसरी गेंद को लेग स्टंप एंड पर छक्के के लिए भेजा

22:38 (IST)

दस ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर हुआ दो विकेट पर 68 रन

22:37 (IST)

श्रेयस गोपाल (9.5 ओवर) पर करुण नायर ने सधा हुआ शॉट लगाकर छक्का लगाया. अगर फील्डर होता तो कैच हो सकता था

22:33 (IST)

अनुरीत सिंह (8.6 ओवर) पर केएल राहुल ने गैप में चौका लगाया. नौ ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर हुआ दो विकेट पर 58 रन

22:30 (IST)

अनुरीत सिंह आए हैं नौवें ओवर में. पहले किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते थे आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ही खेल रहे हैं. इस सीजन का पहला मैच है. घरेलू क्रिकेट में लंबे स्पैल डालते रहे हैं

22:26 (IST)

किंग्स इलेवन पंजाब के 50 रन पूरे हुए. उसने ये आंकड़ा आठ ओवर में छुआ

22:25 (IST)

श्रेयस गोपाल आए हैं. कहते हैं कि जब विकेट की जरूरत हो तो लेग स्पिनर को गेंद दीजिए. दूसरी गेंद पर - केएल राहुल ने चौका लगाकर उन्हें दबाव बनाने से रोक दिया

22:21 (IST)

करुण नायर ने बेन स्टोक्स (6.2 ओवर) पर चौका लगाया. ये शानदार शॉट था

22:20 (IST)

छह ओवर में दो विकेट पर किंग्स इलेवन पंजाब ने बनाए 34 रन. राजस्थान रॉयल्स ने जिस तरह का स्कोर बनाया था उसे देखते हुए उसे ऐसी ही शुरुआत की जरूरत थी. वह ऐसा करनें में सफल रहा. पवार प्ले में ये किंग्स इलेवन पंजाब का सबसे कम स्कोर है

22:16 (IST)

 करुण नायर आए हैं मयंक अग्रवाल के स्थान पर

22:14 (IST)

ये क्या किंग्स इलेवन पंजाब को दूसरा झटका लगा. बेन स्टोक्स ने मयंक अग्रवाल को राहुल त्रिपाठी से कैच कराया. मयंक अग्रवाल ने दो रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरा विकेट 29 रन पर खोया

लेटेस्ट अपडेट-9 ओपनर लोकेश राहुल (नाबाद 84) के बेहतरीन अर्धशतक के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हरा दिया. मुजीब उर रहमान (3/27) की अगुआई में अपने गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट पर 152 रन पर रोक दिया. फिर किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 155 रन बनाए. केएल राहुल ने 54 गेंदों पर 84 रन बनाए. उन्होंने नाबाद पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए. मार्कस स्टोइनिस 23 रन पर नाबाद रहे. मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों का सामना किया. दो चौके और एक छक्का भी लगाया.

लेटेस्ट अपडेट-8 किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 155 रन बनाए. केएल राहुल ने 54 गेंदों पर 84 रन बनाए. उन्होंने नाबाद पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए. मार्कस स्टोइनिस 23 रन पर नाबाद रहे. मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों का सामना किया. दो चौके और एक छक्का भी लगाया.


लेटेस्ट अपडेट-7 संजू सैमसन ने केएल राहुल का कैच लपका जिस पर असमंजस बना रहा,  किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ये बड़ा झटका होता. सेट बल्लेबाज थे, लेकिन संजू सैमसन ने मुश्किल कैच लपका. केएल राहुल उस समय 37 गेदों पर 41 रन पर खेल रहे थे. उन्होंने पांच चौके लगाए थे. थर्ड अंपायर ने सभी एंगल देखकर नाट आउट करार दिया

लेटेस्ट अपडेट-6 छह ओवर में दो विकेट पर किंग्स इलेवन पंजाब ने बनाए 34 रन. राजस्थान रॉयल्स ने जिस तरह का स्कोर बनाया था उसे देखते हुए उसे ऐसी ही शुरुआत की जरूरत थी. वह ऐसा करनें में सफल रहा. पवार प्ले में ये किंग्स इलेवन पंजाब का सबसे कम स्कोर है

लेटेस्ट अपडेट-5 मुजीब उर रहमान (3/27) की अगुआई में अपने गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को होलकर क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट पर 152 रन पर रोक दिया. श्रेयस गोपाल ने 16 गेंदों पर 24 रन बनाए. जयदेव उनादकट छह रन बनाकर नाबाद रहे

लेटेस्ट अपडेट-4 अक्षर पटेल कर रहे हैं अपने स्पैल का अंतिम ओवर. अभी तक सफल रहे हैं. तीन ओवर में केवल 17 रन दिए थे. 17 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर हुआ है सात विकेट पर 129 रन. कोई अंदाज लगा सकता है कि तीन ओवर में कितने रन बनेंगे, लेकिन ये क्या, एक विकेट और गया. राहुल त्रिपाठी (11 रन) को एंड्रयू टाई ने रविचंद्रन अश्विन से लपकवा दिया. जयदेव उनादकट आए हैं श्रेयस गोपाल का साथ देने के लिए. इस समय चुनौती पूरे 20 ओवर खेलने की है

लेटेस्ट अपडेट-3 मार्कस स्टोइनिस आए हैं दसवें ओवर में. राजस्थान रॉयल्स के रन उतनी तेजी से नहीं बन रहे हैं जितनी तेजी से बनने चाहिए. जोस बटलर और संजू सैमसन हालांकि बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे हैं. अब ये पंजाब के गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदी कर सकते हैं. उन्हें विकेट की जरूरत है. दस ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर हुआ है दो विकेट पर 81 रन

लेटेस्ट अपडेट-2 गेंदबाजी में एक और बदलाव, अक्षर पटेल आए हैं चौथे ओवर में. अक्षर पटेल ने भी टीम को एक सफलता दिलाई. अजिंक्य रहाणे को चौथी गेंद पर स्लिप में क्रिस गेल से कैच कराया. गेल ने शानदार डाइव लगाकर कैच लपका. अजिंक्य रहाणे ने पांच रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स ने दूसरा विकेट 35 रन पर गंवाया

लेटेस्ट अपडेट-1 राजस्थान पिछले मैच में अच्छी शुरुआत के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चार रन से लक्ष्य से दूर रह गई थी. कप्तान अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन के अलावा बेन स्टोक्स और जोस बटलर भी पिछले मैच में फॉर्म में लौट चुके हैं. बटलर ने दिल्ली के खिलाफ 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी. गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर तीन मैचों में सात विकेट ले चुके हैं, जबकि जयदेव उनादकट भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. राजस्थान के लिए उसका स्पिन विभाग चिंता पैदा कर रहा है. श्रेयस गोपाल और के गौतम टूर्नामेंट में अब तक असफल साबित हुए हैं. दोनों ने अब तक क्रमश: छह और पांच विकेट लिए हैं. राजस्थान अगर यह मैच हारा तो प्लेऑफ की उसकी उम्मीदें धूमिल हो जाएंगी

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर. अश्विन ने मुंबई इंडियंस के हाथों शुक्रवार को होलकर स्टेडियम में छह विकेट से आईपीएल मैच हारने के बाद कहा कि बल्लेबाजी के दौरान उनकी टीम अपनी पारी का ठीक तरह से अंत नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि पहली पारी में जब हमने बल्लेबाजी की, तब विकेट थोड़ा गीला और चिपचिपा था. हमारे मध्यक्रम के खिलाड़ियों ने आतिशी बल्लेबाजी नहीं की. लेकिन हमें उम्मीद है कि अगले मैचों में हमारा मध्यक्रम बढ़िया बल्लेबाजी करेगा. किंग्स इलेवन की टीम रविवार को जब इंदौर में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी तो उसकी निगाहें अपनी बल्लेबाजी को दुरुस्त कर अपना अभियान फिर से पटरी पर लाने पर लगी होंगी

लगातार दो शिकस्त झेलनी पड़ी हैं पंजाब को 

पंजाब को लगातार दो शिकस्त झेलनी पड़ी हैं जिससे वह आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार से अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है, जबकि पहले सत्र की विजेता राजस्थान रॉयल्स तीन जीत और पांच हार से निचले स्थान पर काबिज है. किंग्स इलेवन पंजाब की तरह राजस्थान रॉयल्स को भी लगातार दो हार झेलनी पड़ीं, लेकिन पंजाब की टीम अपनी प्रतिद्वंद्वी से काफी ऊपर काबिज है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में शामिल है.