view all

IPL 2018, Highlights, CSK v SRH 1st Qualifier at Mumbai : चेन्नई सुपर किंग्स की सनराइजर्स हैदराबाद पर दो विकेट से रोमांचक जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 139 रनों पर सीमित कर दिया. फिर सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन बना लिए

FP Staff

Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings (T20)

Sunrisers Hyderabad 139/7 (20.0)R/R: 6.95
Chennai Super Kings 140/8 (19.1)R/R: 7.30
23:08 (IST)

22:58 (IST)

चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को वानखेडे स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर में रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से मात देकर इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बना ली है. पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 139 रनों पर सीमित कर दिया. उसकी ओर से कार्लोस ब्रेथवेट ने 29 गेंद पर 43 रन बनाए. युसूफ पठान ने 24 रन बनाए. लेकिन चेन्‍नई  सुपर किंग्‍स ने 19.1 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन बना लिए. फाफ डू प्‍लेसी ने 42 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली. पांच चौके और चार छक्के लगाए उन्होंने पारी में.शार्दुल ठाकुर ने पांच गेंदों पर 15 रन बनाए और तीन चौके लगाए.

22:46 (IST)

भुवनेश्वर कुमार (19.1 ओवर) पर फाफ डू प्‍लेसी ने लांग ऑन पर छक्का लगाकर चेन्‍नई  सुपर किंग्‍स को दो विकेट से जीत दिलाई. फाफ डू प्‍लेसी ने दिखाया शानदार खेल. उन्होंने 42 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली. पांच चौके और चार छक्के लगाए उन्होंने पारी में. शार्दुल ठाकुर ने पांच गेंदों पर 15 रन बनाए और तीन चौके लगाए

22:41 (IST)

शार्दुल ठाकुर ने सिद्धार्थ कौल (18.6 ओवर) पर एक और चौका लगाया. अंतिम 6 गेंदों पर छह रन चाहिए

22:36 (IST)

शार्दुल ठाकुर ने सिद्धार्थ कौल (18,2 ओवर) पर एक और चौका लगाया

22:35 (IST)

सिद्धार्थ कौल आए हैं 19वें ओवर में. पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर कट कर चार रन बनाने में सफल रहे

22:34 (IST)

शार्दुल ठाकुर आए हैं हरभजन सिंह की जगह. फाफ डू प्‍लेसी स्ट्राइक पर थे. कार्लोस ब्रेथवेट (17.6 ओवर) पर फिर चौका लगाया

22:32 (IST)

पांचवीं गेंद पर हरभजन सिंह रन आउट हो गए. वह नौ गेंदों पर केवल दो रन बना सके

22:30 (IST)

कार्लोस ब्रेथवेट (17.4 ओवर) पर चौका लगाकर मैच का रुख बदल दिया

22:29 (IST)

कार्लोस ब्रेथवेट डाल रहे हैं 18वां ओवर. दूसरी गेंद पर फाफ डू प्‍लेसी ने चौका लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की. अगली गेंद पर छक्का लगाया. 50 रन भी पूरे किए

22:27 (IST)

सिद्धार्थ कौल ने 17वें ओवर में दिए केवल चार रन. 18 गेंदों पर 43 रन बनाने हैं

22:24 (IST)

सिद्धार्थ कौल डाल रहे हैं 17वां ओवर. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पर दबाव बढ़ता जा रहा है, लेकिन फाफ डू प्‍लेसी सेट बल्लेबाज हैं. टीम को उनसे उम्मीद है

22:22 (IST)

राशिद खान ने 16वें ओवर में केवल एक रन दिया. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 14 गेंदों पर 47 रन चाहिए

22:19 (IST)

राशिद खान ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर नए फाफ डू प्‍लेसी को पगबाधा आउट कर दिया. लेकिन रिव्यू लेने पर वह बच गए. बड़ा झटका लगने से बचा

22:16 (IST)

संदीप शर्मा (14.6 ओवर) ने दीपक चाहर को कार्लोस ब्रेथवेट के हाथों लपकवा दिया. दीपक चाहर ने छह गेंदों पर 10 रन बनाए. इस विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बारगी फिर मैच में वापसी कर ली है

22:12 (IST)

फाफ डू प्‍लेसी ने संदीप शर्मा (14.4 ओवर) पर शानदार चौका लगाया

22:11 (IST)

दीपक चाहर ने संदीप शर्मा (14.1 ओवर) पर छ्क्का लगाया

22:09 (IST)

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की सांसें चल रही हैं. उसे 36 गेंदों पर 60 रन बनाने हैं जीतने के लिए. मुकाबला किस ओर झुकेगा ये अगले दो ओवरों में तय हो जाएगा

22:08 (IST)

दीपक चाहर आए हैं रवींद्र जडेजा की जगह. शाकिब अल हसन डाल रहे हैं 14वां ओवर. फाफ डू प्‍लेसी ने पांचवीं गेंद पर चौका और अंतिम गेंद पर लांग ऑन पर छक्के के लिए पहुंचा दी. 14रन बनाए इस ओवर में

22:01 (IST)

संदीप शर्मा की नक्कल बॉल पर रवींद्र जडेजा ने उन्हीं को कैच थमा दिया. रवींद्र जडेजा ने केवल तीन रन बनाए. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने छठा विकेट 62 रन पर खो दिया

21:56 (IST)

खान की बाहर जाती गेंद को पंच करने के चक्कर में ड्वेन ब्रावो शिखर धवन को कैच दे बैठे. ड्वेन ब्रावो ने 11गेंदों पर सात रन बनाए. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने पांचवं विकेट 57 रन पर खो दिया. रवींद्र जडेजा आए हैं बल्लेबाजी के लिए

21:49 (IST)

राशिद खान को फिर लाया गया है दसवें ओवर में. केवल दो रन दिए उन्होंने इस ओवर में. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का स्कोर हुआ है चार विकेट पर 50 रन

21:41 (IST)

फाफ डू प्‍लेसी ने कार्लोस ब्रेथवेट (8.4 ओवर) पर जोरदार छक्का लगाया. इसी तरह के शॉटस खेलने की जरूरत

21:39 (IST)

ड्वेन ब्रावो आए हैं एमएस धोनी की जगह. कार्लोस ब्रेथवेट कर रहे हैं नौवां ओवर

21:37 (IST)

राशिद खान ने एमएस धोनी को बोल्ड कर दिया. 18 गेंदों पर नौ रन बनाए कप्तान ने. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने चौथा विकेट 39 रन पर खो दिया. मुश्किल में है टीम

21:35 (IST)

राशिद खान आए हैं आठवें ओवर में. राशिद-शाकिब की जोड़ी मध्य में बल्लेबाजों के लिए रनों को तरसा देती है. यह सभी साथ में लगातर अंतराल पर विकेट भी निकालते रहते हैं. अंत में भुवनेश्वर अपनी विशेषता दिखाते हुए रनों पर अंकुश लगाते हैं.

21:29 (IST)

एमएस धोनी ने सिद्धार्थ कौल (5.4 ओवर) पर चौका लगाया

21:25 (IST)

एमएस धोनी और फाफ डू प्‍लेसी को इस समय साझेदारी की जरूरत है

21:17 (IST)

 सिद्धार्थ कौल ने अगली ही गेंद पर अंबाती रायुडू को बोल्ड मार दिया. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की सनसनीखेज शुरुआत. कप्तान एमएस धोनी आए हैं टीम को सहारा देने के लिए

21:15 (IST)

सिद्धार्थ कौल ने सुरेश रैना को बोल्ड कर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का दूसरा विकेट निकाला. सुरेश रैना ने 12 गेंदों पर 22 रन बनाए. दूसरा विकेट 24 रन पर गिरा

लेटेस्ट अपडेट-8 चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को वानखेडे स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर में रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से मात देकर इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बना ली है. पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 139 रनों पर सीमित कर दिया. उसकी ओर से कार्लोस ब्रेथवेट ने 29 गेंद पर 43 रन बनाए. युसूफ पठान ने 24 रन बनाए. लेकिन चेन्‍नई       सुपर किंग्‍स ने 19.1 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन बना लिए. फाफ डू प्‍लेसी ने 42 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली. पांच चौके और चार छक्के लगाए उन्होंने पारी में. शार्दुल ठाकुर ने पांच गेंदों पर 15 रन बनाए और तीन चौके लगाए.

लेटेस्ट अपडेट-7 भुवनेश्वर कुमार (19.1 ओवर) पर फाफ डू प्‍लेसी ने लांग ऑन पर छक्का लगाकर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को दो विकेट से जीत दिलाई. फाफ डू प्‍लेसी ने दिखाया शानदार खेल. उन्होंने 42 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली. पांच चौके और चार छक्के लगाए उन्होंने पारी में. शार्दुल ठाकुर ने पांच गेंदों पर 15 रन बनाए और तीन चौके लगाए.


लेटेस्ट अपडेट-6 राशिद खान आए हैं आठवें ओवर में. राशिद-शाकिब की जोड़ी मध्य में बल्लेबाजों के लिए रनों को तरसा देती है. यह सभी साथ में लगातर अंतराल पर विकेट भी निकालते रहते हैं. अंत में भुवनेश्वर अपनी विशेषता दिखाते हुए रनों पर अंकुश लगाते हैं. राशिद खान ने एमएस धोनी को बोल्ड कर दिया. 18 गेंदों पर नौ रन बनाए कप्तान ने. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने चौथा विकेट 39 रन पर खो दिया. मुश्किल में है टीम.

लेटेस्ट अपडेट-5 चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के पहले क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 139 रनों पर सीमित कर दिया. कार्लोस ब्रेथवेट ने 29 गेंद पर 43 रन बनाए. युसूफ पठान ने 24 रन बनाए.

लेटेस्ट अपडेट-4 भुवनेश्वर कुमार अंतिम गेंद पर रन आउट हो गए. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाए. कार्लोस ब्रेथवेट ने 29 गेंद पर 43 रन बनाए. भुवनेश्वर कुमार ने सात रन का योगदान दिया. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को फाइनल में जगह बनाने के लिए चाहिए 140 रन

लेटेस्ट अपडेट-3 ड्वेन ब्रावो आए हैं सातवें ओवर में. अभी तक सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया है. देखते हैं इनके साथ क्या होता है. ड्वेन ब्रावो ने शाकिब अल हसन को धोनी के हाथों लपकवा दिया. शाकिब अल हसन 12 रन बनाकर लौट गए. सनराइजर्स हैदराबाद ने चौथा विकेट भी खो दिया है. गहरे संकट में है टीम. युसूफ पठान आए हैं शाकिब अल हसन के स्थान पर. सनराइजर्स हैदराबाद ने चौथा विकेट 51 रन पर गंवाया. हालत नाजुक है इस समय उसकी. रवींद्र जडेजा कर रहे हैं आठवां ओवर

लेटेस्ट अपडेट-2 शाकिब अल हसन आए हैं  केन विलियमसन की जगह. मनीष पांडे पहले से क्रीज पर हैं.  सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शीर्ष क्रम ने ही अभी तक रन बनाए हैं. लेकिन आज तीन टाप बल्लेबाज लौट गए हैं. अब मध्यक्रम की जिम्मदारी है कि वह रन बनाए

लेटेस्ट अपडेट-1 शिखर धवन और श्रीवत्स गोस्वामी करने आए थे सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पारी की शुरुआत. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्तान एमएस धोनी ने गेंद सौंपी है दीपक चाहर को. लेकिन उन्होंने पहली ही गेंद पर  शिखर धवन को बोल्ड कर दिया. ना तो शिखर धवन का और ना टीम का खाता खुला था. गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप में चली गई

लंबे इंतजार के बाद आखिकार आईपीएल अपने नॉकआउट दौर में पहुंच ही गया, जहां टीम की एक चूक उसे खिताब से करीब पहुंचने के बाद उसे काफी दूर कर सकती है. प्‍लेऑफ में पहुंची चारों टीमों के पास अब एक छोटी सी गलती करने का भी कोई मौका नहीं होगा, क्‍योंकि अब होने वाली टक्‍कर आर या पार की होगी. हालांकि क्‍वालीफायर एक में हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा, लेकिन एलिमिनेटर राउंड में उतरने वाली तीसरे और चौथे नंबर की टीम के लिए एक हार का मतलब टूर्नामेंट से बाहर हो जाना है. मुंबई के वानखेडे स्‍टेडियम पर मंगलवार को आईपीएल का पहला क्‍वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें लीग मैच की शीर्ष दो टीमें यानी सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आमने सामने होंगी.

जहां सनराइजर्स हैदराबाद की बॉलिंग लाइन अप काफी मजबूत है तो वहीं चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की बैटिंग लाइन अप. ऐसे में मंगलवार को होने वाले अहम मुकाबले में यह देखना काफी रोमांचकारी होगा कि वानखेडे में क्‍या युवा गेंदबाज दुनिया के दिग्‍गज बल्‍लेबाजों को बांध पाएंगे या नहीं. दोनों टीमों के लीग चरण में 18 अंक रहे, लेकिन रनरेट के आधार पर हैदराबाद शीर्ष पर रही. वानखेडे स्टेडियम पर यह मुकाबला जीतने वाली टीम सीधे 27 मई को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी. फाइनल भी इसी मैदान पर होना है. हारने वाली टीम को कोलकाता में 25 मई को दूसरा क्वालीफायर खेलना होगा.