view all

India vs Australia : मार्श ने कहा, सबकी नजरें विराट कोहली पर, लेकिन हमारी योजना सभी बल्लेबाजों को घेरने की

मिचेल मार्श ने कहा कि अगर लोगों को लगता है कि हमने बाकी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना नहीं बनाई तो ऐसा सोचना बेवकूफी है

FP Staff

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में छह दिसंबर से होना है. इस सीरीज में एक बार फिर सबकी नजरें विराट कोहली पर होंगी. पिछले दौरे पर चार टेस्ट शतक ठोकने वाले विराट कोहली इस समय नंबर एक बल्लेबाज हैं. जाहिर है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उनका सामना किस तरह करते हैं ये देखना दिलचस्प रहेगा. जाहिर है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली चर्चा का केंद्र है. लेकिन कंगारू ऑलराउंडर मिचेल मार्श के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सभी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ तफसील से रणनीति बनाई है.

मिचेल मार्श ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने रणनीति बना ली है और इस पर अमल करने पर ही पूरा फोकस रहेगा. उन्होंने कहा, ‘ हम सभी को पता है कि विराट महान खिलाड़ी हैं. हमने उनके लिए भी रणनीति बनाई है और उम्मीद है कि उस पर अमल कर सकेंगे. लेकिन अगर लोगों को लगता है कि हमने बाकी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना नहीं बनाई तो ऐसा सोचना बेवकूफी है.’


ये भी पढ़ें : India vs Australia : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की बादशाहत दांव पर

मिचेल मार्श ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम में अनुभव की कमी और नए चेहरों को देखकर इसे सीरीज जीतने का सुनहरा मौका माना जा सकता है, लेकिन मेजबान की कमजोरी नहीं. उन्होंने कहा, ‘ इस बारे में काफी बात हो रही है, लेकिन हम एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में मिलकर चुनौती का सामना करेंगे. हम कोई दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं.’

ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान से भारतीय स्पिन चुनौती के बारे में भी पूछा गया. उन्होंने कहा, ‘ हमें पता है कि आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव शानदार स्पिनर हैं, लेकिन इतिहास गवाह रहा है कि भारतीय स्पिनर यहां उतने कामयाब नहीं रहे जितने भारत में. लेकिन वे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और हम उनका सामना करने के लिए तैयार है. यह रोचक मुकाबला होगा.’

ये भी पढ़ें : India in Australia: पार्टनरशिप ही होंगी टीम इंडिया की जीत का मंत्र- रहाणे

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में खेली 16 टेस्ट पारियों में कुल 992 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से कुल पांच शतक और दो अर्धशतक निकले हैं. ऑस्ट्रेलिया में उनका औसत 62 है, जो कि किसी भी देश में उनका बेस्ट औसत है. ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 4 भारतीय बल्लेबाजों का औसत 50 से ज्यादा है. जिसमें विराट के अलावा सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और मोहिंदर अमरनाथ शामिल हैं. आपको बता दें विराट कोहली का औसत इन सभी दिग्गजों से ज्यादा है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)