ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीतन को बेताब टीम इंडिया को इस बार का पूरा पूरा अहसास है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी के बावजूद यह टीम अपने घर पर कितनी शक्तिशाली है. इन दोनों बल्लेबाजों को बॉल टेंपरिंग के तलते 12-12 महीने के लिए निलंबित किया गया है.
सीरीज शुरू होने से दो दिन पहले भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया को प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के लिये उनकी टीम को लंबी पार्टनरशिप्स करनी होंगी.
रहाणे ने मेलबर्न में 2014 . 15 में विराट कोहली के साथ 262 रन की साझेदारी का उदाहरण देते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया का फोकस सिर्फ भारत के स्टार बल्लेबाज पर रहने से दूसरे बल्लेबाजों को एक छोर से अपना काम करने में मदद मिल जाती है. उन्होंने कहा, ‘ हर बल्लेबाज का काम टीम के लिये योगदान देना है. हमें पिछली बार की तरह लंबी साझेदारियां बनानी होंगी. इससे ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने में मदद मिलेगी.’
उन्होंने कहा ,‘पिछली बार एमसीजी पर हमने साझेदारी का पूरा मजा लिया, मिचेल जॉनसन का फोकस विराट कोहली पर था और दूसरे छोर से मैं मजे से अपना स्वाभाविक खेल दिखा रहा था. दूसरे छोर पर विराट काफी आक्रामक थे, बल्ले से भी और मुंह से भी.
रहाणे ने कहा,‘ इससे मुझे खेल पर फोकस करने और अपना स्वाभाविक खेल दिखाने में मदद मिली. मैं विराट से बिल्कुल विपरीत खेलता हूं. आपको समझना होता है कि हर किसी की भूमिका अलग अलग है. यह टीम का खेल है और विराट भी यह समझता है.’
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को कमजोर माना जा रहा है लेकिन रहाणे ने कहा कि अपने मैदान पर आस्ट्रेलिया का दावा पुख्ता होगा.
उन्होंने कहा ,‘ अपनी सरजमीं पर हर टीम अच्छा खेलती है और ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है. उन्हें स्मिथ और वॉर्नर की कमी खलेगी लेकिन वे कमजोर नहीं है. उनकी गेंदबाजी काफी दमदार है और टेस्ट क्रिकेट में यह बहुत जरूरी है. ’
(इनपुट भाषा)
पाकिस्तान के अखबारों का कहना है कि जब भारत पाकिस्तान को सीधे पर हमले की धमकी दे रहा है तो इसे बिल्कुल नजर अंदाज नहीं किया जाए, क्योंकि 'उन्मादी' भारतीय नेतृत्व ऐसी कोई भी कोशिश कर सकता है जिससे वह जनता की हमदर्दी हासिल कर सके
सीआरपीएफ ने पुलवामा हमले के बाद अब अपनी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपीएस) में सुधार करने का निर्णय किया
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
ISL 2018-19, FC Goa vs Kerala Blasters FC: गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा की
किसी बात को सलीके से कहने का ढंग कोई कृष्णा सोबती से सीख सकता था. नाराज होने पर या किसी बात के विरोध में उनके स्वर खासे तीखे भी हो जाते थे लेकिन उनके जैसे बेखौफ लेखक अब शायद ही होंगे