view all

भारत-साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट तीसरा दिन Highlights: तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण धुला, नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

दूसरे दिन पहली पारी में 209 रनों पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने हासिल की 142 रनों की लीड

FP Staff

South Africa vs India (Test)

South Africa 286/10 (73.1)R/R: 3.90
India 209/10 (73.4)R/R: 2.83
South Africa 130/10 (41.2)R/R: 3.14
India 135/10 (42.4)R/R: 3.16
19:11 (IST)

19:10 (IST)

केपटाउन से बुरी खबर है. तीसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया है. आद के दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. . हल्की हल्की बारिश अब भी रुक-रुक कर हो रही है.  साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में भारत से 142 रन आगे है.तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से धुल जाने के बावजूद अब भी इस मुकाबले में नतीजे की उम्मीद की जा सकती है.

18:51 (IST)

शुरुआती दो सत्रों का खेल धुल चुका है. बारिश अभी भी हो रही है. तीसरे सत्र में थोड़ी देर का खेल होने की उम्मीद अभी बाकी है

18:38 (IST)

इतने लंबे इंतजार के बाद खेल शुरू ना हो पाना निराशाजनक है. लेकिन कुदरत के आगे कोई क्या कर सकता है. इस पर किसी का कोई जोर नहीं है

18:25 (IST)

टी ब्रेक का जो निर्धारित समय है उसमें कुछ वक्त बाकी है, लेकिन बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. लगता है कि ये सेशन भी बारिश की भेंट चढ़ जाएगा

18:22 (IST)

टीम इंडिया स्टेडियम पहुंच चुकी है. कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ इनडोर नेट का लाभ उठा रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार, भरत अरुण और संजय बांगर वहां मौजूद हैं

18:06 (IST)

17:48 (IST)

ये तो नहीं मालूम कि बारिश कब रुकेगी और तीसरे दिन का खेल कब शुरू होगा. लेकिन इतना तय है कि अगर खेल शुरू हुआ तो स्थानीय समय के हिसाब से शाम 6.30 बजे तक और भारत के हिसाब से रात 10 बजे तक खेला जाएगा

17:16 (IST)

मौसम काफी आंख मिचौली खेल रहा है. हल्की बूंदाबांदी फिर शुरू हो गई है. मैदान के खेलने लायक बनाने का काम रोक दिया गया है. ये खबर निराशा तो है, लेकिन भविष्यवाणी है कि अगले एक घंटे में मौसम साफ हो जाएगा. यानी हमें आज तीन घंटे का खेल देखने को मिल सकता है

16:58 (IST)

बारिश फिर से रुकती नजर आ रही है. कवर्स हटाए जा चुके हैं. मैदान को तैयार करने का काम शुरू हो गया है

16:49 (IST)

16:46 (IST)

ओह... फिर बारिश

16:34 (IST)

कवर्स हटाने का काम शुरू हो गया है, अगर फिर से बारिश व्यवधान नहीं डालती है तो दूसरे सेशन में खेल शुरू होने की पूरी उम्मीद है

16:31 (IST)

क्रिकेट फैंस लिए अच्छी खबर, केपटाउन के ऊपर छायीं काली घटाएं छट गई हैं. आकाश साफ हो गया है. सुपर सॉपर्स अपना काम कर रहे हैं

16:19 (IST)

टीम इंडिया भी अपने होटल से निकल चुकी है और रास्ते में है

16:15 (IST)

16:14 (IST)

लंच ले लिया गया है. बारिश ने पहला सत्र का खेल धो दिया. अब बारिश धीमी पड़ती जा रही है. लेकिन स्टेडियम के पीछे पहाड़ बादलों से ढके नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर सुपर सॉपर ने अपना काम करना शुरू कर दिया है. तो क्या खेल की उम्मीद बंध रही है

15:53 (IST)

केपटाउन से टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टीम थोड़ी देर के लिए स्टेडियम आई थी और फिर होटल चली गई. वे वहीं पर स्टेडियम के लेटेस्ट अपडेट लेते रहेंगे. लगातार बारिश हो रही है. मैच के लिहाज से खराब खबर... 

15:28 (IST)

स्थानीय लोगों के लिए ये दुविधा की स्थिति है. क्या वे इस बात की प्रार्थना करें कि बारिश ना हो और वे भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच का लुत्फ ले सकें. या उम्मीद करें कि जोरदार बारिश हो और उनके यहां चल रही पानी की कमी दूर हो जाए. वाकई असमंजस तो होगा

15:21 (IST)

बारिश लगातार जारी है. केप टाउन में रहने वाले इस बारिश से काफी खुश हैं. याद रहे कि साउथ अफ्रीका का यह इलाका सूखे का सामना कर रहा है. भारतीय खिलाड़ियों को भी ये सलाह दी गई थी कि वे नहाने के लिए दो मिनट से ज्यादा का समय ना लें. ताकि पानी की बर्बादी रोकी जा सके. अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां स्थिति कितनी खराब थी. लेकिन केपटाउन वासियों का ये इंतजार पूरा हुआ

15:09 (IST)

15:06 (IST)

अब भी केपटाउन में बारिश हो रही है. लंच से पहले खेल शुरू होने के आसार नहीं

14:54 (IST)

14:52 (IST)

एक क्रिकेट वेबसाइट के अनुसार केपटाउन में हो रही बूंदाबादी तेज बारिश में बदलती जा रही है. ये दोनों टीमों और क्रिकेटप्रेमियों के लिए अच्छी खबर नहीं है

14:37 (IST)

अब कुछ चर्चा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल की. शनिवार छह जनवरी को महान ऑलराउंडर कपिल देव का 59वां जन्म दिन था और उसी दिन पांड्या ने बड़ी अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद साउथ अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को भी पवेलियन. पांड्या ने 95 गेंदों पर 93 रन की आकर्षक पारी खेली. उन्होंने दिखाया कि वह वास्तव में देश का दूसरा कपिल देव बनने की क्षमता रखते हैं. उम्मीद है कि उनके कल के खेल के बाद क्रिकेट जानकार भी पांड्या के बारे में यही राय बना रहे होंगे

14:21 (IST)

क्या बारिश के बाद खेल शुरू होगा तो कंडीशंस कुछ उसी तरह की हो जाएंगी जैसी कुछ समय पहले श्रीलंका और भारत के बीच कोलकाता टेस्ट में हो गई थीं. उस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजी भी कहर बरपाती नजर आई थी. पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज उनके सामने सरेंडर कर गए थे. हालांकि बाद में मेजबान टीम किसी तरह मैच बचाने में सफल रही थी. केपटाउन में तो गेंदबाजी भारत के पास है. क्या उन्हें मौसम का कोई फायदा मिलेगा, ये देखने की बात है?

14:06 (IST)

साउथ अफ्रीका में न्यूलैंड्स ऐसा मैदान है, जहां पानी निकालने की व्यवस्था सबसे अच्छी है. इसलिए बारिश रुकने के बाद यहां खेल जल्दी शुरू किया जा सकेगा

14:03 (IST)

न्यूलैंड्स में आज बारिश होने का अनुमान था और ये बिल्कुल समय पर आई. सुबह यह धीमी थी, लेकिन जैसै ही मैच शुरू होने का समय पास आया ये तेज हो गई. जो लोग भारत में संडे की दोपहर में मैच के लिए तैयार हो रहे हों, वे अपने कुछ काम निपटाकर आ सकते हैं 

13:58 (IST)

आज सुबह से हो रही बारिश ने इस मुकाबले को अब एक और आयाम दे दिया है. पहले साउथ अफ्रीका टीम इस मैच में ड्राइविंग सीट पर दिख रही थी लेकिन फिर पांड्या की 93 रन की पारी ने भारत को मुकाबले में वापस ला दिया. पांड्या ने मेजबान टीम की दूसरी पारी में दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करके इस मैच को रोमांचक बना दिया. अब बारिश से कई ओवर्स का खेल धुलने की आशंका है. देखना होगा कि जब खेल शुरू होगा तो फिर विकेट का रुख क्या रहता है और क्या भारतीय गेंदबाज विकेट से कोई अतिरिक्त मदद हासिल कर पाते हैं.

13:52 (IST)

जिस तरह से आज सुबह से बारिश हो रही है उसके हिसाब से और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर  सुनील गावस्कर के मुताबिक लंच के पहले तक खेल शुरू होने की उम्मीद नहीं है. यानी आज के दिन के खेल का पहला सेशन तो  बारिश के चलते धुलना तय है.

आॅलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने चयन को सही साबित करते हुए केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन बड़ी अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेजा और भारत की पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में वापसी की उम्मीदों को बरकरार रखा.

भारत के मुख्य बल्लेबाजों का फीका प्रदर्शन जारी रहा लेकिन अगर टीम 200 रन के पार पहुंच पाई तो उसका पूरा श्रेय पांड्या को जाता है जिन्होंने 95 गेंदों पर 93 रन की आकर्षक पारी खेली और इस बीच भुवनेश्वर कुमार (86 गेंदों पर 25 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 99 रन जोड़े. इससे एक समय सात विकेट पर 92 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रही भारतीय टीम 209 रन तक पहुंचने में सफल रही.


पहले दिन की सारी हाईलाइट्स यहां पढ़े- भारत-साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट पहला दिन, Highlights : भारत ने 28 रन पर गंवाए तीन विकेट

भारत-साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट दूसरा दिन Highlights : साउथ अफ्रीका ने बनाए दो विकेट पर 65 रन, 142 की हुई लीड

अपनी पहली पारी में 286 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह से 77 रन की बढ़त बनाई. उसने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 65 रन बनाए हैं. इस तरह से उसकी कुल बढ़त 142 रन की हो गई है. भारत की तरफ से दोनों विकेट पांड्या ने लिए.

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में सहज शुरूआत की. एडेन मार्करम (34) ने रन बनाने का बीड़ा उठाया जबकि पहली पारी में तीसरी गेंद पर आउट होने वाले डीन एल्गर (25) ने विकेट बचाये रखने को तरजीह दी. इन दोनों ने लगभग एक घंटे तक भारत को सफलता से वंचित रखा. आखिर में पंड्या ही भारत के बचाव में आगे आए जिन्होंने 11वें ओवर में दूसरे बदलाव के रूप में गेंद संभाली और अपने तीसरे ओवर में टीम को सफलता दिलाई.

(इनपुट-भाषा)