live
S M L

भारत-साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट दूसरा दिन Highlights : साउथ अफ्रीका ने बनाए दो विकेट पर 65 रन, 142 की हुई लीड

पहले दिन 286 रनों पर ऑलआउट हुई थी साउथ अफ्रीकी टीम, हार्दिक और भुवनेश्वर ने टीम इंडिया को 200 रन के पार पहुंचाया

| January 06, 2018, 09:45 PM IST

FP Staff

0
135 / 10 Overs42.4 R/R3.16 Fours17 Sixes0 Extras1

Match Status: Match Ended

Match Result: South Africa beat India by 72 runs

Batsman Status R B 4s 6s
Bhuvneshwar Kumar 13 41 1 0

हाइलाइट

Jan 6, 2018

  • 21:46(IST)
  • 21:39(IST)
  • 21:38(IST)

    दूसरे दिन का खेल खत्म. साउथ अफ्रीका ने दो विकेट खोकर 65 रन बनाए. उसकी बढ़त 142 रन की हो गई है. हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लेकर भारत को कुछ राहत दी. खेल खत्म होने के समय कैगिसो रबाडा दो और हाशिम अमला चार रन बनाकर खेल रहे थे. तीसरे दिन का पहला सेशन तय करेगा कि मैच का परिणाम कब निकलेगा. पिच को देखते हुए ये तो तय है कि परिणाम आएगा. अब तक के खेल के अनुसार साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है

  • 21:22(IST)

    डीन एल्गर ने 54 गेंदों पर 25 रन बनाए. उन्होंने चार चौके भी लगाए. डीन एल्गर का विकेट 16.4 ओवर में 59 रन पर गिरा. साउथ अफ्रीका की बढ़त 136 रन की हो गई है. नए बल्लेबाज हाशिम अमला हैं

  • 21:20(IST)

    हार्दिक पांड्या भारत के लिए राहत लेकर आए हैं. उन्होंने डीन एल्गर को विकेट के पीछे साहा से लपकवा कर साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका दिया. 

  • 21:15(IST)

    एडेन मार्कराम की जगह नाइटवाचमैन कैगिसो रबाडा आए हैं. साउथ अफ्रीका इस मुकाम पर चाहेगा कि अब उसे कोई झटका न लगे

  • 21:13(IST)

    साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा. एडेन मार्कराम को हार्दिक पांड्या ने भुवनेश्वर के हाथों लपकवा दिया. एडेन मार्कराम ने 43 गेंदों पर 34 रन बनाए. इसके साथ ही 15 ओवर का खेल पूरा हुआ. साउथ अफ्रीका का स्कोर - 52-1 (एडेन मार्कराम 34, डीन एल्गर 18)

  • 21:05(IST)

    भारत को अपने किसी गेंदबाज से स्पेशल स्पैल की जरूरत है जो उसे मैच में वापस ला सके. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में जिस तरह की शुरुआत की है उससे भारत के अवसर खत्म होते जा रहे हैं. केवल एक बार यहां 1992 में उसकी टेस्ट में वापसी के बाद मेहमान टीम 50 रन से ज्यादा से पिछड़ने के बाद जीतने में सफल रही है. तब ऑस्ट्रेलिया ने पोर्ट एलिजाबेथ में साउथ अफ्रीका को 1997 में हराया था. 

  • 20:51(IST)

    दूसरे छोर से मोहम्मद शमी के साथ हार्दिक पांड्या को लाया गया है

  • 20:49(IST)

    एडेन मार्कराम और डीन एल्गर सेटल होते जा रहे हैं. भुवनेश्वर एक बार भी एडेन मार्कराम को परेशान नहीं कर सके. एडेन जहां तेजी से रन बना रहे हैं, एडेन उनके सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं

  • 20:45(IST)

    10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर - 27-0 (एडेन मार्कराम 23, डीन एल्गर 04)

  • 20:42(IST)

    मोहम्मद शमी को पहले बदलाव के तौर पर गेंदबाजी के लिए लाया गया 

  • 20:38(IST)

    फिलहाल पिच से बल्लेबाजों को कोई दिक्कत पेश नहीं आ रही है. अगर साउथ अफ्रीका कोई विकेट नहीं गंवाता है तो भारत के लिए दिक्कत हो जाएगी. साउथ अफ्रीका बल्लेबाजों के लिए मददगार हालात का फायदा उठाना चाहेगा

  • 20:34(IST)

    टीम इंडिया को इंतजार रहेगा साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में पहली सफलता का. दूसरे दिन के बचे हुए खेल में भारत एक-दो विकेट चटकाना जरूर चाहेगा. अगर मेजबान टीम बिना विकेट आज का दिन निकालने में सफल रही तो तीसरे दिन के खेल में उसका मनोबल काफी बढ़ा हुआ होगा. देखते हैं आज के खेल में क्या बचा है

  • 20:25(IST)
  • 20:24(IST)

    05 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर - 13-0 (डीन एल्गर 03, एडेन मार्कराम 10 )

  • 20:22(IST)

    चौथी पारी में भारत के लिए कितना स्कोर पर्याप्त होगा. साउथ अफ्रीका कम से कम 300 रन बनाना चाहेगी. 77 रन की बढ़त उसके पास है. इसका मतलब है कि उसे 230 रन और बनाने हैं. वहीं भारत नहीं चाहेगा कि उसे 250 से ज्यादा का लक्ष्य मिले. हालांकि यह भी भारत के लिए मुश्किल होगा

  • 20:17(IST)
  • 20:11(IST)

    दूसरे छोर से भुवनेश्वर कुमार का साथ जसप्रीत बुमराह दे रहे हैं

  • 20:09(IST)

    भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं पहला ओवर, साउथ अफ्रीका की पहली पारी ध्वस्त करने में निभाई थी अहम भूमिका. चार विकेट चटकाए थे. एक बार फिर भारत को गेंहबाजी में उनसे उम्मीद होगी

  • 20:07(IST)

    साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी शुरू. ओपनर डीन एल्गर और एडेन मार्कराम क्रीज पर

  • 20:02(IST)
  • 20:01(IST)

    भारतीय पारी 209 रन पर सिमटी. जसप्रीत बुमराह को आउट कर कैगिसो रबाडा ने भारत को ऑल आउट किया. जसप्रीत बुमराह ने 13 गेंदों पर दो रन बनाए. मोहम्मद शमी  चार रन बनाकर नाबाद रहे. शमी ने 15 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया

  • 19:48(IST)

    हार्दिक पांड्या की जगह भारत के अंतिम बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह क्रीज पर. साउथ अफ्रीका मेहमान को समेटने से एक विकेट दूर है 

  • 19:44(IST)

    भुवनेश्वर कुमार के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका ने ज्यादा समय गंवाए बिना खतरा बनते जा रहे हार्दिक पांड्या को चलता कर दिया. हार्दिक पांड्या ने 95 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली. उन्होंने 14 चौके और एक छक्का भी लगाया. उनके आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी में अब कोई मेजबान गेंदबाजों के सामने टिकने वाला नहीं बचा है. देखते हैं उसकी चुनौती कितनी देर खिंचती है

  • 19:38(IST)

    शानदार खेल दिखा रहे हार्दिक पांड्या भी पवेलियन लौटे. भारत ने 199 रन पर नौवां विकेट खोया. हार्दिक पांड्या सात रन से अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाने से चूक गए

  • 19:29(IST)

    भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या के बीच आठवें विकेट पर शतकीय साझेदारी केवल एक रन से चूक गई. भुवनेश्वर कुमार की जगह नए बल्लेबाज मोहम्मद शमी आए हैं

  • 19:26(IST)

    भारत को आठवां झटका, भुवनेश्वर कुमार पवेलियन लौटे. उन्होंने 86 गेंदों पर 25 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल हैं. वह 191 रन के स्कोर पर आउट हुए. मेहमान टीम 95 रन से पिछड़ी हुई थी

  • 19:18(IST)

    पांड्या ने तो आज के दिन अपनी पारी से सबको प्रभावित किया ही है लेकिन दूसरे छोर पर भुवनेश्वर कुमार ने भी उनका बेहतरीन साथ दिया है. शुरूआत में तो उन्होंने बेहद संभल कर खेला लेकिन उसके बाद मौका मिलने पर कुछ बेहतरीन शॉट्स भी लगाए हैं. इस मैच में शानदार गेंदबाजी के बाद भुवनेश्वर की यह अच्ची बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए बेहद अच्छी खबर है. 80 गेदों पर अपनी 25 रन की पीरी में भुवनेश्वर चार चौके जड़ चुके हैं.

  • 19:13(IST)

    चाय के बाद मोर्ने मोर्केल के ओवर को पांड्या बेहद समझदारी के साथ खेला. ओवर मेडन रहा . पांड्या के लिए फील्ड को काफी खोल दिया गया है. किसी जल्दबाजी में नहीं दिख रहे हैं पांड्या. चायकाल के पहले के पाच ओवरों में उन्होंने काफी तेजी से रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के लिए एक बुरी खबर है. तेज गेंदबाज डेल स्टेन के बाएं पांव की एढ़ी में कुछ परेशानी हुई थी जिसके चलते वह चाय से पहले अपना ओवर पूरा नहीं कर पाए थे. अब खबर यह है कि उनकी चोट का स्कैन के जरिए मुआयना किया जाएगा.  जाहिर है अब आज के दिन के खेल में उनका गेंदबाजी करना मुश्किल है.

भारत-साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट दूसरा दिन Highlights : साउथ अफ्रीका ने बनाए दो विकेट पर 65 रन, 142 की हुई लीड

दूसरे दिन का खेल खत्म. साउथ अफ्रीका ने दो विकेट खोकर 65 रन बनाए. उसकी बढ़त 142 रन की हो गई है. हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लेकर भारत को कुछ राहत दी. खेल खत्म होने के समय कैगिसो रबाडा दो और हाशिम अमला चार रन बनाकर खेल रहे थे. तीसरे दिन का पहला सेशन तय करेगा कि मैच का परिणाम कब निकलेगा. पिच को देखते हुए ये तो तय है कि परिणाम आएगा. अब तक के खेल के अनुसार साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है

साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा. एडेन मार्कराम को हार्दिक पांड्या ने भुवनेश्वर के हाथों लपकवा दिया. एडेन मार्कराम ने 43 गेंदों पर 34 रन बनाए. इसके साथ ही 15 ओवर का खेल पूरा हुआ. साउथ अफ्रीका का स्कोर - 52-1 (एडेन मार्कराम 34, डीन एल्गर 18)

भारत को अपने किसी गेंदबाज से स्पेशल स्पैल की जरूरत है जो उसे मैच में वापस ला सके. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में जिस तरह की शुरुआत की है उससे भारत के अवसर खत्म होते जा रहे हैं. केवल एक बार यहां 1992 में उसकी टेस्ट में वापसी के बाद मेहमान टीम 50 रन से ज्यादा से पिछड़ने के बाद जीतने में सफल रही है. लेकिन यह  हुआ था. तब ऑस्ट्रेलिया ने पोर्ट एलिजाबेथ में साउथ अफ्रीका को 1997 में हराया था.

टीम इंडिया को इंतजार रहेगा साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में पहली सफलता का. दूसरे दिन के बचे हुए खेल में भारत एक-दो विकेट चटकाना जरूर चाहेगा. अगर मेजबान टीम बिना विकेट आज का दिन निकालने में सफल रही तो तीसरे दिन के खेल में उसका मनोबल काफी बढ़ा हुआ होगा. देखते हैं आज के खेल में क्या बचा है

चौथी पारी में भारत के लिए कितना स्कोर पर्याप्त होगा. साउथ अफ्रीका कम से कम 300 रन बनाना चाहेगी. 77 रन की बढ़त उसके पास है. इसका मतलब है कि उसे 230 रन और बनाने हैं. वहीं भारत नहीं चाहेगा कि उसे 250 से ज्यादा का लक्ष्य मिले. हालांकि यह भी भारत के लिए मुश्किल होगा

भारतीय पारी 209 रन पर सिमटी. जसप्रीत बुमराह को आउट कर कैगिसो रबाडा ने भारत को ऑल आउट किया. जसप्रीत बुमराह ने 13 गेंदों पर दो रन बनाए. मोहम्मद शमी  चार रन बनाकर नाबाद रहे. शमी ने 15 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया

भुवनेश्वर कुमार के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका ने ज्यादा समय गंवाए बिना खतरा बनते जा रहे हार्दिक पांड्या को चलता कर दिया. हार्दिक पांड्या ने 95 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली. उन्होंने 14 चौके और एक छक्का भी लगाया. उनके आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी में अब कोई मेजबान गेंदबाजों के सामने टिकने वाला नहीं बचा है. देखते हैं उसकी चुनौती कितनी देर खिंचती है

भारत को आठवां झटका, भुवनेश्वर कुमार पवेलियन लौटे. उन्होंने 86 गेंदों पर 25 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल हैं. वह 191 रन के स्कोर पर आउट हुए. मेहमान टीम 95 रन से पिछड़ी हुई थी

टी ब्रेक तक भारत ने सात विकेट पर 185 रन बनाए. हार्दिक पांड्या 81, भुवनेश्वर कुमार 24 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. दोनों के बीच 93 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हो चुकी है. इस जोड़ी ने भारतीट पारी में जान फूंक दी, वरना भारत एक समय 100-125 रन के आस पास सिमटता दिख रहा था. भारत ने सातवां विकेट 92 रन पर खो दिया था. भारत इस वक्त साउथ अफ्रीका से 101 रन पीछे है

भुवनेश्वर कुमार भी 34 गेंदों के बाद अपना खाता खोलने में सफल रहे. वह हार्दिक पांड्या के बढ़िया पार्टनर साबित हो रहे हैं. जो काम टॉप और मिडिल ऑर्डर नहीं कर सका वो काम टेलेंडर्स कर रहे हैं. तारीफ करनी होगी हार्दिक पांड्या की पारी की. उनकी वजह से टीम इंडिया 150 रन का स्कोर पार करने में सफल रही

हार्दिक पांड्या ने हाफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने इसके लिए 47 गेंदें खेलीं और दस चौके लगाए. हार्दिक पांड्या के टेस्ट करियर का यह दूसरा अर्धशतक है. वह एक शतक भी लगा चुके हैं. पांड्या ढहती भारतीय पारी को काम बखूबी कर रहे हैं

कैगिसो रबाडा को गेंदबाजी करते देखना एक अलग अनुभव है. वह लगातार 145 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डाल रहे हैं. उन्हें विकेट भले ही एक मिला हो, लेकिन वह मारक साबित हो रहे हैं. युवा रबाडा साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी का भविष्य हैं

ताबड़तोड़ पारी खेल कर हार्दिक पांड्या भारतीय पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 46 ओवर के खेल तक हार्दिक पांड्या ने 29 गेंद पर 34 रन बना लिए थे. इस दौरान उन्होंने सात चौके भी लगाए हैं

दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम का दुर्ग चरमरा गया है. भारतीय टीम ने महज 92 रन पर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का विकेट भी गंवा दिया. साहा अपना खाता भी नहीं खोल सके थे. डेल स्टेन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया. उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार क्रीज पर आए हैं

चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद टीम अभी संभली भी नहीं थी कि उनके साथ काफी देर से खेल रहे आर अश्विन वर्नन फिलेंडर की गेंद पर क्विंटन डिकॉक को कैच दे बैठे. अश्विन ने 31 गेंदों पर 12 रन बनाएस जिसमें दो चौके शामिल हैं

चेतेश्वर पुजारा को गेंद को परख कर छोड़ने के मामले में माहिर माना जाता है. वह अभी तक ठोस बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन वह वर्नन फिलेंडर पर तीसरी स्लिप में फाफ ड्यू प्लेसी को कैच थमा बैठे. भारत गहरे संकट में.  पुजारा ने 92 गेंदों पर 26 रन बनाए. उनकी पारी में पांच चौके शामिल हैं. हार्दिक पांड्या उनकी जगह आए हैं. पुजारा के आउट होने के समय भारत 210 रन पीछे था

दूसरे सत्र का पहला ओवर खेलने के लिए चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर थे. लेकिन वर्नन फिलेंडर की पहली गेंद पर वह स्लिप में कप्तान फाफ ड्यू प्लेसी को कैच थमा बैठे. भारत का पांचवां विकेट गिरा, मेहमान टीम के लिए बड़ा झटका. भारत ने 76 रन पर पांचवां विकेट गंवाया

दुसरे दिन का पहला सत्र अनुशासन, धैर्य और तेजी के नाम रहा. दोनों टीमों ने अपना-अपना पलड़ा भारी रखने की कोशिश की. भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 48 रन जोड़े. जो एक विकेट खोया वो रोहित शर्मा का था. साउथ अफ्रीका भी भारत को ज्यादा मोहलत नहीं दे रहा है. उसकी गेंदबाजी सटीक और तेज नजर आ रही है. यानी लंच के बाद भी काफी रोमांच देखने को मिलेगा.

भारत ने दूसरे दिन लंच तक चार विकेट पर 76 रन बनाए हैं. भारतीय टीम अभी भी 210 रन पीछे है. चेतेश्वर पुजारा और आर अश्विन के बाद उसके पास साहा के रूप में एक और स्थापित बल्लेबाज हैं. उसके बाद हार्दिक पांड्या से ही थोड़ी बहुत उम्मीद की जा सकती है. यानी भारत की राह आसान नहीं है. भारत का स्कोर - 76-4, 36 ओवर (चेतेश्वर पुजारा 26. आर अश्विन 12)

जिस तरह कल पहले दिन 12 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद मेजबान टीम के लिए एबी डिविलियर्स ने 65 और फाफ ड्यू प्लेसी ने 62 रन बनाए. और दोनों बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के लिए चौथे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की. इसी तरह की बल्लेबाजी की जरूरत भारत को भी है.  रोहित शर्मा तो चलते बने, लेकिन चेतेश्वर पुजारा जमे हुए हैं. उन्हें बाकी बल्लेबाजों के सहयोग की जरूरत होगी

दक्षिण अफ्रीका को कैगिसो रबाडा को आक्रमण पर लाने का फायदा मिला. कैगिसो रबाडा ने अपने तीसरे ओवर के दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा एलबीडब्ल्यू शिकार बनाया. भारत ने इस फैसले के खिलाफ रेफरल लिया, लेकिन वो काम ना आया. गेंद स्टंप पर थी. रोहित शर्मा ने 59 गेंदों पर 11 रन बनाए. उन्होंने एक चौका लगाया. रोहित शर्मा के आउट होने के समय भारत का स्कोर 57 रन था. उनकी जगह आर अश्विन बल्लेबाजी के लिए आए हैं

न्यूलैंड्स में शनिवार.... पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हुए एक घंटा हो चुका है. ग्राउंड पूरा हुआ नजर आ रहा है. सुबह इस ओर आने वाली सड़कों पर क्रिकेटप्रेमियों का हुजूम नजर आ रहा था. कल पहले दिन 14900 दर्शक यहां आए थे, आज ये संख्या उससे ज्यादा होगी. उम्मीद है कि दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम उनकी अपेक्षाओं पर खरी उतरने का प्रयास करेगी

मोर्ने मोर्कल दूसरे दिन अपना पहला ओवर करने आए हैं. कप्तान फाफ ड्यू प्लेसी ने डेल स्टेन और वर्नन फिलेंडर को सफलता न मिलके देखकर बदलाव का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका चार गेंदबाजों के साथ खेल रहा है

रोहित शर्मा का पिछली सात टेस्ट पारियों का स्कोर नाबाद 68, 2, 82, नाबाद 51, नाबाद 102, 65, नाबाद 50

सिर्फ टेस्ट ही नहीं रोहित शर्मा सभी प्रारूप में पिछले सीजन में शानदार रहे हैं. इस मैच में उन पर काफी दारोमदार है

भारत दक्षिण अफ्रीका से 258 रन पीछे है और यह नहीं भूलना चाहिए कि उसने पांच गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है. अजिंक्य रहाणे टीम में नहीं हैं. अजिंक्य रहाणे ने भारत में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार खेल दिखाया था. लेकिन क्या वह साउथ अफ्रीका की चौकड़ी के खिलाफ वही खेल दिखा सकते थे, यह सवाल सबके जेहन में जरूर होगा. गनीमत है कि चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं. भारत यह सोचकर राहत की सांस ले सकता है. लेकिन ये भी ध्यान रखना चाहिए कि बिना सहयोग के वह भी कुछ नहीं कर सकते. कुकूबुरा बॉल अभी केवल 14 ओवर पुरानी है. भारत को पहला घंटे का खेल बिना विकेट खोए निकालना होगा, तभी वो मैच में बने रहने की बात सोच सकता है

आखिर क्यों इसे भारतीय टीम की परीक्षा माना जा रहा था ये केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को समझ में आ गया होगा. हालांकि भारत ने शुरुआत जोरदार की थी. उसने भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को पहले दिन ही 286 रनों पर पवेलियन भेज दिया. लेकिन भारत की शुरुआत भी हाहाकारी रही और तीन विकेट गंवाने से वह भी बैकफुट पर चला गया. भारत ने पहले दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 28 रनों के साथ किया.

पहले दिन की सारी हाईलाइट्स यहां पढ़े- भारत-साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट पहला दिन, Highlights : भारत ने 28 रन पर गंवाए तीन विकेट

भारत अभी भी दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के स्कोर 258 रन पीछे है. स्टंप तक चेतेश्वर पुजारा पांच रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा ने अभी तक खाता नहीं खोला है. दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्नन फिलेंडर, डेल स्टेन और मोर्ने मोर्केल ने एक-एक विकेट लिए हैं. इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया था. भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर मेजबान टीम के बल्लेबाजों को बड़ी पारियां नहीं खेलने दीं और उसे 73.1 ओवरों में पवेलियन में बैठा दिया.

मेजबान टीम के लिए एबी डिविलियर्स ने 65 और फाफ ड्यू प्लेसी ने 62 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के लिए चौथे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी तब आई जब 12 रनों पर ही मेजबान टीम के तीन विकेट खो दिए थे. क्विंटन डी कॉक ने 43, केशव महाराज ने 35, कैगिसो रबाडा ने 26 और फिलेंडर ने 23 रनों की पारियां खेलीं, लेकिन कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi