view all

2 महीने के लावारिस बच्चे को पुलिस कॉन्सटेबल ने कराई ब्रेस्ट फीडिंग, सोशल मीडिया पर मिली दुआएं

प्रियंका ने बताया कि मेरे कॉन्सटेबल पति ने एक बच्चे के बारे में बताया जिसके बाद मैंने फौरन उसे देखने का फैसला किया

FP Staff

कहते हैं कि एक महिला ममता की मूर्ति होती है, इसका ताजा उदाहरण हैदराबाद में सामने आया है. यहां एक महिला कॉन्सटेबल ने जो किया वह लोगों के लिए एक मिसाल बन गया.

दरअसल कॉन्सटेबल प्रियंका ने 2 साल के एक बच्चे को ब्रेस्ट फीड करवाया. यह बच्चा उसमानिया हॉस्पिटल के पास मिला था.


प्रियंका ने बताया कि मेरे कॉन्सटेबल पति ने एक बच्चे के बारे में बताया जिसके बाद मैंने फौरन उसे देखने का फैसला किया. जब मैंने उसे देखा तो लगा

कि वह भूखा है और फिर ब्रेस्टफीड करवाया.

बाद में बच्चे की असली मां का पता लग गया और बच्चे को उसे सौंप दिया गया. जब इस बारे में सिटी पुलिस को पता लगा तो उन्होंने प्रियंका और उसके

पति की सराहना की. पुलिस कमिश्नर ने उन्हें अवॉर्ड भी दिया.

प्रियंका खुद भी एक बच्चे की मां हैं लेकिन उन्होंने उस बच्चे के लिए जो भाव दिखाए, उसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों की बाढ़ आ गई. ट्विटर

पर लोगों ने उन्हें खूब दुआएं दीं.

एसी नाम के एक यूजर ने लिखा है कि अभी भी इंसानियत कहीं गई नहीं है. प्रियंका आप का हम सम्मान करते  हैं.

केशव नाम के एक यूजर ने लिखा कि इससे अच्छा न्यू ईयर नहीं हो सकता क्योंकि मैंने इतनी अच्छी खबर को पढ़ा. आप को बहुत सम्मान मैम, आप जैसे लोगों की वजह से इंसानियत जिंदा है.

ये भी पढ़ें: साल का पहला इंटरव्यू: RBI गवर्नर 6 महीने पहले ही छोड़ने वाले थे पद

ये भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक पर जाने से पहले पीएम मोदी ने जवानों से क्या कहा था?