view all

प्रियंका की सियासी एंट्री पर सीएम योगी ने ली चुटकी- जीरो और जीरो को जोड़ने पर जीरो ही आता है

योगी ने कहा, प्रियंका गांधी पहली बार राजनीति में नहीं आई हैं

FP Staff

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी की सियासी एंट्री पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'जीरो प्लस जीरो हमेशा जीरो ही होता है. प्रियंका पहली बार राजनीति में नहीं आई हैं.'

योगी ने कहा, '2014 और 2017 के चुनाव में भी उन्होंने पार्टी का नेतृत्व किया था. कांग्रेस की उस समय बुरी हालत हुई थी. ऐसा ही इस बार भी होगा. बीजेपी पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला.'


गौरतलब है कि प्रियंका गांधी को कांग्रेस का महासचिव बनाया गया है और उन्हें पूर्वी यूपी का प्रभार दिया गया है. यूपी पश्चिम का प्रभार ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर कहा था कि उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी को यूपी में जीतने का लक्ष्य दिया है.

दो दिन पहले, गांधी ने कहा था कि प्रियंका अब यूपी में कांग्रेस के सीएम का मार्ग प्रशस्त करेंगी. उन्होंने कहा था, 'आज मैंने प्रियंका को यूपी का महासचिव बना दिया है, अब यहां कांग्रेस अपना सीएम बैठाने का काम करेगी, दिल्ली में कांग्रेस के गठबंधन की सरकार और यूपी में पूरे दम से कांग्रेस पार्टी लड़ेगी.'

ये भी पढ़ें: मुझे सवालों से डर नहीं लगता, जितना हो सके असहज कर देने वाले सवाल पूछ लीजिए: राहुल गांधी

ये भी पढ़ें: 10% सवर्ण आरक्षण पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार, केंद्र सरकार को दिया नोटिस