view all

कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र हंगामे के बीच अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था

FP Staff

डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव के मुद्दे पर मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'शुरुआत में बीजेपी की तरफ से यह प्रयास किए गए थे कि दूसरी पार्टियों के विधायक उन्हें मिल जाएं. बीजेपी को लगता है कि कांग्रेस में दरार है और इसीलिए उन्होंने नामांकन पत्र फाइल किया था.'

कमलनाथ ने कहा, 'जब से बीजेपी ने यह शुरू किया है, हमने फैसला किया है कि हम डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव लड़ेंगे.' गौरतलब है कि मध्यप्रदेश


विधानसभा का सत्र हंगामे के बीच अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.

इसके बाद कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और सदन की प्रक्रियाओं का पालन न करने का आरोप लगाया. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने विधायकों को खरीदने की कोशिश की और बाकी पार्टियों के विधायकों को फोन किए.

उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी अपनी हार को पचा नहीं पा रही है. आने वाले समय में बीजेपी के घोटालों का खुलासा किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा था, ' बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की बयानबाजी से साफ है कि चुनावी हार से तिलमिलायी

बीजेपी कमलनाथ सरकार गिराने के लिए विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. बीजेपी जनादेश का खुलेआम अपमान कर रही है.'

उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि विजयवर्गीय अपने बयानों से प्रदेश सरकार के अधिकारियों को धमकाकर उन पर बीजेपी नेताओं के गलत काम करने के लिए बेजा दबाव बना रहे हैं.

गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि कमलनाथ सरकार बीजेपी की कृपा से चल रही है और जिस दिन बीजेपी आलाकमान को छींक भर आ

गई, उसी दिन मध्य प्रदेश में बीजेपी फिर से सत्ता में आ जाएगी.

ये भी पढ़ें: BJP आलाकमान को छींक भर आ गई, तो MP में हमारी सरकार बन जाएगी: विजयवर्गीय

ये भी पढ़ें: CBI के बॉस आलोक वर्मा को सेलेक्शन कमिटी ने हटाया