live
S M L

BJP आलाकमान को छींक भर आ गई, तो MP में हमारी सरकार बन जाएगी: विजयवर्गीय

विजयवर्गीय ने दावा किया है कि कमलनाथ सरकार बीजेपी की कृपा से चल रही है और जिस दिन बीजेपी आलाकमान को छींक भर आ गई, उसी दिन मध्य प्रदेश में बीजेपी फिर से सत्ता में आ जाएगी

Updated On: Jan 10, 2019 05:02 PM IST

Bhasha

0
BJP आलाकमान को छींक भर आ गई, तो MP में हमारी सरकार बन जाएगी: विजयवर्गीय

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिराने के लिए बीजेपी द्वारा विधायकों को धन का लालच दिए जाने के कांग्रेस के आरोपों के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है.

विजयवर्गीय ने दावा किया है कि कमलनाथ सरकार बीजेपी की कृपा से चल रही है और जिस दिन बीजेपी आलाकमान को छींक भर आ गई, उसी दिन मध्य प्रदेश में बीजेपी फिर से सत्ता में आ जाएगी.

उन्होंने बुधवार शाम बीजेपी के एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'यह सरकार (कमलनाथ सरकार) कैसी सरकार है? यह सरकार हमारी कृपा से चल रही है. जिस दिन ऊपर से बॉस का इशारा हो जायेगा ना…' बीजेपी महासचिव ने कहा, 'हालिया विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के फैलाए भ्रम जाल के कारण प्रदेश में वोट थोड़ा इधर-उधर चला गया. लेकिन हमें निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है.'

हम पिछले 15 साल से गाली देना भूल ही गए थे

विजयवर्गीय ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को ढांढ़स बंधाते हुए कहा, 'प्रदेश हमारे हाथ से चला गया, कोई बात नहीं. प्रदेश कभी भी वापस हमारे पास आ जाएगा. जिस दिन दिल्ली वालों को केवल एक छींक आ जाएगी, उसी दिन प्रदेश में हमारी सरकार बन जाएगी.'

उन्होंने यह भी कहा, 'हम पिछले 15 साल से गाली देना भूल ही गए थे. चूंकि इस अवधि में राज्य में हमारी सरकार थी, तो अधिकारियों को केवल एक फोन करने पर हमारे काम हो जाते थे. अब हम सुबह साढ़े पांच बजे उठकर गाली याद करेंगे. जो अधिकारी काम नहीं करेगा, हम उसकी पूजा तो नहीं करेंगे.'

हार से तिलमिलायी बीजेपी विधायकों को खरीदने की कोशिश में

उधर, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बीजेपी महासचिव के विवादास्पद बयान पर सूबे के प्रमुख विपक्षी दल को घेरने में देर नहीं की. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा, 'विजयवर्गीय की बयानबाजी से साफ है कि चुनावी हार से तिलमिलायी बीजेपी कमलनाथ सरकार गिराने के लिए विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. बीजेपी जनादेश का खुलेआम अपमान कर रही है.'

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि विजयवर्गीय अपने बयानों से प्रदेश सरकार के अधिकारियों को धमकाकर उन पर बीजेपी नेताओं के गलत काम करने के लिए बेजा दबाव बना रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi