view all

लालू की सजा पर न होता बवाल अगर इस चेतावनी पर किसी ने किया होता गौर

सवाल उठाया जा रहा है कि जब आजादी के तत्काल बाद से ही सत्ताधारियों ने देश को लूटना शुरू कर दिया था, तब शासन की ओर से इतनी बड़ी कार्रवाइयां क्यों नहीं की गई थी

Surendra Kishore

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी. संजीवैया ने सन 1963 में ही इंदौर के अपने भाषण में कह दिया था कि ‘वो कांग्रेसी जो 1947 में भिखारी थे, वो आज करोड़पति बन बैठे हैं.' गुस्से में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने तब यह भी कहा कि ‘झोपड़ियों का स्थान शाही महलों ने और कैदखानों का स्थान कारखानों ने ले लिया है.’

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे संजीवैया का वह भाषण एक गंभीर चेतावनी की तरह था. पर सत्ताधारियों द्वारा उसे भी गंभीरता से नहीं लिया गया. नतीजतन समय बीतने के साथ इस देश में भ्रष्टाचार ही बढ़ता चला गया और अब जब लालू प्रसाद यादव जैसे नेताओं पर छिटपुट कार्रवाइयां हो रही हैं, तो वह सामाजिक तनाव बढ़ाने का कारण भी बन रही है.


सवाल उठाया जा रहा है कि जब आजादी के तत्काल बाद से ही सत्ताधारियों ने देश को लूटना शुरू कर दिया था, तब शासन की ओर से इतनी बड़ी कार्रवाइयां क्यों नहीं की गई थी. अब अघोषित कारणों से ये कार्रवाइयां हो रही हैं. मंशा पर भी सवाल उठाया जा रहा है.

खैर इस आरोप में तो कोई खास दम नहीं है. पर आरोप तो है. आरोप से अधिक यह प्रचार है. उस प्रचार में कुछ लोग आ भी जा रहे हैं. पर इसका मौका आखिर किसने दिया?

इस वजह से उठ रहे हैं सवाल

ऐसा नहीं है कि आजादी के बाद के वर्षों में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाइयां नहीं हुईं. ऐसा भी नहीं है कि कार्रवाइयों में सिर्फ भेदभाव ही किया गया. पर यदि भेदभाव थोड़े भी हुए तो उसे बढ़ा-चढ़ाकर आज पेश किया जा रहा है. ऐसा करने में कुछ लोगों को राजनीतिक लाभ नजर आ रहा है.

लालू प्रसाद के मामले में निशाने पर केंद्र सरकार है. हालांकि चारा घोटाले पर अदालती आदेश से सीबीआई ने कार्रवाई तब शुरू की जब खुद लालू प्रसाद की पार्टी की केंद्र में सरकार थी. हां, इधर नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरे देश में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाइयां तेज कर दी है. ऐसा इससे पहले किसी अन्य सरकार ने नहीं किया था.

ये कार्रवाइयां जब और तेज होंगी तो पूरे देश में यह सवाल उठाया जाएगा कि बदले की भावना से यह काम हो रहा है. ऐसे सवाल उठाने वालों में कांग्रेस प्रमुख होगी. पर आजादी के बाद खुद कांग्रेस की सरकारों का भ्रष्टाचार के मामले कैसा रिकाॅर्ड रहा है ?

इसे भी पढ़ें: वी पी सिंह ने मंडल आरक्षण लागू कर गोल कर दिया पर अपनी टांगें तुड़वा लीं

कौन नहीं जानता कि 2014 में कांग्रेस की अभूतपूर्व चुनावी हार में भी भ्रष्टाचार की ही मुख्य भूमिका थी. मोदी सरकार उस पराजय से भी सबक लेकर कार्रवाइयों में लगी हुई है. भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाइयों से आम जनता खुश होती है. बीजेपी की हाल की चुनावी जीत का वह भी एक कारण है.

क्या कांग्रेस अब भी अपनी पिछली गलतियों से सबक लेगी? लगता तो नहीं है.ऐसे में उसकी सरकारों की गलतियों को गिना देना मौजूं होगा.

क्या गलतियों से सबक लेगी कांग्रेस

प्रशासनिक सुधार के लिए गठित संथानम समिति की रिपोर्ट के अनुसार 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 1956 तक की अवधि में केंद्र सरकार को भ्रष्टाचार से संबधित 4676 शिकायतें मिली थीं. सन् 1962 में यह संख्या बढ़ कर 20 हजार 461 हो गयी. 1962 के अंत तक भारत सरकार के पास 4283 मामले जांच के लिए लंबित थे. राज्य सरकारों को मिलने वाली शिकायतें इनसे अलग थीं.

ध्यान रहे कि जितने भ्रष्टाचार होते हैं,उनमें से बहुत कम की शिकायतें ही ऊपर तक पहुंच पाती हैं. यह भी ध्यान रहे कि उन वर्षों तक केंद्र और राज्य सरकारों की राजनीतिक कार्यपालिका के शीर्ष पदों पर आजादी की लड़ाई के योद्धा ही बैठे हुए थे. पर उनमें से अधिकतर ने भ्रष्टाचार से सह-अस्तित्व की रणनीति अपना ली थी. उसका सबसे बड़ा प्रमाण वी.के.कृष्ण मेनन प्रकरण था.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री बनने की चाह में सीताराम केसरी ने गिरवा दी थीं दो सरकारें

मेनन ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त थे तो उन पर जीप खरीद घोटाले का आरोप लगा.पर उन्हें ही बाद में रक्षा मंत्री बना दिया गया.वे जीपें सेना के लिए ही थीं.

तब आरोप लगने पर सरकार की ओर से यह कहा जाता था कि सरकारी भ्रष्टाचार पर अंकुश के कड़े उपाय किए जाएंगे तो उससे प्रशासन में पस्त-हिम्मती आएगी. नतीजतन भ्रष्टाचार बढ़ता चला गया.

2019 के चुनावी नतीजों को प्रभावित करेंगी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई

जिस तरह नाले का पानी जैसे -जैसे नीचे की ओर बहता जाता है, उसकी रफ्तार बढ़ती जाती है, उसी तरह समय बीतने के साथ भ्रष्टाचार,घोटाले और घोटाले महा घोटाले में परिणत होते चले गए. जिसने चाहा, भ्रष्टाचार की गंगा में डुबकी लगाई. सबने समझा कि जब आजादी के तत्काल बाद के भ्रष्ट सत्ताधारियों में से अधिकतर कानूनी गिरफ्त में आने से बच गए तो हम भी बच ही जाएंगे.

यह भी पढ़ें: जब सरदार पटेल ने उप-प्रधानमंत्री पद से की थी इस्तीफे की पेशकश

पर लगता है कि अब समय थोड़ा बदल रहा है. बीच के वर्षों में भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण ही कई सरकारें चुनावों में हारती गईं. पर किसी ने उससे भी सबक नहीं लिया. मौजूदा सरकार ने लिया है. अब देखना है कि मनमोहन सरकार के भ्रष्टाचार के कारण पैदा हुए जनरोष की लहर पर सवार होकर 2014 में आई मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में कितना सफल होती है. सफल जितनी भी हो, यदि सिर्फ लड़ती हुई भी नजर आएगी तो वह अगला चुनाव जीतेगी. चुनाव नतीजा काफी हद तक उसी पर निर्भर करेगा.

इसीलिए मोदी सरकार कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहती है. चुनाव विश्लेषण के नतीजे बताते हैं कि वोट बैंक के दायरे के लोगों को बात छोड़ दीजिए तो आम लोग भ्रष्टाचार को बहुत बुरा मानते हैं.

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं)