view all

फारूख अब्दुल्ला बोले- 3 राज्यों को जीतने के बाद राहुल गांधी अब पप्पू नहीं रहे

अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक जैसे संस्थानों को मौजूदा सत्ता ने गंदा कर दिया है

Bhasha

नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूख अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब पप्पू नहीं रहे और उन्होंने तीन प्रमुख हिंदीभाषी राज्यों के चुनावों को जीतकर, बतौर नेता अपनी क्षमताएं साबित कर दी है.

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बीजेपी की पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित रथ यात्रा की आवश्यकता क्या है? उन्होंने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि क्या पार्टी खुद को हिंदुओ की रक्षक के तौर पर पेश करना चाहती है.


अब्दुल्ला ने कहा, 'राहुल गांधी अब पप्पू नहीं रहे. उन्होंने तीन राज्यों को जीत कर अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर दिया है. गौरतलब है कि बीजेपी और अन्य कुछ दल गांधी पर व्यंग्य करते हुए उन्हें पप्पू बताते हैं.

अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक जैसे संस्थानों को मौजूदा सत्ता ने गंदा कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश को मजहब के आधार पर बांटने की कोशिशें की जा रही हैं.

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'जिस तरह से मुसलमानों के धर्म और उनके तौर तरीकों में दखल दिया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ें: NDA के सीट शेयरिंग का ऐलान कल, LJP के खाते में लोकसभा की 6 और राज्य सभा की एक सीट

ये भी पढ़ें: तंदूर हत्याकांड: सुशील शर्मा हुआ रिहा, जानिए इस मामले की पूरी टाइम लाइन