एनडीए की सीट शेयरिंग पर रजामंदी हो गर्ई है. LJP के खाते में लोकसभा की 6 और राज्य सभा की एक सीट आएगी. लोकसभा की 5 सीटें बिहार और एक सीट यूपी या झारखंड से आएंगी.
अमित शाह, नीतीश कुमार, पशुपति कुमार पारस, चिराग पासवान और भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में होगा कल ऐलान. अरूण जेटली की भी हो सकती मौजूदगी.
इसके पहले 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एलजेपी प्रमुख राम विलास पासवान के बेटे और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने कहा था- राम मंदिर केवल एक पार्टी के लिए एजेंडा हो सकता है न की एनडीए या केंद्र सरकार के लिए.
इंडियन एक्स्प्रेस से बात करते हुए एलजेपी पार्लियामेंटरी बोर्ड के चेयरपर्सन चिराग पासवान ने कहा था- 'बीजेपी को किसी को भी राम मंदिर निर्माण और बजरंगबली की जाति जैसे मुद्दों को उठाकर लोगों के बीच भ्रम पैदा करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.' उन्होंने कहा- 'हमने 10 दिसंबर को एनडीए की बैठक में स्पष्ट रूप से कहा था कि हमें अपने विकास एजेंडे के साथ डटे रहना चाहिए.'
अपने असंतोष का संकेत देते हुए राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने ट्विटर पर लिखा था कि टीडीपी व आरएलएसपी के एनडीए गठबंधन से जाने के बाद एनडीए गठबंधन नाजुक मोड़ से गुजर रहा है. ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फिलहाल बचे हुए साथीयों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीक़े से दूर करें.
चिराग ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था कि गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार बीजेपी के नेताओं से मुलाकात हुई लेकिन अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पाई है. इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें:
सीट शेयरिंग को लेकर पासवान की बीजेपी नेताओं से मुलाकात, नीतीश कुमार भी पहुंच रहे हैं दिल्ली
नोटबंदी की सफलता को लेकर चिराग पासवान ने उठाए सवाल, पीएम मोदी-जेटली को लिखी चिट्ठी
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.