view all

सीएम फडणवीस बोले- महाराष्ट्र से साल 2050 तक एक से ज्यादा लोग पीएम बन सकते हैं

मुख्यमंत्री 16वें जगतिक मराठी सम्मेलन के उद्धाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे

Bhasha

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि 2050 तक देश के प्रधानमंत्री पद पर महाराष्ट्र से एक से अधिक लोग बैठ सकते हैं. मुख्यमंत्री 16वें जगतिक मराठी सम्मेलन के उद्धाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या 2050 तक महाराष्ट्र का कोई भी व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है क्योंकि महाराष्ट्र का कोई भी नेता अब तक


देश का प्रधानमंत्री नहीं बना है.

इस पर उन्होंने कहा, 'क्यों नहीं, यकीनन हम देखेंगे..अगर भारत पर, संपूर्ण भारत पर, सही मायनों में किसी ने वास्तव में राज किया है तो वे महाराष्ट्रियन ही हैं और हममें अटक तक पहुंचने की क्षमता है.'

अटक पर 18वीं सदी में मराठा सेना में विजय प्राप्त की थी. यह स्थान अब पाकिस्तान में है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'इसलिए मेरा पूरी तरह से मानना है कि

2050 तक हम देश के ऊंचे पद पर एक नहीं एक से ज्यादा महाराष्ट्रियनों को देखेंगे.'

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने पत्रकार को बोला था PLIABLE, अब लोग गूगल कर पता कर रहे मतलब

ये भी पढ़ें: नाराजगी और उम्मीदों के बीच लोकसभा चुनाव में मिडिल क्लास किस करवट बैठेगा?