view all

अहमदनगर में बीजेपी का प्रत्याशी एनसीपी और बीएसपी के समर्थन से मेयर बना

बीजेपी के पास 68 सदस्यीय नगर निकाय में सिर्फ 14 सीटें थी. लेकिन एनसीपी के 18, बीएसपी के चार और एक निर्दलीय पार्षद ने उनके पक्ष में मतदान किया

Bhasha

महाराष्ट्र के अहमदनगर मेयर चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और बीएसपी के समर्थन से बीजेपी प्रत्याशी की जीत के बाद प्रदेश कांग्रेस में बेचैनी है. साथ ही, यही पद्धति राज्य स्तर पर भी दोहराए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है.

कांग्रेस प्रदेश प्रमुख अशोक चव्हाण देश से बाहर हैं, जबकि पार्टी ने घटनाक्रम पर आधिकारिक तौर पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.


बीजेपी के बाबासाहेब वाकले 37 मतों के साथ अहमदनगर के मेयर निर्वाचित हुए हैं.

बीजेपी के पास 68 सदस्यीय नगर निकाय में सिर्फ 14 सीटें थी. लेकिन एनसीपी के 18, बीएसपी के चार और एक निर्दलीय पार्षद ने उनके पक्ष में मतदान किया.

वहीं, शिवसेना 24 सीटों के साथ नगर निकाय में सबसे बड़ी पार्टी है.

ये भी पढ़ें: The Accidental Prime Minister: मनमोहन सिंह के साथ ज्यादती तो नहीं?

कांग्रेस के पांच सदस्य मतदान से अनुपस्थित रहे.

कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने कहा कि अहमदनगर महानगरपालिका में एनसीपी के कदम को पार्टी के प्रदेश नेतृत्व का आशीर्वाद प्राप्त था.

कांग्रेस पदाधिकारी ने कहा, 'जब तक पार्टी (एनसीपी) स्थानीय नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, तब तक उसकी विश्वसनीयता संदिग्ध रहेगी.’

उन्होंने कहा कि यही पद्धति राज्य स्तर पर भी दोहराई जा सकती है.

इस बीच, एनसीपी के प्रदेश इकाई प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा कि भाजपा के साथ जाने का स्थानीय नेताओं का फैसला अस्वीकार्य है.

ये भी पढ़ें: अगस्ता वेस्टलैंड मामला: बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने लिया सोनिया गांधी-राहुल गांधी का नाम- ED