view all

बुधवार को राजस्‍थान-छत्तीसगढ़ में जीतने वाले कांग्रेस विधायक दल की बैठक

राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत हासिल होता हुआ दिखाई दे रहा है.

FP Staff

राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत हासिल होता हुआ दिखाई दे रहा है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी को जनता ने नकार दिया है. जिसके बाद अब दोनों राज्यों में जीते कांग्रेस विधायकों की बैठक होने वाली है.

छत्तीसगढ़ में जीतने वाले कांग्रेस विधायकों की रायपुर में तो वहीं राजस्थान में जीतने वाले कांग्रेस विधायकों की बैठक जयपुर में 12 दिसंबर को होने वाली है. वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल रायपुर में पार्टी ऑफिस पहुंचे.

वहीं राज्य में कांग्रेस पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के बाद भूपेश बघेल ने कहा 'छत्तीसगढ़ की जनता ने अपने दम पर लड़ाई लड़ी. हम राहुल गांधी के शुक्रगुजार हैं. हम ने लोगों के लिए लड़ाई लड़ी. हमें आशा से ज्यादा सीटें मिलीं. आलाकमाल तय करेगी की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा.'

यह भी पढ़ें:

राजस्थान विधानसभा Election Results 2018: नतीजों ने कांग्रेस को धरती पर रहने को मजबूर किया है!

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का कमाल: कौन बनेगा मुख्यमंत्री, मंथन शुरू