view all

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में बस और मेट्रो सर्विस बाधित

सड़क यातायात के अलावा मेट्रो सर्विस भी दोपहर 12 बजे तक कुछ स्टेशनों पर बंद रहेगी

FP Staff

हर साल की तरह इस साल भी देश की राजधानी दिल्ली के राजपथ इलाके में 26 जनवरी यानि आज गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कारण यहां की यातायात व्यवस्था बाधित रहेगी.

सड़क यातायात के अलावा मेट्रो सर्विस भी दोपहर 12 बजे तक कुछ स्टेशनों पर बंद रहेगी.


मेट्रो की वॉयलेट लाइन यानि (आईटीओ-एस्कॉर्ट्स मुजेसर) पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा.

ये भी पढ़ें: तिरंगे के रंग में डूबा बुर्ज़ ख़लीफ़ा

गणतंत्र दिवस की परेड के मद्देनजर दोपहर साढ़े 12 बजे तक नोएडा या वैशाली की तरफ से राजीव चौक के लिए मेट्रो नहीं मिलेगी, क्योंकि प्रगति मैदान और मंडी हाउस के बीच इस दौरान मेट्रो की सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी.

राजपथ पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

मेट्रो सेवाएं बाधित

द्वारका से नोएडा और वैशाली की ओर आने वाली मेट्रो ट्रेनें बाराखंबा मेट्रो स्टेशन पर ही टर्मिनेट हो जाएंगे और वापस द्वारका की तरफ भेज दिया जाएगा. इसी तरह नोएडा या वैशाली से आने वाले यात्रियों को मेट्रो ट्रेन सिर्फ इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन तक मिलेगी.

इसके आगे मेट्रो नहीं जाएगी और यहीं से टर्मिनेट होकर मेट्रो फिर नोएडा की तरफ लौट जाएगी.

ये भी पढ़ें: तिंरगा गूगल डूडल

डीएमआरसी के मुताबिक, मेट्रो की दिल्ली-एनसीआर की सभी पार्किंग बुधवार सुबह 6 बजे से 26 जनवरी को दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगी. 26 जनवरी को येलो लाइन पर केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे.

इसी लाइन पर पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग स्टेशन सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे.

राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड के चलते परिवहन सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी. जगह-जगह से सड़कें बंद रहने के साथ यातायात प्रभावित होगा. डीटीसी बसों को कई प्वाइंट से डायवर्ट कर दिया जाएगा या फिर उस बस की सेवा वहीं खत्म कर दी जाएगी.