view all

नोएडा: मातम में बदला जश्न, हर्ष फायरिंग में हुई शख्स की मौत

हर्ष फायरिंग में 22 साल के हरेंद्र की मौत हो गई और पूरे समारोह में मातम छा गया

Bhasha

नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सोरखा गांव में गुरुवार रात एक नामकरण समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लग गई. इस घटना में उसकी मौत हो गई.

थाना सेक्टर -49 के प्रभारी निरीक्षक गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि सोरखा गांव में रहने वाले हरेंद्र के घर पर बीती रात को एक बच्चे का नामकरण समारोह चल रहा था. इसी बीच हर्ष फायरिंग होने लगी. किसी व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोली हरेंद्र को लगी. गंभीर हालत में उसको नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


पुलिस ने बताया कि हर्ष फायरिंग में 22 साल के हरेंद्र की मौत के मामले में उसके पिता बिरजू यादव ने गांव के ही गजेंद्र यादव और लोकेश यादव को

नामित करते हुए थाना सेक्टर 49 में मामला दर्ज कराया है.

पुलिस उपाधीक्षक श्वेताभ पांडे ने बताया कि पुलिस, घटना की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच कर रही है. आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.गौरतलब है कि हरेंद्र यादव के छोटे भाई के बेटे का कल नामकरण हो रहा था. वहां पर हर्ष फायरिंग हो रही थी, जिसमें हरेंद्र को गोली लग गई.

ये भी पढ़ें: और सख्त हुआ POCSO एक्ट, मोदी कैबिनेट ने दी मृत्युदंड तक की सजा को मंजूरी

ये भी पढ़ें: लोकसभा में पास हुआ तीन तलाक बिल, राज्यसभा से पास कराना सरकार के लिए अब भी चुनौती