view all

प्रेग्नेंट महिला ने दादर स्टेशन पर दिया बच्चे को जन्म, मुंबई पुलिस को मिल रही दुआएं

पुलिस के जवानों ने गीता को चारों ओर से चादर से ढंक दिया और वहां की महिलाएं भी चारों ओर खड़ी हो गईं

FP Staff

क्रिसमस की शाम को मुंबई पुलिस ने जिस तरह एक प्रेगनेंट महिला की मदद की, उसकी पूरे देश में तारीफ हो रही है और इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है.

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के जवान एक चादर को पकड़े हुए हैं जहां एक महिला की डिलीवरी हो रही है. न्यूज18 के मुताबिक गीता दीपक वाघरे और उनके पति 24 दिसंबर को दादर रेलवे स्टेशन पर पुणे जाने के लिए इंतजार कर रहे थे लेकिन ट्रेन में चढ़ने से पहले ही गीता को दर्द हुआ.


जिसके बाद पुलिस के जवानों ने गीता को चारों ओर से चादर से ढंक दिया और वहां की महिलाएं भी चारों ओर खड़ी हो गईं. इसके बाद गीता ने एक बच्चे को जन्म दिया.

गीता की डिलीवरी बिल्कुल सही हुई और अब बच्चा और मां दोनों ही स्वस्थ हैं. सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस को लोग खूब दुआएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान: हर फैसले के पीछे राहुल! क्या जनता में गलत संदेश नहीं जाएगा?

ये भी पढ़ें: दिल्ली-उत्तर भारत को बम धमाके से दहलाने की थी साजिश, NIA ने 17 ठिकानों पर मारे छापे