view all

आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में 15 दिसंबर से भारी बारिश की आशंका

चक्रवात चेतावनी केंद्र, विशाखापट्टनम के जरिए आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है.

FP Staff

चक्रवात चेतावनी केंद्र, विशाखापट्टनम के जरिए आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है. साथ ही आने वाले कुछ घंटें तटीय इलाकों के लिए काफी अहम भी रहने वाले हैं. 15 दिसंबर से भारी बारिश होने की बात कही गई है.

चक्रवात चेतावनी केंद्र, विशाखापट्टनम के जरिए कहा गया है कि आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में 15 दिसंबर से भारी बारिश की आशंका है. इसके साथ ही 16-17 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश के इलाकों में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई गई है.


वहीं इससे पहले मौसम विभाग के जरिए 15 और 16 दिसंबर को आंध्र प्रदेश, उत्तर तमिलनाडु और पुडुचेरी के दक्षिण तट पर भारी बारिश की आशंका जताई गई है. साथ ही मछुआरों को भी समुद्र तट से दूर बने रहने की हिदायत दी गई है. मौसम विभाग ने इस सप्ताह समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही जो लोग समुद्र में पहले से हैं उन्हें वापस आने की सलाह दी गई है. उन लोगों को समुद्र से 14 दिसंबर तक लौटने की बात कही गई है.

यह भी पढ़ें

चक्रवात की आशंका के चलते आंध्र प्रदेश में अलर्ट, अगले 72 घंटे अहम

शिवसेना ने साधा मोदी-शाह पर निशाना- ऐसा अहंकार इससे पहले महाभारत में देखा था