पांच राज्यों में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी पर शिवसेना ने निशाना साधा है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी जैसा अहंकार आखिरी बार महाभारत में देखा गया था.
मुखपत्र सामना में शिवसेना ने कहा 'राहुल गांधी ने विनम्रता पूर्वक अपनी जीत स्वीकार की. उन्होंने बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों का भी शुक्रिया किया. लेकिन मोदी राष्ट्रनिर्माण में पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के योगदान को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. इसके अलावा वह बीजेपी बनाने में आडवाणी और अन्य नेताओं के योगदान को भी स्वीकार नहीं कर रहे हैं. इस प्रकार का अहंकार सिर्फ महाभारत में देखा गया था.'
इसके अलावा शिवसेना ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विनम्र स्वभाव की भी तारीफ की. सेना ने कहा 'राहुल ने कहा कि हम 2019 में भी बीजेपी को हराएंगे, लेकिन उन्होंने कभी बीजेपी-मुक्त हिंदुस्तान नहीं कहा. यह विनम्रता जवाब देती है कि इतने हमलों के बावजूद गांधी ने कितने सारे तूफानों को सह लिया और लोकतंत्र बच गया.'
बीजेपी ने हिंदी हार्टलैंड राज्य- राजस्थान, मध्य प्देश और छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार खो दी. बीजेपी की सहयोगी पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को लगता है कि मोदी विष्ण के 13वें अवतार हैं और शाह चाणक्य हैं.
आगे लिखा 'अहंकार आखिरकार हार गया मोदी ने अंतत: कहा कि बीजेपी जनादेश को स्वीकार करती है और विनम्ररता से हार को स्वीकार करना बीजेपी की संस्कृति है, लेकिन यह संस्कृति और विनम्रता 2014 के चुनावों के बाद कहीं खो गई है.'
(न्यूज़18 के लिए विनय देशपांडेय की रिपोर्ट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.