view all

चंडीगढ़: इंडियन ऑर्गेनिक फेस्टिवल में मिल रहा गधी के दूध से बना साबुन, जानिए क्या है खास

कौल ने बताया कि गधी के मालिकों की आय में भी इस उत्पाद की वजह से बढोतरी हुई है

FP Staff

चंडीगढ़ के 6वें इंडियन ऑरगेनिक फेस्टिवल में गधी के दूध से बना साबुन चर्चा का विषय बना हुआ है. ऑर्गेनिको की फाउंडर पूजा कौल ने बताया, 'यह प्राकृतिक साबुन 5 तरीके के तेल और गधी के दूध से बना है. हम गधी के मालिकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जिससे इस साबुन का उत्पादन किया

जा सके.'


कौल ने बताया कि गधी के मालिकों की आय में भी इस उत्पाद की वजह से बढोतरी हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक इस साबुन की कीमत 500 रुपए तक है. इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि इसके प्रयोग से 2 से 3 हफ्तों में चेहरे पर चमक आ जाती है और इसके लगातार इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियां भी खत्म हो जाती हैं.

जानकारों का कहना है कि अगर इसका लगातार इस्तेमाल किया जाए तो स्किन बच्चों जैसी स्मूथ हो जाती है. इसे ई पोर्टल के जरिए भी खरीदा जा सकता है. यह वहां भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: त्योहारों पर पड़ा नागरिकता संशोधन विधेयक का असर, लोगों ने नहीं मनाया बिहू

ये भी पढ़ें: JNU में नारेबाजी: तीन साल बाद कन्हैया कुमार के खिलाफ 12,000 पन्नों की चार्जशीट दायर