JNU के पूर्व प्रेसिडेंट कन्हैया कुमार पर दिल्ली पुलिस ने तीन साल के बाद चार्जशीट दायर कर दिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट में कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बाण पर देशद्रोह का चार्ज लगा है. पुलिस ने 12,00 पेजों का चार्जशीट दायर किया है.
दिल्ली पुलिस ने 2016 में जेएनयू कैंपस में विवादास्पद नारे लगाने के मामले में 12,000 पेज की चार्जशीट दायर की है. पुलिस ने IPC की धारा 124A 323, 465, 471, 143, 149, 147, 120B के तहत चार्जशीट दायर की है.
पटियाला कोर्ट 15 जनवरी से इस मामले की सुनवाई शुरू करेगी. कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बाण भट्टाचार्य, अकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, रायेयारसूल, बशीर भट्ट सहित जेएनयू के कई छात्रों पर देशद्रोह का चार्ज लगा है.
Shehla Rashid and DMK leader D Raja's daughter Aparajita Raja have also been named in the chargesheet filed in JNU sedition case along with Kanhaiya Kumar, Umar Khalid, Anirban Bhattacharya and others. https://t.co/K0AdUlWNE0
— ANI (@ANI) January 14, 2019
शहला रशीद और डीएमके लीडर डी राजा की बेटी अपराजिता राजा पर भी देशद्रोह का चार्ज लगाया गया है.
क्या कहना है कन्हैया कुमार का?
चार्जशीट दायर करने के मामले में कन्हैया कुमार ने कहा, अगर चार्जशीट दायर करने की बात सच्ची है तो मैं पुलिस और नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहूंगा. उन्होंने कहा, तीन साल बाद चुनाव से ठीक पहले चार्जशीट दायर करना साबित करता है कि यह राजनीतिक तौर पर प्रेरित है. मुझे देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.
Kanhaiya Kumar, former JNU president: If the news is true that a chargesheet has been filed, I would like to thank police and Modi Ji. The filing of chargesheet after 3 years, ahead of elections clearly shows it to be politically motivated. I trust the judiciary of my country. pic.twitter.com/eGVy40SYDT
— ANI (@ANI) January 14, 2019
क्या कहना है डी राजा का?
इस मामले में डी राजा ने कहा, तीन साल के बाद दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट फाइल की और कुछ छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का चार्ज लगा दिया है. इनमें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) कन्हैया कुमार और छात्र संघ चुनाव से जुड़े दूसरे छात्र हैं.
D Raja, CPI: After 3 years Delhi Police has filed chargesheet&slapped sedition charges against some students that includes the leader of All India Students Federation (AISF) Kanhaiya Kumar&some other students who belong to our student organisation. pic.twitter.com/P1x7y17PTg
— ANI (@ANI) January 14, 2019
डीराजा ने कहा, हमने उसी वक्त यह कहा था कि या राजनीति से प्रेरित है. AISF पर कोई भी देशविरोधी गतिविधियों का आरोप नहीं लगा सकता. यह साबित नहीं हो सकता कि छात्र ऐसी किसी गतिविधियों में शामिल थे. सरकार उनपर देशद्रोह का चार्ज नहीं लगा सकती. हम कोर्ट में यह केस लड़ेंगे.
Delhi Police statement on 2016 JNU sedition case: Charge sheet filed. Names of 10 persons have been sent to court, requesting to initiate a trial. Names of 36 persons have been put in the list of persons against whom sufficient evidence hasn't come on file so far to launch trial. pic.twitter.com/DM0z5RZXag
— ANI (@ANI) January 14, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.