view all

अलीगढ़ के ASP अतुल कुमार श्रीवास्तव का बुलंदशहर तबादला

बुलंदशहर हिंसा के बाद एक और ट्रांसफर. प्रवीण रंजन सिंह बने लखनऊ यूपी 100 के एडनिशल एसपी

Bhasha

अलीगढ़ सिटी के एडिशनल एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव को बुलंदशहर का एडिशनल सिटी एसपी नियुक्त किया गया है. अतुल कुमार श्रीवास्तव प्रवीण रंजन सिंह की जगह लेंगे. प्रवीण रंजन सिंह को लखनऊ, यूपी 100 का एडिशनल एसपी बनाया गया है.

3 दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र के चिंरागवठी में गोहत्या की अफवाह पर भड़की भीड़ ने थाने को आग लगा दी थी. इस हिंसा और आगजनी में थाना प्रभारी (एसएचओ) सुबोध कुमार सिंह और सुमित कुमार नाम के एक स्थानीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी.

घटना के बाद सरकार ने मेरठ जोन के एडीजी के नेतृत्व में पूरे मामल की जांच बिठा दी थी. पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज किए हैं. इनमें 27 नामजद लोगों और 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा: रईस अख्तर का तबादला, मनीष मिश्रा बने नए ASP

इसके पहले बुलंदशहर हिंसा मामले में जिले के एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) रईस अख्तर का तबादला कर दिया गया था. उनकी जगह मनीष मिश्रा को नए ASP के तौर पर नियुक्त किया गया था. इससे पहले योगी सरकार ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के एसएसपी रहे कृष्णा बहादुर सिंह का तबादला कर दिया था. उनकी जगह प्रभाकर चौधरी को बुलंदशहर का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनाया गया था. प्रभाकर चौधरी अभी तक सीतापुर जिले के एसपी थे.

वहीं इस मामले में कार्रवाई के तहत स्याना के सर्किल अफसर (सीओ) सत्य प्रकाश शर्मा का ट्रांसफर मुरादाबाद के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में कर दिया गया था. जबकि चिंगरावठी पुलिस चौकी के इंचार्ज सुरेश कुमार का तबादला ललितपुर कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा: पुलिस अफसर सुबोध कुमार की हत्या में सामने आया तीन दोस्तों का एंगल