view all

सुषमा की चेतावनी के बाद अमेजन की साइट से हटा तिरंगे वाला डोरमैट

सुषमा ने कहा था कि बिक्री न रोकी तो अमेजन के अफसरों को वीजा नहीं मिलेगा.

FP Staff

अमेजनडॉटकॉम ने अपना कनाडाई वेबसाइट से भारतीय तिरंगे के डिजाइन वाली डोरमैट की बिक्री के विज्ञापन को हटा दिया है. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन का यह फैसला भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की चेतावनी के बाद आया है.

सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा था कि राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर अमेजन बिना शर्त माफी मांगे. साथ ही वह अपनी साइट से यह प्रॉडक्ट फौरन हटा ले. सुषमा ने यह भी कहा था कि ऐसा नहीं करने पर अमेजन के अफसरों को वीजा नहीं मिलेगा और पहले से जारी किया हुआ वीजा रद्द भी किया जा सकता है.


सुषमा ने ट्वीट करके कहा कि यह किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कनाडा में स्थित भारतीय हाई कमीशन से कहा था कि वे इस मसले को हल करें.

रॉयटर्स ने अमेजन के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा कि यह प्रॉडक्ट अब बिक्री के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है. अमेजन की कनाडा साइट कई देशों के राष्ट्रीय ध्वज से बने डोरमैट बिकते हैं लेकिन भारतीय कानून में उसके झंडे का कोई भी अपमान दंडनीय है. हालांकि अमेजन ने अभी माफी नहीं मांगी है.

Sushma Swaraj

इस मुद्दे पर एक व्यक्ति ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट करके उनसे इस मसले में हस्तक्षेप करने की अपील की थी.

आखिर यह मसला क्या है? जानने के लिए यहां पढ़ें: अमेजन ने किया तिरंगे का अपमान, बेच रही है राष्ट्रीय ध्वज वाला डोरमैट

हालांकि विवाद के तूल पकड़ने और मीडिया में आई खबरों के बाद अमेजन कनाडा ने इस विज्ञापन को अपनी वेबसाइट से हटा लिया है. अमेजन कनाडा की वेबसाइट के द्वारा यह डोरमैट मयेर्स फ्लैग डोरमेट्स बेच रही थी.