view all

आसिया बीबी के लिए अमेरिकी सांसदों ने राजनीतिक शरण मांगी

कांग्रेस सीनेटर का मानना है कि आसिया बीबी की जान को खतरा है. और अगर उन्हें अमेरिका में शरण नहीं मिली तो वो जिंदा नहीं बचेंगी

Bhasha

रिपब्लिकन पार्टी के एक वरिष्ठ सीनेटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पाकिस्तानी नागरिक आसिया बीबी को शरण देने और शरणार्थी का दर्जा देने की अपील की है.

47 साल की आसिया बीबी एक ईसाई महिला हैं. जिन्हें ईंशनिंदा के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले में आसिया बीबी की सजा-ए-मौत के फैसले को पलट दिया था और उन्हें बरी कर दिया था. इसके बाद आसिया बीबी को मुल्तान जेल से रिहा कर दिया गया था.


कांग्रेस के सीनेटर रैंड पॉल ने कहा कि उन्हें चिंता है कि बीबी जीवित नहीं बचेंगी और उन्होंने पिछले हफ्ते व्यक्तिगत तौर पर यह मामला राष्ट्रपति ट्रंप के समक्ष उठाया था. पॉल ने सीएनएन के साथ एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं आसिया बीबी को मुक्त कराने के लिए लड़ता रहा हूं. मैंने राष्ट्रपति से उन्हें यहां शरण देने और शरणार्थी का दर्जा देने की बात की है.'

अमेरिकी थिंक टैंक के एक वरिष्ठ सदस्य ने भी सुझाव दिया कि बीबी को शरण का आग्रह करना चाहिए.

फाउंडेशन फॉर डिफेंस ऑफ डेमोक्रेसीज के अध्यक्ष क्लिफर्ड डी मे ने इस हफ्ते वाशिंगटन टाइम्स में एक लेख में कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप को बीबी को अमेरिका आने के लिए और शरण के आग्रह के लिए आमंत्रित करना चाहिए. ऐसा करना उचित, नैतिक और बुद्धिमत्तापूर्ण होगा.'

यह भी पढ़ें:

पाक ने आसिया बीबी को नेदरलैंड्स भेजने की खबरों का खंडन किया