view all

ईबे और फ्लिपकार्ट ने मिलाया हाथ, 50 करोड़ का होगा निवेश

ईबे फ्लिपकार्ट के इक्विटी शेयर में भागीदारी के लिए 50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी

Bhasha

देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और ईबे ने भारतीय बाजार का मिलजुल कर फायदा उठाने के लिए हाथ मिला लिया है.

इस डील में फ्लिपकार्ट के इक्विटी शेयर में भागीदारी के लिए ईबे 50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. इसी के साथ ईबे डॉट इन को अब फ्लिपकार्ट हैंडल करेगी.


ये भी पढ़े- नोटबंदी इंपैक्ट: घटी अरबपतियों की संख्या, मुकेश अंबानी भारत में सबसे अमीर

विदेशी व्यापार के लिए मिलकर करेंगी काम

दोनों कंपनियों ने पार्टनशिप की है जिसके तहत विदेशी व्यापार अवसरों के लिए मिलकर कदम बढाएंगी.

ये भी पढ़े-जब तिरंगे के डोरमैट को लेकर सुषमा ने चुपचाप लगा डाली अमेज़न की क्लास

ईबे के सीईओ डेविन वेनिंग का कहना है इस बिजनेस पार्टनरशिप से ईबे और फ्लिपकार्ट दुनिया भर में और अधिक ग्राहकों तक पहुंच सकेंगी.