view all

पासवर्ड भूल गए! फेसबुक करेगा आपकी मदद

अब आप दूसरी वेबसाइट्स के पासवर्ड को फेसबुक के जरिए रीसेट कर पाएंगे

FP Staff

अब पासवर्ड रिकवरी के लिए ईमेल जरूरी नहीं रह जाएगा. दूसरी वेबसाइट्स के पासवर्ड को आप फेसबुक के जरिए रीसेट कर पाएंगे. फेसबुक ने सैन होजे में चल रहे डेवलपर कॉन्फ्रेंस F8 में यह टूल लॉन्च किया.

मंगलवार को फेसबुक ने 'डेलिगेटेड अकाउंट रिकवरी' नाम की एप्लीकेशन लॉन्च की. कंपनी के सिक्युरिटी इंजीनियर ब्रैड हिल ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि यह ईमेल अकाउंट इस्तेमाल करने से ज्यादा सुरक्षित है.


किस तरह करेगा काम

मान लीजिए आप अपने बैंक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं. तो आप बैंक लॉगइन पेज के फॉरगॉट माय पासवर्ड लिंक पर क्लिक करते हैं.

ये भी पढ़े- आखिर तेजबहादुर को बीएसएफ ने 'नाप' दिया...

ईमेल एड्रेस एंटर करने के बजाय फेसबुक आपको दूसरे पेज पर रीडिरेक्ट करेगा, जहां आपसे पहचान संबंधी सवाल पूछे जाएंगे. ये सवाल आपके फेसबुक अकाउंट से संबंधित होंगे.

इसके बाद यह आपके बैंक को एक डिजिटल टोकन भेजेगा, जो आपकी पहचान कन्फर्म करेगा. यह टोकन एनक्रिप्टेड होगा. इस तरीके से आप बैंक अकाउंट का नया पासवर्ड सेट कर पाएंगे.

ये भी पढ़े- डार्विन ने कभी नहीं कहा था कि आपके पूर्वज बंदर हैं

पासवर्ड रीसेट के लिए ईमेल सेफ क्यों नहीं है?

फेसबुक सिक्युरिटी इंजीनियर ब्रैड हिल के मुताबिक, डेटा ब्रीच में ईमेल पासवर्ड हैक या लीक हो सकता है. हैकर्स इसके जरिए आपके सभी अकाउंट्स के पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं. इसके अलावा, वायरस स्कैनर जैसे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स इन ईमेल लिंक्स को रीड कर सकते हैं.

(साभार न्यूज 18)