view all

एशिया कप हॉकी, भारत बनाम दक्षिण कोरिया Highlights: भारत ने मैच के आखिरी में की बराबरी, स्कोर 1-1

भारत को कोरिया से मिल रही है जबरदस्त टक्कर

FP Staff
18:42 (IST)

18:37 (IST)

18:37 (IST)

इसी के साथ भारत और कोरिया के बीच मैच 1-1 से बराबरी पर रहा, भारत ने मैच की आखिरी मिनट में गोल कर के जबरदस्त वापसी की. 

18:35 (IST)

गोल, भारत ने मैच के आखिरी मिनट में बराबरी की, जबरदस्त वापसी, गुरजंत सिंह ने किया शानदार गोल

18:31 (IST)

भारतीय खिलाड़ी अब लगातार हमले कर रहे हैं, लगातार कोरिया की डी में खेल रहे हैं

18:26 (IST)

मैच में लगभग अब 3 मिनट बचे है, भारत को कुछ करना होगा नहीं तो मैच उसके हाथ निकल जाएगा

18:25 (IST)

18:22 (IST)

जिस तरह मैच चल रहा उससे देखकर फैंस थोड़े निराश होंगे. भारतीय खिलाड़ी भी अपनी लय में नहीं दिख रहे हैं, जिस आक्रामकता से भारत ने पिछले मैच खेले वह इस मैच में गायब है

18:16 (IST)

चौथे क्वार्टर शुरू हो चुका है. भारत को इस क्वार्टर में वापसी करनी ही होगी

18:13 (IST)

तीसरा क्वार्टर भारत के लिए अच्छा नहीं रहा, इस क्वार्टर में उन्होंने थोड़ा ढीलापन दिखाया. भारत 0-1 से पीछे

18:07 (IST)

गोल, कोरिया ने किया पहला गोल. तीसरे क्वार्टर के 11वें मिनट में हुआ मैच का पहला गोल, ली जैंगजुंग ने किया मैच का पहला गोल, 

18:03 (IST)

तीसरे क्वार्टर में भी खेल थोड़ा स्लो ही चल रहा है. दोनों ही टीमें आक्रमक होकर नहीं खेल रही है. दोनों टीमों के फैंस को पहले गोल का इंतजार

17:55 (IST)

तीसरे क्वॉर्टर का खेल शुरू हो चुका है.

17:51 (IST)

17:46 (IST)

17:45 (IST)

दूसरे क्वार्टर का खेल खत्म हो गया  है, लेकिन दोनों टीमों का स्कोर 0-0 है

17:37 (IST)

दूसरे क्वार्टर में खेल उसी गति से चल रहा है यानी कोई जल्दबाजी नहीं. बॉल पजेशन दोनों टोमों के पास बराबर रह रहा है. लेकिन भारत को जब भी बॉल मिल रही है वो मिडफील्ड में ज्यादा खेल रहा है. 

17:28 (IST)

पहला क्वार्टर खत्म होने के बाद भारत 0, कोरिया 0 

17:27 (IST)

पहला क्वार्टर खत्म होने से ठीक पहले भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सका. 

17:26 (IST)

पहले क्वार्टर में भारत और कोरिया एक दूसरे की ताकत आजमाते नजर आए. कोई हड़बड़ी नहीं. दोनों टीमों के खिलाड़ी सर्तकता से खेल रहे हैं.

17:15 (IST)

शुरुआत में दोनों ही टीम डिफेंसिव खेल रही है

17:10 (IST)

कोरिया के पास पजेशन है, वह लंबे पास से शुरुआत कर रहा है

17:05 (IST)

दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं

16:56 (IST)

अब से कुछ ही देर में भारत का मैच शुरू होने वाला है 

16:35 (IST)

मलेशिया ने पाकिस्तान को 3-2 से हराया, पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार

15:46 (IST)

इस समय पाकिस्तान और मलेशिया के बीच मैच चल रहा है, मलेशिया 3-2 से आगे

15:26 (IST)एशिया कप हॉकी : कोरिया के खिलाफ विजय अभियान जारी रखने उतरेगा भारत15:25 (IST)

भारत ने अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को 3-1 से हराया था

15:25 (IST)

नमस्कार एशिया कप में  भारत बनाम दक्षिण कोरिया के बीच मैच में आपका स्वागत है, भारत इस समय शानदार हॉकी खेल रहा है और कोरिया के सामने भी वह जीत की प्रबल दावेदारहै

लगातार तीन जीत से अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर दसवें एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचा भारत बुधवार को ढाका में सुपर चार के पहले मैच में दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा.

भारत ने ग्रुप चरण में अपने सभी मैच जीते थे और अभी वह टूर्नामेंट में सभी विभागों में मजबूत टीम नजर आ रही है. दक्षिण कोरिया के खिलाफ भी वह जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी.


दूसरी तरफ कोरिया अभी तक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा है और वह पूल बी में मलेशिया के बाद दूसरे नंबर पर रहा था. नए कोच मारिन शोर्ड के आने के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेल रही भारतीय टीम ने महत्वपूर्ण अवसरों पर अच्छा प्रदर्शन किया और अब तक शानदार हॉकी का नजारा पेश किया.

रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, ललित उपाध्याय और चिंगलेनसाना सिंह की अग्रिम पंक्ति ने काफी प्रभाव छोड़ा है और उन्होंने कई मैदानी गोल दागे. भारतीय मध्यपंक्ति में भी करिश्माई सरदार सिंह और कप्तान मनप्रीत सिंह ने मिलकर नियंत्रित खेल दिखाया है. रक्षापंक्ति में भी अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह और युवा दिपसान टिर्की ने प्रभाव छोड़ा है.

भारत के लिए चिंता का विषय पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल पाना है हालांकि हरमनप्रीत ने कुछ अवसरों पर गोल किए. लेकिन भारत के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि वह कोरिया पर आसानी से जीत दर्ज कर लेगा.

भारत ने जापान को 5-1 से हराने के बाद बांग्लादेश को 7-0 से रौंदा और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से पराजित किया. विश्व रैकिंग में भी भारत अभी छठे जबकि कोरिया 13वें स्थान पर है.

अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश की अनुपस्थिति में दो युवा गोलकीपरों सूरज करकेरा और आकाश चिकते ने जरूरी मौकों पर बेहतरीन खेल दिखाया. लेकिन स सबके बावजूद भारतीयों को आत्ममुग्धता से बचना होगा विशेषकर कोरिया जैसी टीम के खिलाफ जिसे अपनी तेजी और जवाबी हमलों के लिए जाना जाता है. भारत और दक्षिण कोरिया के बीच मैच शाम पांच बजे से खेला जाएगा.

इस बीच सुपर चार के एक अन्य मैच में पाकिस्तान का सामना पूल बी से शीर्ष पर रहे मलेशिया से होगा.