view all

Highlights, India vs England 2nd ODI at Lord's : 86 रन से हारा भारत

पहले वनडे में मेजबान टीम को आठ विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया

FP Staff

England vs India (ODI)

England 322/7 (50.0)R/R: 6.44
India 236/10 (50.0)R/R: 4.72
23:28 (IST)

मैच की आखिरी गेंद पर विली ने चहल को स्टोक्स के हाथों कैच आउट करवाकर भारत की पारी को 236 रन पर समेट दिया और इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.

23:11 (IST)

मैदान पर चहल आए हैं.

23:10 (IST)

प्लंकेट ने कौल को पगबाधा करके मैच पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. कौल 1 रन ही बना सके .

23:07 (IST)

47वें ओवर की पहली गेंद पर धोनी के रूप में भारत को 8वां झटका मिला। प्लंकेट की गेंद पर स्टोक्स ने धोनी का कैच लपकर उन्हें 37 रन पर वापस भेज दिया.

22:52 (IST)

43वें ओवर में भारत ने 6 रन जोड़े,  भारत ने 208 रन बना लिए हैं और जीत के ​लिए 115 रन की जरूरत है.

22:50 (IST)

प्लंकेट की गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया और इसी के साथ धोनी के वनडे में अपने 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैंं 10 हजार के क्लब में शामिल होने वाले धोनी 12वें खिलाडी बन गए हैं और चौथे भारतीय.

22:43 (IST)

राशिद की गेंद पर धोनी ने चौका जड़कर भारत को 200 के पार पहुंचाया.

22:41 (IST)

41वें ओवर में भारत सिर्फ 3 रन ही जोड़ पाया जीत के लिए भारत को 54 गेंदों पर 126 रन की जरूरत है। मैच हाथ से फिसलता नजर आ रहा है.

22:38 (IST)

आदिल राशिद की गेंद पर उमेश यादव स्टंप हो गए. यादव स्वीप करना चाहते थे, लेकिन चूक गए, यादव सिर्फ दो गेंदों का ही सामना कर पाए.

22:38 (IST)

प्लंकेट की गेंद पर हार्दिक पांड्या बटलर को अपना कैच थमा बैठे, बटलर की शानदार डाइव, पांड्या 21 रन ही बना सके.

22:06 (IST)

33वें ओवर में भारत सिर्फ 5 रन ही जोड़ पाया, काफी समय से भारतीय खेमे के कोई बाउंड्री नहीं आई है, भारत को जीत के लिए 161 रन की जरूरत है.

22:04 (IST)

रैना की जगह मैदान पर हार्दिक पांड्या आए है और यहां पर उनसे बहुत उम्मीदें भी हैं कि आज एक बार फिर वह आक्रामक बल्लेबाजी करें और बड़े शॉट खेले, भारत पर सं​कट के बादल मंडराने लगे हैं.

22:02 (IST)

रैना अपने अर्धशतक से सिर्फ 4 रन दूर थे कि आदिल राशिद में उन्हें बोल्ड करके भारत को पांचवां झटका दे दिया. राशिद की गुगली को समझ नहीं पाए और बड़ा शॉट खेलने के कारण बोल्ड हो गए. रैना 46 रन बना पाए.

21:52 (IST)

मोईन अली का काफी कसा हुआ ओवर, इस ओवर में भारतीय टीम सिर्फ एक रन ही जोड़ पाई.

21:48 (IST)

टीम को इस संकट से उबारने की जिम्मेदारी अब धोनी पर आ गई है, उन्हें रैना के मिलकर एक बड़ी और आक्रामक पारी खेलनी होगी.

21:46 (IST)

मोईन अली ने भारत को बड़ा झटका दे डाला, मोईन की गेंद पर कप्तान कोहली पगबाधा हुआ. कोहली 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

21:43 (IST)

मोईन अली की गेंद पर रैना को जीवनदान मिला, रैना ने गेंद को हिट किया, रॉय ने जम्प लेकर कैच लेने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे

21:40 (IST)

कोहली और रैना के बीच 75 रन की पार्टनरशिप हो गई, इस जोड़ी को अब बड़े शॉट लगाते रहना होगा.

21:38 (IST)

25 ओवर का खेल हो चुका ​है और भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं. रैना 33 और कोहली 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.

21:23 (IST)

अटैक पर मोईन अली हैं और रैना ने लॉन्ग आॅन की ओर शॉट खेलकर सिंगल लिया और स्ट्राइक कोहली को दी.

21:15 (IST)

इंग्लिश गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दे रहे, भारत के लिए परेशानी हो सकती है। कोहली और रैना के बल्ले से भी अभी सिर्फ 1-1 ही बाउंड्री निकली है.

21:12 (IST)

कोहली ने स्टोक्स की गेंद पर सिंगल लेकर भारत के 100 रन पूरे किए. भारत को जीत के लिए अब 223 रन की जरूरत है.

21:08 (IST)

अटैक पर प्लंकेट आए हैं, यहां भारत को कुछ बड़े शॉट्स की जरूरत है.

20:58 (IST)

15वें ओवर का खेल हो चुका है और कप्तान कोहली रैना के मिलकर पारी को संभालने की कोशिश कर रहे है.15 ओवर के खेल में भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं.कोहली 19 और रैना 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:43 (IST)

61 रन पर भारत ने अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए हैं और यहां पर कोहली को रैना के साथ एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है, क्योंकि भारत को नहीं भूलना चाहिए कि उनके सामने 323 रन का बड़ा लक्ष्य है .

20:42 (IST)

भारत को एक और बड़ा झटका लग गया है, प्लंकेट की गेंद पर राहुल अपना विकेट गंवा बैठे.  बटलर ने डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लिया, राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे.

20:37 (IST)

अभी भारत रोहित के झटके से उभरा भी नहीं था कि शिखर धवन के रूप के दूसरा झटका लग गया। विली ने धवन को स्टोक्स के हाथों कैच आउट करवाया। विली की गेंद पर धवन अपने स्क्वॉयर ड्राइव को नियंत्रित नहीं रख पाए और बैकवर्ड पॉइंट पर कैच आउट हो गए.

20:26 (IST)

वुड ने भारत को पहला झटका दे दिया है, वुड की गेंद को रोहित समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 15 रन की पारी खेली.

20:19 (IST)

वुड के ओवर की दूसरी गेंद पर धवन ने बाउंड्री लगाई, चौथी गेंद पर रोहित के बल्ले से बाउंड्री निकली, रोहित ने डीप स्क्वॉयर लेग पर चौका जड़ा.

20:16 (IST)

अटैक पर मार्क वुड हैं.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 3: इंग्‍लैंड ने निर्धारित ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए और भारत के सामने 323 रन का लक्ष्‍य रखा. इंग्‍लैंड की ओर से जोए रूट ने नाबाद शतक जड़ा, वहीं ऑइन मोर्गन ने 53 रन और विली ने 50 रन की पारी खेली

लेटेस्‍ट अपडेट्स 2: आखिरकार उमेश यादव अपना खाता खोलने में सफल रहे, यादव ने बटलर को धोनी के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को 5वीं सफलता दिलाई. बटलर के रूप में धोनी का यह 300वां वनडे कैच  था और इसी के साथ धोनी पहले विकेटकीपर भी बन गए. वनडे क्रिकेट में धोनी सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले चौथे विकेटकीपर भी बन गए. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लेने का रिकॉर्ड एड्म गिलक्रिस्‍ट के नाम हैं, जिन्‍होंने 417 कैच लिए.  मार्क बाउचर 403 कैच के साथ दूसरे नंबर पर, संगकारा 402 कैच के साथ तीसरे नंबर पर, धोनी 300 कैच के साथ चौथे पर और ब्रेंडन मैकलम 262 कैच के साथ पांचवें नंबर है.


लेटेस्‍ट अपडेट्स 1 : कुलदीप ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है. 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप ने रॉय को 40 रन पर पवेलियन भेजा. रॉय ने  कुलदीप की डिलीवरी पर स्‍वीप लगाया और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया चाहते थे, लेकिन यहां उमेश यादव ने बाउंड्री पर कैच उनका कैच लपक कर उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखा दिया. अब दोनों ही ओपनर्स पवेलियन लौटे गए हैं. चाइनामैन कुलदीप ने अटैक पर आते ही भारत को पहली सफलता दिला दी. 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप ने बेयरस्‍टो को बोल्‍ड किया. पैर पर गुगली थी यह, जिस पर बेयरस्‍टो स्‍वीप लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद पैड पर लगते हुए स्‍टंप पर लगी. कुलदीप ने पहले वनडे मैच में छह विकेट लिए थे, देखना होगा कि आज वह कितने विकेट लेते हैं .