view all

PAK vs BAN, Asia cup 2018 at Abu Dhabi Super 4 Highlights: पाकिस्तान को 37 रन से मात देकर फाइनल में बांग्लादेश

बांग्लादेश ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी चुनी, पाकिस्तान को दिया 140 रन का लक्ष्य

FP Staff

Pakistan vs Bangladesh (ODI)

Bangladesh 239/10 (48.5)R/R: 4.89
Pakistan 202/9 (50.0)R/R: 4.04

चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों लगातार दो करारी हार से आहत पाकिस्तान अब इस निराशा से उबरकर बुधवार को अबुधाबी में एशिया कप के ‘वास्तविक सेमीफाइनल’ में बांग्लादेश का सामना करेगा. सुपर फोर के इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ने का हक पाएगी, जबकि दूसरी टीम को स्वदेश रवाना होना पड़ेगा. भारत से हार के बाद आलोचनाएं झेल रहा पाकिस्तान अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बेताब होगा.

पाक बल्लेबाज कर रहे संघर्ष


भारत के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तानी टीम ज्यादा रन नहीं बना पाई थी. अगले मैच में उसकी बल्लेबाजी में सुधार दिखा, लेकिन फिर भी टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही. खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए उसे इससे बेहतर प्रदर्शन करना होगा. उसके संघर्षरत बल्लेबाज अनुभवी शोएब मलिक से सीख ले सकते हैं, जिन्होंने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है.

आमिर की खराब फॉर्म से पाक चिंतित

पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी के अगुआ मोहम्मद आमिर की खराब फॉर्म है, जो विकेट हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कप्तान सरफराज अहमद ने भी भारत के खिलाफ मैच से पहले कहा कि आमिर का विकेट लेना टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके बाद यह तेज गेंदबाज अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाया.