view all

IPL 2018 Highlights, RCB vs DD at Delhi: विराट-डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स पर पांच विकेट से जीत दिलाई

ऋषभ पंत (61) और बाद में अभिषेक शर्मा (नाबाद 46) की बेहतरीन पारियों के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स 182 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही

FP Staff

Delhi Daredevils vs Royal Challengers Bangalore (T20)

Delhi Daredevils 181/4 (20.0)R/R: 9.05
Royal Challengers Bangalore 187/5 (19.0)R/R: 9.84
23:42 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान दिल्ली डेयरडेविल्स को पांच विकेट से हरा दिया. पहले ऋषभ पंत (61) और बाद में अभिषेक शर्मा (नाबाद 46) की बेहतरीन पारियों के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स 182 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही. जबाव में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए. उसके लिए एबी डिविलियर्स 37 गेंदों पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि विराट कोहली ने 40 गॆंदों पर 70 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए. एबी डिविलियर्स और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट पर 118 रन की बड़ी साझेदारी हुई. जिससे 18 रन पर दो विकेट खोने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभलने में सफल रही.

23:37 (IST)

23:36 (IST)

एबी डिविलियर्स 37 गेंदों पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी मैच विजयी पारी में वह चार चौके और छह छक्के लगाने में कामयाब रहे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए और पांच विकेट से जीत हासिल करने में सफल रहे. कॉलिन ग्रैंडहोम तीन रन बनाकर नाबाद रहे

23:32 (IST)

एबी डिविलियर्स ने ट्रेंट बोल्ट (18.6 ओवर) पर छक्का लगाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से जीत दिलाकर अपनी टीम की उम्मीद बनाए रखीं.

23:29 (IST)

एबी डिविलियर्स ने ट्रेंट बोल्ट (18.2 ओवर) पर छक्का लगाया. जीत से दो रन दूर

23:27 (IST)

 कॉलिन ग्रैंडहोम आए हैं सरफराज खान की जगह. 18 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाए हैं पांच विकेट पर 172 रन. 12 गेंदों पर 10 रन की दरकार

23:25 (IST)

पांचवीं गेंद पर हर्षल पटेल ने सरफराज खान का फंसा ही लिया. उनका कैच पृथ्वी शॉ ने विकेटकीपर के पीछे लपका. सरफराज खान ने 11 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पांचवां विकेट 168 रन पर गंवाया

23:23 (IST)

तीसरी गेंद को सरफराज खान ने कट कर चौका लगाया और आसमान नें देखकर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया

23:21 (IST)

18वां ओवर डाल रहे हैं हर्षल पटेल. सरफराज खान ने दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया

23:16 (IST)

सरफराज खान आए हैं क्रीज पर. एबी डिविलियर्स पहले से मौजूद है. मैच  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पकड़ में है

23:13 (IST)

ट्रेंट बोल्ट ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर मनदीप सिंह को बोल्ड कर दिया. मनदीप सिंह ने 13 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चौथा विकेट 153 रन पर ही खो दिया

23:11 (IST)

16 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाए हैं तीन विकेट पर 153 रन. 24 गेंदों पर 29 रन की दरकार

23:08 (IST)

अपने पिछले ओवर में विराट कोहली का विकेट चटकाने वाले अमित मिश्रा 16वें ओवर में एक बार आक्रमण पर हैं

23:05 (IST)

एबी डिविलियर्स और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट पर 118 रन की बड़ी साझेदारी हुई. जिससे 18 रन पर दो विकेट खोने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभलने में सफल रही. एबी डिविलियर्स के क्रीज पर रहते उम्मीद बरकरार है. मनदीप सिंह आए हैं नए बल्लेबाज. जूनियर डाला (14.2 ओवर) पर मनदीप सिंह ने छक्का लगाकर हाथ खोले

22:59 (IST)

अमित मिश्रा ने विराट कोहली को ऋषभ पंत के हाथों कैच कर दिया. दिल्ली के लिए बड़ी उपलब्धि. विराट कोहली ने 40 गॆंदों पर 70 रन बनाए. उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीसरा विकेट 136 रन पर गंवाया

22:56 (IST)

हर्षल पटेल (13वां ओवर) के इस ओवर में आए 19 रन. 13 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाए हैं दो विकेट पर 132 रन. 42 गेंदों पर 50 रन की दरकार

22:53 (IST)

चौथी गेंद पर एबी डिविलियर्स ने चौका लगाया और अगली पर छक्का लगाकर 50 रन पूरे किए

22:52 (IST)

विराट कोहली ने हर्षल पटेल (12.1 ओवर) पर फ्लिक से छक्का लगाया. इसके साथ ही 100 रन की साझेदारी की एबी डिविलियर्स के साथ

22:50 (IST)

संदीप लमीछाने आए हैं विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के सामने. उनका मुकाबला दुनिया के दो शीर्ष बल्लेबाजों से है. लेकिन ये युवा नेपाली अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. लेकिन एबी डिविलियर्स ने पांचवीं गेंद को स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया

22:45 (IST)

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच अच्छी साझेदारी बन रही है. ये ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत दिला सकते हैं. एबी डिविलियर्स ने हर्षल पटेल (10.4 ओवर) पर चौका लगाकर टीम के 100 रन पूरे किए

22:41 (IST)

मिश्रा की गेंद पर डिविलयर्स ने  एक्‍स्‍ट्रा कवर के उपर से  पर गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचा दिया. आधी पारी हो चुकी है और  आरसीबी ने दो विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं. जीत के लिए 60 गेंदों पर 87 रन की जरूरत है. 

22:32 (IST)

जूनियर डाला की गेंद पर कोहली ने फाइन लेग पर चौका जड़ा और इसी के साथ कप्‍तान कोहली ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. कोहली ने 26 गेंदों पर 50 रन बनाए. 

22:30 (IST)

मिश्रा की गेंद पर एबी ने लॉन्‍ग ऑफ के उपर से लंबा छक्‍का जड़ा. कोहली और एबी के बीच एक मजबूत और बड़ी साझेदारी होती हुई. 

22:28 (IST)

आरसीबी ने पावर प्‍ले में 58 रन बनाए, जो उनका आईपीएल के इस सीजन में दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है. इससे पहले बेंगलुरु में आरसीबी ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ पावर प्‍ले में 64 रन बनाए थे. 

22:23 (IST)

संदीप अटैक पर आए हैं और कोहली ने डीप एक्‍स्‍ट्रा कवर पर चौका जड़कर उनका स्‍वागत किया. 

22:22 (IST)

स्‍टेडियम में एबी और कोहली ने मिलकर आरसीबी के फैन्‍स को जश्‍न मनाने का मौका दे दिया है. पावर प्‍ले के आखिरी ओवर में बोल्‍ट की गेंद को कोहली ने बाउंड्री पार पहुंचया, वहीं एबी ने भी हाथ खोला और ओवर की आखिरी गेंद पर डीप मिड विकेट पर चौका जड़ा. 

22:20 (IST)

आईपीएल में कोहली ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के खिलाफ 700 या  उससे अधिक रन पूरे कर लिए हैं. आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ 700 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में क्रिस गेल सबसे आगे हैं, उन्‍होंने अपने इस सीजन की टीम किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ 797 रन बनाए हैं.  इस सूची में दूसरा नाम सुरेश रैना का है, जिन्‍होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 787 रन, रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 757, सुरेश रैना ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 746,  कोहली ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ 732, गौतभ गंभीर ने किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ 730,  धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 709 बनाए हैं. 

22:15 (IST)

 इस बार एबी डिविलियर्स ने अपना हाथ खोला और डीप एक्‍स्‍ट्रा कवर पर चौका जड़ा. 

22:11 (IST)

एक ओर बाउंड्री. एक्‍स्‍ट्रा कवर और लॉन्‍ग ऑफ के बीच से कोहली ने एक और बाउंड्री लगाई. जूनियर डाला का यह ओवर दिल्‍ली के लिए महंगा रहा. इस ओवर में डाला ने 17 रन लुटाए.

22:09 (IST)

तीसरी गेंद वाइड रही, अतिरिक्‍त गेंद पर कोहली ने लॉन्‍ग ऑन पर छक्‍का जड़ा. 

लेटेस्ट अपडेट-9 एबी डिविलियर्स ने ट्रेंट बोल्ट (18.6 ओवर) पर छक्का लगाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से जीत दिलाकर अपनी टीम की उम्मीद बनाए रखीं.एबी डिविलियर्स 37 गेंदों पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी मैच विजयी पारी में वह चार चौके और छह छक्के लगाने में कामयाब रहे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए और पांच विकेट से जीत हासिल करने में सफल रहे. कॉलिन ग्रैंडहोम तीन रन बनाकर नाबाद रहे.

लेटेस्ट अपडेट-8  विराट कोहली ने हर्षल पटेल (12.1 ओवर) पर फ्लिक से छक्का लगाया. इसके साथ ही 100 रन की साझेदारी की एबी डिविलियर्स के साथ.चौथी गेंद पर एबी डिविलियर्स ने चौका लगाया और अगली पर छक्का लगाकर 50 रन पूरे किए. हर्षल पटेल (13वां ओवर) के इस ओवर में आए 19 रन. 13 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाए हैं दो विकेट पर 132 रन. 42 गेंदों पर 50 रन की दरकार. अमित मिश्रा ने विराट कोहली को ऋषभ पंत के हाथों कैच कर दिया. दिल्ली के लिए बड़ी उपलब्धि. विराट कोहली ने 40 गॆंदों पर 70 रन बनाए. उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीसरा विकेट 136 रन पर गंवाया.


लेटेस्ट अपडेट-7  विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच अच्छी साझेदारी बन रही है. ये ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत दिला सकते हैं. एबी डिविलियर्स ने हर्षल पटेल (10.4 ओवर) पर चौका लगाकर टीम के 100 रन पूरे किए. संदीप लमीछाने आए हैं विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के सामने. उनका मुकाबला दुनिया के दो शीर्ष बल्लेबाजों से है. लेकिन ये युवा नेपाली अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. लेकिन एबी डिविलियर्स ने पांचवीं गेंद को स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया.

लेटेस्ट अपडेट-6  19वें ओवर में टिम साउदी ने केवल सात रन दिए. अच्छा ओवर. मोहम्मद सिराज कर रहे हैं आखिरी ओवर. अभिषेक शर्मा ने लांग ऑफ पर छक्का और अगली पर चौका लगाया, शानदार टाइमिंग के साथ. दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर हुआ है चार विकेट पर 181 रन. अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों पर 46 रन और विजय शंकर ने 19 गेंदों पर 20 रन बनाए. दोनों के बीच 61 रन की अटूट साझेदारी हुई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 182 रन का लक्ष्य मिला है.

लेटेस्ट अपडेट-5  मोहम्मद सिराज (16वां ओवर) की पहली गेंद पर श्रेयस अय्यर ने जोरदार प्रहार किया लेकिन गेंद विपक्षी कप्तान विराट कोहली को पार नहीं कर सकी. श्रेयस अय्यर हुए कैच आउट. श्रेयस अय्यर ने 35 गेंदों पर 32 रन बनाए. वह अपनी पारी में केवल तीन चौके ही लगा सके. दिल्ली डेयरडेविल्स ने चौथा विकेट 120 रन पर गंवाया. अभिषेक शर्मा आए हैं श्रेयस अय्यर की जगह. पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज (16.2 ओवर) पर दर्शनीय चौका लगाया

लेटेस्ट अपडेट-4 मोइन अली फिर आए हैं 13वें ओवर में. इस ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका लगाया. लेकिन अगली गेंद पर फिर शॉट के प्रयास में एबी डिविलियर्स ने कैच ले लिया. एबी डिविलियर्स ने करीब छह फुट की छलांग के साथ ये कैच पकड़ा. ऋषभ पंत ने 61 रन की आतिशी पारी खेली. उन्होंने 34 गेंदों का सामना किया और पांच चौके और चार छक्का लगाया. दिल्ली डेयरडेविल्स ने तीसरा विकेट 109 रन पर गंवाया. विजय शंकर आए हैं उनकी जगह क्रीज पर.

लेटेस्ट अपडेट-3 कॉलिन ग्रैंडहोम आए हैं दसवें ओवर में.पहली ही गेंद पर श्रेयस अय्यर ने चौके के लिए घुमा दिया. श्रेयस अय्यर ने चौथी गेंद पर फिर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद ऊपर गई और शर्तिया कैच हो सकता था. लेकिन दो फील्डरों के बीच होने की वजह से आउट नहीं हो सके. कॉलिन ग्रैंडहोम के ओवर की समाप्ति श्रेयस अय्यर ने चौके के साथ की. पहली गेंद पर चौका और आखिरी पर भी चौका. मोइन अली (10.1 ओवर) पर ऋषभ पंत ने छक्का लगाया वह भी स्टैंड पर गया

लेटेस्ट अपडेट-2 टिम साउदी कर रहे हैं पांचवां ओवर. इस ओवर में पांच रन मिले, पांच ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर हुआ है दो विकेट पर 44 रन. मोइन अली ने डाला छठा ओवर और इसमें दिए केवल चार रन. सातवां ओवर मोहम्मद सिराज कर रहे हैं. मोहम्मद सिराज (6.3 ओवर) पर  ऋषभ पंत ने छक्का लगाया.  ऋषभ पंत ने मोहम्मद सिराज (6.4 ओवर) पर फिर छक्का लगाया. ये शॉट सामने की ओर था.  

लेटेस्ट अपडेट-1 बैंगलोर के खिलाफ मैच में दिल्ली को जीत के लिए एक बार फिर ऋषभ पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. पृथ्वी शॉ का बल्ला पिछले मैच में नहीं चला था, लेकिन वह बीते कुछ मैचों में लगातार रन बना रहे हैं. लेकिन आज फिर वह नहीं चल सके. इन दोनों के अलावा दिल्ली के लिए किसी का बल्ला चला है तो वो हैं कप्तान श्रेयस अय्यर

लगातार छठे वर्ष प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स अंतिम स्‍थान से बचने के लिए शनिवार को टूर्नामेंट की एक ओर संघर्षरत टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने चुनौती पेश करेगी. नए कोच रिकी पोटिंग और कोलकाता को दो बार खिताब‍ दिलाने वाले गौतम गंभीर की कप्‍तानी में इस सीजन में अपना सफर शुरू करने वाली दिल्‍ली के बीच कप्‍तान बदल डाला और गंभीर के कप्‍तानी छोड़ने बाद नए कप्‍तान श्रेयस अय्यर के कमान संभालने के बाद भी दिल्ली डेयरडेविल्स की किस्मत नहीं बदली.

बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में उसके खिलाड़ी एक इकाई के रूप में खेलने में असफल रहे. क्षेत्ररक्षण में उसने कई बार गलतियां की और अब आलम यह है कि 11 मैचों में केवल तीन जीत से उसकी टीम लीग चरण के समाप्त होने से एक सप्ताह से भी अधिक समय पहले प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई.