view all

IPL 2018, Highlights, RR vs DD at Delhi : दिल्ली डेयरडेविल्स ने बारिश से बाधित मैच में चार रन से जीत हासिल की

बारिश आने के बाद खेल रोके जाने के समय तक दिल्ली डेयरडेविल्स ने 17.1 ओवर में छह विकेट पर 196 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स को बनाने होंगे 12 ओवर में 151 रन

FP Staff

Delhi Daredevils vs Rajasthan Royals (T20)

Delhi Daredevils 196/6 (17.1)R/R: 11.41
Rajasthan Royals 146/5 (12.0)R/R: 12.16
00:46 (IST)

ऋषभ पंत और कप्तान श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के बाद प्रभावी गेंदबाजी से दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत चार रन से हराकर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जीवंत रखा. दिल्ली के 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (26 गेंद में 67 रन, सात छक्के, चार चौके) की तूफानी पारी के बावजूद पांच विकेट पर 145 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज डार्सी शार्ट ने भी 44 रन की पारी खेली. दिल्ली की ओर से बोल्ट ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए. अमित मिश्रा ने दो ओवर में 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

00:44 (IST)

00:43 (IST)

00:40 (IST)

राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन ही बना सकी. दिल्ली डेयरडेविल्स ने बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुइस के आधार पर चार रन से जीत हासिल की. के. गौतम 18 रन बनाकर नाबाद रहे, जोफ्रा आर्चर खाता भी नहीं खोल सके

00:37 (IST)

के. गौतम ने पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर रोमांच बनाए रखा. अंतिम गेंद पर 6 रन बनाने थे, लेकिन एक रन ही बना सके

00:35 (IST)

राहुल त्रिपाठी हुए रन आउट, नौ रन बनाए

00:33 (IST)

ट्रेंट बोल्ट कर रहे हैं आखिरी ओवर. पहली गेंद वाइड कर दी. अब चाहिए 6 पर 14

00:31 (IST)

के. गौतम ने लियम प्लंकेट (10.6 ओवर) पर छक्का लगाकर उम्मीद बनाए रखी. 6 गेंदों पर 15 रन बनाने होंगे. रोमांचक मुकाबला. अंत भी वैसी ही होने की उम्मीद

00:29 (IST)

के. गौतम ने लियम प्लंकेट (10.5 ओवर) पर थर्ड मैन पर चौका लगाया

00:27 (IST)

के. गौतम आए हैं डार्सी शॉर्ट के स्थान पर. राहुल त्रिपाठी ने लियम प्लंकेट (10.2 ओवर) पर एक बाउंस के साथ चौका लगाया

00:25 (IST)

डार्सी शॉर्ट ने 44 रन बनाए. डार्सी शॉर्ट ने 25 गेंदों का सामना किया. दो चौके और चार छक्के लगाए

00:23 (IST)

ग्लेन मैक्सवेल ने तीन छक्के खाने के बाद डार्सी शॉर्ट को आवेश खान के हाथों लपकवा दिया. 118 रन पर चौथा विकेट खोया राजस्थान रॉयल्स ने

00:21 (IST)

राहुल त्रिपाठी आए हैं डार्सी शॉर्ट का साथ देने के लिए. ग्लेन मैक्सवेल पर डार्सी शॉर्ट ने लगातार तीन छक्के लगाकर मैच का पलड़ा झुकाने का प्रयास किया

00:18 (IST)

बेन स्टोक्स (एक गेंद, एक रन) को ट्रेंट बोल्ट ने विजय शंकर से लपकवा कर राजस्थान रॉयल्स को तीसरा झटका दिया. राजस्थान रॉयल्स के 100 रन पूरे हो गए हैं

00:15 (IST)

बेन स्टोक्स आए हैं संजू सैमसन की जगह. डार्सी शॉर्ट ने ट्रेंट बोल्ट (8.3 ओवर) पर चौका लगाया. फाइन लेग पर गया था ये शॉट

00:12 (IST)

ट्रेंट बोल्ट (नौवां ओवर) ने पहली गेंद पर संजू सैमसन को कॉलिन मनरो से लपकवा दिया. संजू सैमसन केवल तीन रन बना सके

00:10 (IST)

डार्सी शॉर्ट ने लियम प्लंकेट (7.6 ओवर) पर छक्का लगाकर अपना हाथ खोला, आठ ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने एक विकेट खोकर 92 रन बना लिए. 24 गेंदों पर 59 रन की जरूरत

00:07 (IST)

संजू सैमसन आए हैं नए बल्लेबाज. उनका भी ये सीजन अच्छा रहा है. देखिए आगे क्या होता है

00:05 (IST)

जोस बटलर ने 26 गेंदों पर 67 रन बनाए. उनकी पारी में चार चौके और सात छक्के लगाए. जोस बटलर बाहर निकल कर मिडविकेट पर मारने गए और चकमा खा गए.  राजस्थान रॉयल्स ने पहला विकेट 82 रन पर गंवाया

00:02 (IST)

अमित मिश्रा ने जोस बटलर को स्टंप कराया, राजस्थान रॉयल्स ने पहला विकेट गंवाया

00:00 (IST)

जोस बटलर रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आवेश खान (5.5 ओवर) पर उन्होंने एक और छक्का लगाया

23:58 (IST)

आवेश खान (5.2 ओवर) पर जोस बटलर ने चौका लगाकर इस युवा तेज गेंदबाज पर दबाव बना दिया

23:56 (IST)

पांच ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने बिना कोई विकेट खोए 66 रन बना लिए. जोस बटलर तो एक ओर से कहर ढाए हुए हैं, लेकिन डार्सी शॉर्ट को भी तेजी लानी होगी

23:54 (IST)

अमित मिश्रा (4.1 ओवर) पर जोस बटलर ने छक्का लगाकर 18 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. शानदार पारी

23:48 (IST)

राजस्थान रॉयल्स ने तीन ओवर में बिना विकेट खोए 45 रन बना लिए हैं. लियम प्लंकेट (3.1 ओवर) पर जोस बटलर ने छक्का लगाकर उनका स्वागत किया

23:45 (IST)

आवेश खान आए हैं तीसरे ओवर में. पहली और दूसरी गेंद पर जोस बटलर ने छक्का लगाकर दबाव बना लिया. चौथी गेंद पर लांग ऑऩ पर फिर छक्का लगाया

23:43 (IST)

ट्रेंट बोल्ट के दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर डार्सी शॉर्ट पगबाधा करार दिए गए. लेकिन रिव्यू लिया गया और बल्लेबाज लाभ में रहे. गेंद काफी ऊपर लगी थी

23:40 (IST)

ट्रेंट बोल्ट आए हैं दूसरे ओवर में. इस बार डार्सी शॉर्ट ने गैप में से चौका निकाला. दूसरी गेंद पर लगाया था ये शॉट

23:37 (IST)

जोस बटलर ने शाहबाज नदीम (0.5 ओवर) पर छक्का जड़ दिया. स्क्वायर लेग पर था ये शॉट

23:36 (IST)

जोस बटलर ने शाहबाज नदीम (0.4 ओवर) पर आगे निकलते हुए चार रन के लिए भेज दिया गेंद को

अपडेट-7  के. गौतम ने पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर रोमांच बनाए रखा. अंतिम गेंद पर 6 रन बनाने थे, लेकिन एक रन ही बना सके. राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन ही बना सकी. दिल्ली डेयरडेविल्स ने बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुइस के आधार पर चार रन से जीत हासिल की. के. गौतम 18 रन बनाकर नाबाद रहे, जोफ्रा आर्चर खाता भी नहीं खोल सके

अपडेट-6  अमित मिश्रा ने जोस बटलर को स्टंप कराया, राजस्थान रॉयल्स ने पहला विकेट गंवाया. जोस बटलर ने 26 गेंदों पर 67 रन बनाए. उनकी पारी में चार चौके और सात छक्के लगाए. जोस बटलर बाहर निकल कर मिडविकेट पर मारने गए और चकमा खा गए.  राजस्थान रॉयल्स ने पहला विकेट 82 रन पर गंवाया. संजू सैमसन आए हैं नए बल्लेबाज. उनका भी ये सीजन अच्छा रहा है. देखिए आगे क्या होता है


अपडेट-5  लियम प्लंकेट आए हैं विजय शंकर की जगह. आर्चर  ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल का एलबीडब्ल्यू कर दिया. रिव्यू भी लिया, लेकिन फैसला बल्लेबाज के खिलाफ गया.  ग्लेन मैक्सवेल ने पांच रन बनाए. इसके साथ ही बारिश फिर आ गई. दिल्ली डेयरडेविल्स ने उस समय तक 17.1 ओवर में छह विकेट पर 1996 रन बनाए थे. कवर मैदान पर आ गए, खिलाड़ी डग आउट में चले गए. अंपायरों ने दिल्ली का पारी को यही समाप्त कर दिया. राजस्थान रॉयल्स को 197 रन का लक्ष्य मिला.

अपडेट-4 श्रेयस अय्यर अर्धशतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके. वह जयदेव उनादकट की गेंद पर राहुल त्रिपाठी को कैच दे बैठे. जयदेव उनादकट ने गति में थोड़ा बदलाव किया था. श्रेयस अय्यर ने 35 गेंदों रक 50 रन बनाए. तीन चौके और तीन छक्के लगाए. दिल्ली डेयरडेविल्स ने तीसरा विकेट 166 रन पर गंवाया

अपडेट-3 बेन स्टोक्स आए हैं 14वें ओवर में. तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका लगा दिया. अर्धशतक के करीब पहुंचे. गेंदबाज निरीह नजर आ रहे हैं. अगली गेंद पर रन लेकर अर्धशतक पूरा किया. आए थे श्रेयस अय्यर के बाद लेकिन अर्धशतक उनसे पहले पूरा किया. 23 गेंद पर 50 रन पूरे किए. बेन स्टोक्स (13.6 ओवर) की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर ओवर की समाप्त किया

लेटेस्ट अपडेट-2 धवल कुलकर्णी आए हैं 13वें ओवर में. पहली दो गेंदों पर तीन रन दे दिए. तीसरी गेंद छोटी रह गई और ऋषभ पंत ने पीछे की ओर छक्का लगा दिया. धवल कुलकर्णी इतना दबाव में आ गए हैं वाइड डाल रहे हैं. उन्होंने लगातार तीन वाइड डालीं. जैसे ही अगली गेंद सीधी मिली ऋषभ पंत ने चौका लगा दिया. अगली गेंद पर एक और चौका. इस ओवर में 20 रन मिले दिल्ली डेयरडेविल्स को

लेटेस्ट अपडेट-1 ऋषभ पंत ने जयदेव उनादकट (10.2 ओवर) पर चौका जड़कर रन गति को बनाए रखा. 11वें ओवर में 10 रन बटोरे. के. गौतम (11.2 ओवर) पर श्रेयस अय्यर ने मिडविकेट के ऊपर से छ्क्का लगाया. के. गौतम को ऋषभ पंत ने भी निशाने पर लिया. ऋषभ पंत ने चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया

दिल्ली डेयरडेविल्स को अगर आईपीएल में बने रहना है तो उसके लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने मैदान पर बुधवार को खेले जाने वाला मैच महत्वपूर्ण होगा. दिल्ली डेयरडेविल्स आठ मैचों में से छह हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है. उसके लिए केवल बुधवार का मैच ही नहीं, बल्कि उसके बाद हर मैच ‘ करो या मरो’ की तरह होंगे.

दिल्ली डेयरडेविल्स के अच्छे प्रदर्शन नहीं कर पाने की स्थिति में गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी. श्रेयस अय्यर को दिल्ली की कमान सौंपी गई, जिन्होंने 40 गेंद में नाबाद 93 रन बनाकर फिरोजशाह कोटला मैदान पर पिछले मैच में टीम को कोलकाता नाइटराइडर्स पर 55 रन से जीत दिलाई थी. हालांकि सोमवार को उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 रन से हराकर वापसी की उम्मीदों पर लगभग पानी फेर दिया.