view all

भारत बनाम श्रीलंका, पहला वनडे Highlights : टीम इंडिया ने हासिल की नौ विकेट से जोरदार जीत

धवन का जोरदार नाबाद शतक, कोहली ने बनाए नाबाद 82 रन

FP Staff

Sri Lanka vs India (ODI)

Sri Lanka 216/10 (43.2)R/R: 4.98
India 220/1 (28.5)R/R: 7.63
20:39 (IST)

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. 

20:35 (IST)

और इसी के साथ भारत ने यह मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया.धवन के बल्ले से निकला विजयी चौका. धवन 132 रन पर नाबाद. कप्तान कोहली 82 रन पर नाबाद.

20:35 (IST)

रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद कोहली और धवन ने 197 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया को जीत दिलाई .

20:32 (IST)

कोहली का एक और चौका और भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 214 रन

20:26 (IST)

और अब कोहली के लागातार तीसरे चौके के बाद भारत का स्कोर 200 रन के पार. भारत की जीत अब महज औपचारिकता बची है.

20:23 (IST)

और अब कप्तान कोहली की बारी . लगातार दो  चौके.

20:21 (IST)

पोजिशन में आकर धवन ने ऑन साइड में जड़ा एक और चौका. 

20:20 (IST)

फिर से मलिंगा को लगाया गया है मोर्चे पर . और कैच ड्रॉप हुआ.श्रीलंका के कप्तान तरंगा ने छोड़ा शिखर धवन का कैच.

20:17 (IST)

धवन का एक और जोरदार छक्का. 117 रन पर पहुंच चुके हैं धवन.

20:12 (IST)

सीधे बल्ले से कोहली का एक और चौका. ऐसा लगता है कि अब बस औपचारिकता ही बची है इस मुकाबले में. भारत का स्कोर एक विकेट पर 163 रन.

20:10 (IST)

और इसी के साथ कोहली का अर्धशतक पूरा. विराट के वनडे करियर का 44वां अर्धशतक

20:06 (IST)

शिखर धवन की जोरदार स्वीप.चार रन. एक और चौका और शिखर धवन का शतक पूरा. धवन के वनडे करियर का 11 वां शतक.

19:59 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव. एक बार फिर से विश्वा फर्नांडो को आक्रमण पर लगया . और उनकी पहली ही गेैंद पर कोहली ने मिडऑन की दिशा में जड़ा जोरदार चौका.

19:55 (IST)

धवन ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए एक्ट्रा कवर की ओर जोरदार चौका जड़ा. इस ओवर से 11 रन आए. भारत का स्कोर एक विकेट पर 131 रन.

19:53 (IST)

कोहली की बेहतरीन रिवर्सस्वीप चार रन. दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रन की पार्टनरशिप भी पूरी हो चुकी है.

19:52 (IST)

18 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 120 रन 

19:52 (IST)

शिखर धवन का चौका 

19:49 (IST)

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 113 

19:44 (IST)

शिखर धवन 68 रन पर खेल रहे हैं एक अच्छा मौका है उनके पास शतक लगाने का.

19:37 (IST)

कोहली ने एक रन लिया और इसी के साथ टीम इंडिया के 100 रन पूरे. भारत की पारी का 15वां ओवर चल रहा है.

19:35 (IST)

मलिंगा की बाउंसर पर धवन का बेहतरीन पुल. छक्का. शानदार लय में नजर आ रहे हैं धवन

19:31 (IST)

धवन का जबरदस्त शॉट . बेहतरीन छक्का. और इसी छक्के के साथ धवन का अर्धशतक पूरा.

19:25 (IST)

धवन और कोहली के बीच 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है. ये 50 रन 38 गेंदों पर बने हैं. 

19:19 (IST)

मैथ्यूज की गेंद पर कोहली का चौका.

19:17 (IST)

शिखर धवन की शानदार फॉर्म बरकरार है बेहतरीन शॉट और चार रन.

19:16 (IST)

परेरा के ओवर में धवन के लगातार दो चौके . भारत का स्कोर एक विकेट पर 64 रन. दस ओवर का खेल हो चुका है.

19:13 (IST)

रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बावजूद टीम इंडिया की रनगति में कोई बदलाव नहीं आया है. और अब गेंदबाजी करने आए हैं तिसारा परेरा. और कोहली का शानदार चौका.

19:10 (IST)

और अब गेंदबाजी के मोर्चे पर आए हैं एंजुलो मैथ्यूज. और इसी केे साथ भारत के एक विकेट पर 50 रन पूरे हुए.

19:07 (IST)

फर्नांडो के ओवर में कोहली ने भी दो चौके जड़कर अपने इरादे दर्शा दिए हैं.

19:04 (IST)

धवन के बल्ले से एक और चौका. फर्नांडो की गेंद पर धवन का शानदार पुल. टेस्ट सीरीज की अपनी फॉर्म को बरकरार रखे हुए हैं फर्नांडो.

टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में उतरेगी तो लक्ष्य 2019 विश्व कप के लिए संभावित खिलाड़ियों की तलाश भी होगा.

भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3- 0 से जीती और अब यह लय वनडे सीरीज में भी जारी रखना चाहेगा.


यह हालांकि किसी और सीरीज की तरह नहीं होगी क्योंकि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद साफ तौर पर कह चुके हैं कि इंग्लैंड में 2019 में होने वाले विश्व कप के मद्देनजर फिटनेस पर विशेष जोर रहेगा.

भारतीय टीम प्रबंधन ने इस सिलसिले में काफी कदम उठाए हैं और केएल राहुल को पूरी सीरीज में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतारने का ऐलान इसमें शामिल है. चोटों से घिरे रहने वाले राहुल ने अभी तक सिर्फ छह वनडे खेले हैं और सभी में पारी का आगाज किया है.

उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2016 में पहले वनडे में शतक जमाया और बाद में उस सीरीज में अर्धशतक भी लगाया. अगले तीन वनडे उन्होंने जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जिसमें पारी की शुरूआत की लेकिन सिर्फ 24 रन बना सके.

फिट होने पर वह चैम्पियंस ट्राफी टीम का हिस्सा होते लेकिन युवराज सिंह के टीम में रहने से उन्हें पारी की शुरुआत के लिए ही कहा जाता.

राहुल चौथे नंबर पर उतरेंगे क्योंकि इस समय उन्हें अंतिम एकादश से बाहर नहीं रखा जा सकता जैसा कि प्रसाद ने कहा था. वैसे भी राहुल आईपीएल में मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर चुके हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के लिए निचले क्रम पर बल्लेबाजी करके 12 पारियों में 44 11 की औसत से 397 रन बनाए हैं.

पारी की शुरुआत शिखर धवन और रोहित शर्मा करेंगे. तीसरे नंबर पर विराट कोहली आएंगे. महेंद्र सिंह धोनी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और हार्दिक पांड्या सातवें नंबर पर उतरेंगे. छठे नंबर के लिये मनीष पांडे और केदार जाधव में मुकाबला होगा.

जाधव पिछली दो सीरीज में प्रभावित नहीं कर सके हैं और इंग्लैंड में उनकी फील्डिंग बहुत लचर थी. बल्लेबाजी में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन चैम्पियंस ट्राफी और वेस्टइंडीज में उन्होंने कुछ ओवर फेंके.

भारत का गेंदबाजी संयोजन स्थिर लग रहा है. भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा नयी गेंद संभालेंगे जबकि कुलदीप यादव स्पिन की जिम्मेदारी लेंगे जिनका साथ देने के लिये अक्षर पटेल या युजवेंद्र चहल होंगे.

श्रीलंका के लिये यह सीरीज प्रतिष्ठा बचाने का मौका है. मेजबान टीम को 2019 विश्व कप में डारेक्ट क्वालीफिकेशन के लिए दो और वनडे जीतने होंगे. यदि भारत के खिलाफ वे ऐसा कर पाते हैं तो उनके 90 अंक होंगे.  ऐसे में वेस्टइंडीज उनसे ऊपर नहीं जा सकेगा भले ही वे 30 सितंबर की समयसीमा से पहले आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सभी छह मैच जीत जाए.

भारत ने पिछली बार नवंबर 2015 में हुई सीरीज में श्रीलंका को 5 -0 से हराया था. श्रीलंकाई टीम हाल ही में जिम्बाब्वे से 2 -3 से हार चुकी है जिसके बाद एंजेलो मैथ्यूज ने कप्तानी छोड़ दी. श्रीलंका की अनुभवहीन टीम ने हालांकि चैम्पियंस ट्राफी में भारत को हराया था. मंलिगा और तिसारा परेरा के टीम में शामिल होने के बाद श्रीलंका कुछ सुधरा हुआ प्रदर्शन कर सकते हैं.