view all

भारत- श्रीलंका, पांचवां वनडे Highlights: भारत ने जीता 5वां वनडे, 5-0 से सीरीज जीती

विराट कोहली ने लगाया वनडे करियर का 30वां शतक

FP Staff

Sri Lanka vs India (ODI)

Sri Lanka 238/10 (49.4)R/R: 4.79
India 239/4 (46.3)R/R: 5.13
22:30 (IST)

भुवनेश्वर कुमार बने मैन ऑफ द मैच

22:19 (IST)

22:18 (IST)

भारत ने दूसरी बार भारत के बाहर वनडे सीरीज 5-0 से जीती. इससे पहले जिम्बाब्वे को हराया था. दोनों ही सीरीज में विराट कोहली कप्तान

22:17 (IST)

22:17 (IST)

22:15 (IST)

 भारत ने जीता 5वां वनडे. 5 मैचों की वनडे सीरीज 5-0 से जीती.  भारत ने श्रीलंका को पांचवें वनडे में 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. कोहली ब्रिग्रेड ने आखिरी वनडे में भी श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया. टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक और मैच विनिंग पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. कोहली ने 110 रन की नाबाद पारी खेलते हुए करियर का 30वां शतक लगाया. कोहली के अलावा केदार जाधव ने 63 रन बनाए. मनीष पांडे ने भी 35 रन बनाए. भारत की तरफ से आज रोहित शर्मा और रहाणे ज्यादा कुछ नहीं कर पाए.

22:14 (IST)

22:13 (IST)

आउट, भारत का चौथा विकेट गिरा. केदार जाधव 63 रन बनाकर आउट हुए. थर्डमैन की दिशा में खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लगा. कीपर ने आसान कैच लिया

22:08 (IST)

चौका, विराट का एक और चौका, सिरिवर्धने की छोटी गेंद और विराट ने पुल कर दिया.चौका

22:08 (IST)

केदार जाधव और विराट कोहली के बीच शतकीय साझेदारी, मैच विनिंग पार्टनरशिप

22:07 (IST)

22:04 (IST)

जीत के करीब भारत, अब केवल 13 रन चाहिए. बस औपचारिकता है. भारत आज ये मैच जीतकर श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर देगा

22:02 (IST)

विराट कोहली का शतक, वनडे करियर का 30वां शतक, जबरदस्त पारी, पारी में लगाए 8 चौके. एक महत्वपूर्ण पारी उस समय थी जब टीम को उसकी जरुरत थी. 

21:54 (IST)

केदार जाधव का अर्धशतक पूरा, पारी में लगाए 6 चौके, वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक

21:47 (IST)

चौका, केदार के बल्ले से एक और चौका, पैरों में गेंद केदार ने फ्लिक कर दिया बाउंड्री पर मिस फील्ड और चौका

21:47 (IST)

भारतीय पारी के 200 रन पूरे 3 विकेट के नुकसान पर

21:44 (IST)

विराट कोहली ने साल 2017 में वनडे में 1000 रन मैच पूरे किए. केवल 18वें मैच में हासिल किया मुकाम. 90 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं

21:40 (IST)

चौका, मलिंगा की गेंद पर केदार का अच्छा शॉट, हालांकि पुल शॉट खेला था जो कंट्रोल में नहीं था फिर भी चौका मिला

21:32 (IST)

चौका, कोहली का शानदार कवर ड्राइव,आगे गेंद थी कोहली ऐसी गेंद को छोड़ते नहीं है

21:27 (IST)

चौका. इस बार केदार जाधव के बल्ले से, छोटी गेंद थी केदार ने आसानी से पुल कर दिया. जबरदस्त शॉट

21:24 (IST)

चौका, विराट के बल्ले से एक और चौका निकला, छोटी गेंद थी विराट ने थर्डमैन की दिशा में गाइड कर दिया

21:22 (IST)

भारतीय टीम को अब केवल 74 रन बनाने है. विराट कोहली 76 और केदार जाधव 26 रन पर नाबाद है

21:20 (IST)

चौका, केदार का अच्छा शॉट, घुटने के बल बैठे और स्लॉग स्वीप. अच्छी टाइमिंग

21:19 (IST)

पुष्पकुमारा को पिच से अच्छी मदद मिल रही है, उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है. लेकिन दूसरे छोर पर उन्हे मदद नहीं मिली

21:17 (IST)

यह भी पढ़े- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में इन दो तेज गेंदबाजों ने बनाया रिकॉर्ड

21:14 (IST)

विकेट गिरने के बाद भी विराट रन बनाने पर जोर दे रहे हैं, उनकी रणनीति भी सही है श्रीलंका के गेंदबाजों को हावी नहीं होने देना चाहते. विराट को केदार का अच्छा साथ मिल रहा है

21:02 (IST)

चौका, केदार जाधव ने आसानी से थर्ड मैन की दिशा में चौका लगाया. ऑफ साइड में गेंद थी केदार ने लेट कट कर दिया

21:01 (IST)

केदार जाधव आए हैं नए बल्लेबाज, उन्हे भी एक बड़ी पारी की जरुरत है. अब तक सीरीज में फेल रहे हैं

20:59 (IST)

आउट, भारत का तीसरा विकेट गिरा, मनीष पांडे आउट हुए, पुष्पकुमारा की आगे गेंद पांडे स्लॉग स्वीप करना चाहते थे लेकिन टाइम नहीं कर पाए. मिड विकेट पर तरंगा ने आसान कैच लिया. मनीष पांडे का खराब शॉट, 36 रन बनाए पांडे

20:49 (IST)

कोहली के बल्ले से लगातार 2 चौके निकले, दोनों ही छोटी गेंद थी पहली गेंद पर पुल किया और चौका बटोरा. दूसरी गेंद पर बैकफुट पर गए और पंच कर दिया.चौका

अभी तक सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम आज श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मैदान में उतरेगी.

मेहमान टीम की कोशिश इस सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर इतिहास रचने की होगी.


मेहमान टीम अगर मैच जीतने में सफल रहती है तो वह दूसरी बार विदेशी जमीं पर 5-0 से जीत हासिल करने का रिकार्ड भी अपने नाम कर सकती है. इससे पहले भारत ने विराट कोहली की ही कप्तानी में जिम्बाब्वे को 2013 में 5-0 से हराया था. साथ ही यह श्रीलंका में उसकी पहली 5-0 से सीरीज जीत होगी.

इस मैच से पहले हालांकि भारत के लिए एक बुरी खबर है. उसके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी बीमार मां को देखने के लिए स्वेदश लौटेंगे. वह आखिरी वनडे और छह सिंतबर को होने वाले इकलौते टी-20 मैच में नहीं खेलेंगे.

लंका की टीम के लिए यह मैच अपनी लाज बचाने का सवाल है. इस मैच में उसके लिए अच्छी खबर यह है कि नियमित कप्तान उपुल तरंगा दो मैचों के प्रतिबंध के बाद वापसी करेंगे. बल्लेबाजी में उनके आने से टीम को मजबूती मिलेगी. उनके अलावा टीम बल्लेबाजी में एंजेलो मैथ्यूज और कुशल मेंडिस पर काफी हद तक निर्भर करेगी.

गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा और ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय पर टीम की जिम्मेदारी होगी.