view all

चैंपियंस ट्रॉफी 2017, Semi Final, Pakistan Vs England, Highlights : फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

मोहम्मद आमिर इस मैच में नहीं खेल रहे हैं

FP Staff

England vs Pakistan (ODI)

England 211/10 (49.5)R/R: 4.23
Pakistan 215/2 (37.1)R/R: 5.78
21:56 (IST)

अब हम कल आपसे मिलेंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल से पहले. हमें विदा दीजिए. गुडनाइट.

21:48 (IST)

21:46 (IST)

हसन अली बता रहे हैं कि भारत के खिलाफ उन्होंने आखिरी तीन ओवर अच्छी गेंदबाजी नहीं की. लेकिन  अजहर महमूद ने उनकी गेंदबाजी पर काम किया. प्लान के मुताबिक गेंदबाजी की. उससे फायदा मिला.

21:45 (IST)

हसन अली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया है. 

21:44 (IST)

12.5 ओवर बाकी रहते पाकिस्तान ने मैच जीत लिया है. 

21:42 (IST)

21:42 (IST)

21:42 (IST)

21:41 (IST)

21:41 (IST)

21:40 (IST)

किसने सोचा था कि पाकिस्तान फाइनल में पहुंचेगा. वो भी इस तरह. 

21:40 (IST)

स्टोक्स गेंदबाजी के लिए आए. चौका. इसी के साथ पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली है. हफीज ने पुल करके चौका लगाया. 

21:39 (IST)

एक और चौका. हफीज के बल्ले से. अब दो रन चाहिए जीत के लिए. 

21:37 (IST)

21:37 (IST)

चौका. मोईन अली की गेंद की पहली गेंद पर हफीज ने कवर ड्राइव किया है. चार रन. अब छह रन और चाहिए. क्या इसी ओवर में मैच खत्म हो जाएगा?

21:36 (IST)

पूरी पाकिस्तानी टीम ड्रेसिंग रूम के बाहर आ गई है. आखिरी समय मैच का. 

21:36 (IST)

बहुत महंगा ओवर. नो बॉल से शुरुआत की. फ्री हिट मिला तो उस पर हफीज ने छक्का लगाया. फिर वाइड की. फिर बाबर आजम के हाथों चौका खाया. 15 रन बने ओवर में. पाकिस्तान ने दो विकेट पर 202 रन बना लिए हैं. जीत से सिर्फ दस रन दूर

21:30 (IST)

बेन स्टोक्स गेंदबाजी करने आए हैं. दो ओवर किए हैं उन्होंने. 19 रन दिए हैं. अब उनके सामने हफीज हैं. 

21:28 (IST)

जेक बॉल का ओवर खत्म हुआ. 35 ओवर बीत गए हैं. ओवर में चार रन बने हैं. आखिरी गेंद पर तीन रन हफीज ने बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 187 हो गया है. जीत के लिए 25 रन बनाने हैं. 

21:23 (IST)

छक्का.. आदिल रशीद का ओवर. हफीज ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से खेला. एक रन से सीधे खुद को सात पर पहुंचा दिया. ओवर में सात रन बने. 

21:23 (IST)

जेक बॉल का कामयाब ओवर खत्म हुआ. विकेट मिला और तीन रन बने. इसमें से एक वाइड बॉल थी. 

21:15 (IST)

और ये आउट. इंग्लैंड को दूसरी कामयाबी मिली है. स्लो बाउंसर थी. उसे पुल करने गए अजहर अली और स्टंप्स में खेल गए. 76 पर आउट हुए अजहर. जेक बॉल को विकेट मिला है. 

21:15 (IST)

32 ओवर का खेल खत्म हो गया है. पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 173 रन है. कितने लोगों ने इस मैच से पहले सोचा होगा कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच का ये  हाल होगा. इस कदर एकतरफा सेमीफाइनल के बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा. 

21:12 (IST)

31 ओवर में स्कोर है एक विकेट पर 169 रन. जीत से 43 रन दूर पाकिस्तान टीम. अब तो सवाल यही है कि कितने ओवर बाकी रहते जीतेगा पाकिस्तान. 

21:12 (IST)

21:08 (IST)

आदिल रशीद गेंदबाजी कर रहे हैं. तीन रन दिए उन्होंने ओवर में. पहला सेमीफाइनल पूरी तरह एकतरफा हो गया है. पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 166 है. जीत से महज 46 रन दूर है पाकिस्तान. 

21:06 (IST)

After 29 overs,Pakistan 163/1 ( Azhar Ali 72 , Babar Azam 24)

29 ओवर का खेल खत्म हो गया है. एक और अच्छा ओवर पाकिस्तान के नजरिए से. छह रन बने हैं इस ओवर में. इसमें आखिरी गेंद पर लगा चौका भी शामिल है, जो अजहर अली के स्ट्रेट ड्राइव से आया. 

21:02 (IST)

After 28 overs,Pakistan 157/1 ( Azhar Ali 67 , Babar Azam 23)

ओवर में पांच रन बने हैं. अब ऐसा कुछ नहीं है, जिसकी पाकिस्तान को चिंता करने की जरूरत है. बस, विकेट बचाए रखने हैं. 

21:00 (IST)

राशिद की दूसरी गेंद वाइड करार, अगली ही गेंद पर बाबर ने मिड विकेट पर लगाया चौका. ओवर में बने 5 रन  

20:57 (IST)

राशिद फिल्ड में बदलाव कर रहे हैं. 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में बुधवार मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. पाकिस्तान ने सोमवार को ग्रुप-बी के अंतिम मैच में रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को तीन विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं इंग्लैंड ने ग्रुप दौर में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, फहीम अशरफ, हसन अली और स्पिन गेंदबाज इमाद वसीम इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी की भी परीक्षा ले सकते हैं.


अगर पाकिस्तान मेजबान इंग्लैंड को मात देने में कामयाब हो जाता है तो वह 1999 विश्व कप के बाद आईसीसी के 50 ओवरों के किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार प्रवेश करेगा.

आखिरी बार पाकिस्तान ने 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद वह कभी आईसीसी के 50 ओवरों के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका.

गेंदबाजी में जो लाभ पाकिस्तान को मिलता दिख रहा है, वह उसकी कमजोर बल्लेबाजी के कारण कितना लाभदायक होगा, यह मैच के दिन ही पता चल सकेगा. कप्तान सरफराज अहमद, सलामी बल्लेबाज फखर जमान और मूलत: गेंदबाज आमिर ही पिछले मैच में टीम के लिए रन कर पाए थे.

दूसरी तरफ इंग्लैंड बल्ले और गेंद दोनों से शानदार फॉर्म में है. इंग्लैंड की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है और इसमें काफी गहराई है. उसके पास एलेक्स हेल्स, जो रूट, ऑइन मोर्गन, बेन स्टोक्स और जोस बटलर जैसे बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी में भी इंग्लैंड काफी संतुलित है. उसके पास लियाम प्लंकट, मार्क वुड, जैक बाल, स्टोक्स के रूप में इन फॉर्म तेज गेंदबाज हैं. वहीं मोइन अली और आदिल रशीद के रूप में दो स्पिनर हैं.