view all

Highlights Cricket Score, India vs Bangladesh, Nidahas Trophy Final : दिनेश कार्तिक ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर दिलाई जीत

फाइनल में बांग्लादेश को चार विकेट से हराकर खिताब जीता टीम इंडिया ने

FP Staff

India vs Bangladesh (T20)

Bangladesh 166/8 (20.0)R/R: 8.3
India 168/6 (20.0)R/R: 8.4
22:46 (IST)

अंतिम गेंद पर भारत ने छह विकेट पर 168 रन बनाकर खिताब जीत लिया.  दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों पर 29 रन बनाए, उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए. वाशिंगटन सुंदर बिना खाता खोले नाबाद रहे

22:39 (IST)

सौम्य सरकार की पांचवीं गेंद पर जोरदार शॉट लगाने के प्रयास में विजय शंकर कैच आउट हो गए. भारत को दो गेंदों पर केवल पांच रन की जरूरत थी. दिनेश कार्तिक ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर भारत को अविश्वसनीय जीत दिला दी

22:36 (IST)

अंतिम ओवर सौम्य सरकार कर रहे हैं. पहली गेंद नो हो गई. अगली गेंद डॉट चली गई. विजय शंकर स्ट्राइक पर थे. एक रन लिया दूसरी गेंद पर. अब दिनेश कार्तिक सामने हैं. तीसरी गेंद पर फिर एक रन बना. एक बार फिर शंकर को स्ट्राइक. चौथी गेंद पर उन्होंने चौका लगाकर भारत को लक्ष्य के और करीब ला दिया

22:31 (IST)

19वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने 22 रन कूट डाले. जो मैच भारत हारता लग रहा था. वो अब झोली में आने को है. भारत को अंतिम छह गेंदों पर 12 रन चाहिए

22:29 (IST)

मनीष पांडे की जगह दिनेश कार्तिक आए हैं. उन्होंने रूबेल पर लगातार तीन गेंदों पर छक्का, चौका और फिर छक्का लगाकर हाथ से निकलता मैच वापस ला दिया. उसके बाद भारत को नौ गेंदों पर 18 रन की जरूरत रह गई

22:26 (IST)

भारत को अंतिम 18 गेंदों पर 35 रन चाहिए. रहमान गेंदबाजी कर रहे हैं. भारत इस (18वें ओवर) में केवल एक रन बना सका और उसने मनीष पांडे का विकेट भी गंवा दिया. मनीष पांडे ने 28 रन बनाए, भारत का पांचवां विकेट 133 रन पर गिरा

22:12 (IST)

भारत को तेजी से रन बनाने की जरूरत है. सिंगल, डबल से काम नहां चलेगा. बाउंड्री की जरूरत है. रहमान ने 16वें ओवर में केवल आठ रन दिए. भारत को 24 गेंदों पर 44 रन बनाने हैं

22:07 (IST)

विजय शंकर ने सौम्य सरकार (15वें ओवर) की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार चौके लगाकर भारत की उम्मीद बनाए रखी. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 115 रन था. सौम्य सरकार ने 11 रन दिए

22:05 (IST)

रोहित शर्मा की जगह विजय शंकर आए हैं. मनीष पांडे और विजय शंकर ने विकेट गिरने के बाद भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 104 रन था

22:02 (IST)

नजमुल इस्लाम ने रोहित शर्मा की जुझारू पारी का अंत किया. रोहित शर्मा ने 42 गेंदों पर 56 रन बनाए. उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए. उनका कैच महमूदुल्लाद ने लपका. भारत ने चौथा विकेट 98 रन पर गंवाया

21:58 (IST)

भारत ने 9.3 ओवर पर अपना तीसरा विकेट खोया था. उसके बाद से साढ़े तीन ओवर का खेल हो चुका है, लेकिन भारत की ओर से कोई बाउंड्री नहीं लगी है. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 97 रन है

21:51 (IST)

रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया. ये उनके टी-20 करियर का 15वां अर्धशतक है. आज यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 35 गेंदों का सहारा लिया

21:49 (IST)

लोकेश राहुल का विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी धीमी पड़ गई. शाकिब अल हसन ने 11वें ओवर में केवल दो रन दिए. शानदार ओवर, शानदार गेंदबाजी

21:47 (IST)

लोकेश राहुल की जगह मनीष पांडे आए हैं रोहित शर्मा का साथ देने के लिए. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 84 रन है. अगली 60 गेंदों पर उसे 83 रन की जरूरत है. भारत के सात विकेट शेष हैं. मुकाबला रोमांचक हो गया है

21:44 (IST)

रूबेल हुसैन (9.3 ओवर) ने कराया लोकेश राहुल को कैच आउट. ये कैच शब्बीर रहमान ने बाउंड्री पर लपका.  लोकेश राहुल ने 14 गेंदों पर 24 रन बनाए, भारत ने तीसरा विकेट 83 रन पर गंवा दिया

21:39 (IST)

नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 81 रन है. नजमुल इस्लाम ने नौ रन दिए

21:36 (IST)

आठ ओवर के बाद चार भारत का स्कोर दो विकेट पर 72 रन है

21:30 (IST)

रोहित शर्मा को आक्रामक बल्लेबाजी करते देखकर लोकेश राहुल भी जोश में हैं. लोकेश राहुल ने शाकिब अल हसन (6.2 ओवर) पर जोरदार छक्का लगाकर अपने हाथ खोले. सात ओवर के बाद चार भारत का स्कोर दो विकेट पर 67 रन है. इस ओवर में भारत ने 11 रन बटोरे

21:28 (IST)

रोहित शर्मा लगातार अच्छा बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह हर वो शॉट लगा रहे हैं, जो उनके तरकश में है. छह ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 56 रन है

21:24 (IST)

रहमान (छठे ओवर) की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने एक रन बनाकर भारत के 50 रन पूरे किए. यही रन गति रही तो भारत कुछ ओवर रहते लक्ष्य तक पहुंच सकता है

21:22 (IST)

दो विकेट खोने के बाद भी रोहित शर्मा थमते नहीं दिख रहे हैं. भारत ने नजमुल इस्लाम के पांचवें ओवर में 11 रन बनाए. रोहित शर्मा ने तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर छक्का लगाया

21:17 (IST)

चार ओवर के बाद भारत के स्कोर दो विकेट पर 37 रन है. रोहित शर्मा के साथ लोकेश राहुल क्रीज पर हैं

21:16 (IST)

शिखर धवन के आउट होने का झटका अभी भारत सह भी नहीं पाया था कि सुरेश रैना भी खाता खोले बिना लौट गए, भारत ने दूसरा विकेट उसी स्कोर पर गंवा दिया. ये विकेट रूबेल हुसैन ने लिया. रहीम ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपका

21:11 (IST)

रोहित शर्मा के बाद अब शिखर धवन का नंबर था. शाकिब अल हसन के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन ने छ्क्का लगाया, लेकिन ये ओवर भारत को एक झटका भी दे गया. शाकिब ने धवन को हक के हाथों कैच कराकर उनकी पारी पर विराम लगा दिया. धवन ने दस रन बनाए. भारत ने पहला विकेट 32 रन पर खोया

21:05 (IST)

दूसरे ओवर (1.3 ओवर) में रोहित शर्मा ने मेंहदी हसन पर छक्का लगाकर अपने तेवर दिखाए. अगली गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाया और पांचवीं गेंद पर उन्होंने फिर छक्का जड़ दिया. अविश्वसनीय शॉट. इस ओवर में भारत को कुल 17 रन मिले

21:01 (IST)

शाकिब अल हसन के इस ओवर में भारत वे सात रन बनाए. रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेल वापसी करते हुए बांग्लादेश के माथे पर शिकन ला दी है. वहीं, उनके जोड़ीदार शिखर धवन इस सीरीज में खेले गए अभी तक के तीन मैचों में दो अर्धशतक लगा चुके हैं. इसे देखते हुए बांग्लादेश के सामने चुनौती कड़ी है

20:59 (IST)

कप्तान रोहित शर्मा ने शाकिब अल हसन की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी

20:57 (IST)

कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शिखर धवन आए हैं भारत की पारी की शुरुआत करने. बांग्लादेश का पहला ओवर कप्ताव शाकिब अल हसन कर रहे हैं

20:49 (IST)

मेंहदी हसन ने सात गेंदों पर 19 रन बनाए. उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया. मुस्तफिजुर रहमान खाता नहीं खोल सके और नाबाद लौटे

20:46 (IST)

 मेंहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान क्रीज पर हैं. आखिरी ओवर चल रहा है. देखना होगा कि बांग्लादेश कितना टारगेट सेट कर सकता है. शार्दुल ठाकुर ने पहली दो गेंदों पर दस रव दे दिए. महंगा ओवर साबित होने जा रहा है. इस ओवर में भारत ने 18 रन लुटाए. बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 166 रन बनाए

यूं तो टीम इंडिया ने निदाहास ट्रॉफी में अपने पिछले तीनों मुकाबले जोरदार तरीके से जीतकर इस सीरीज की फेवरिट टीम का रुतबा हासिल कर लिया है, लेकिन रविवार को फाइनल में उसका सामना ऐसी बांग्लादेशी टीम के साथ होने वाला जो आखिरी वक्त तक अपने जोश और जुनून की बदौलत मैच का रुख बदलने का माद्दा रखती है.

रिकॉर्ड्स हैं भारत के साथ


बात अगर दोनों टीमों के बीच मुकाबलों के इतिहास की जाए तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल सात मुकाबले खेले गए है जिनमें से बांग्लादेश को हर बार हार का मुंह देखना पड़ा है. यानी क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेंट में टीम इंडिया बांग्लादेश के सामने अभी तक अपराजेय रही है. यही नहीं कोलंबो के जिस प्रेमदासा स्टेडियम में यह फाइनल मुकाबला खेला जाना है वहां भारत ने अब तक खेले 11 में से नौ मुकाबलों में जीत हासिल की है.

यानी आंकड़े और इतिहास तो भारत के साथ है, लेकिन निदाहास ट्रॉफी को हासिल करने के लिए टीम इंडिया के सामने एक ऐसी टीम है जो इतिहास को बदलने के लिए बेताब दिख रही है.