view all

IPL 2018, Highlights, KKR v SRH at Kolkata : सनराइजर्स हैदराबाद पांच विकेट से जीता

हैदराबाद सीजन में पहली बार अपने घरेलू मैदान से बाहर खेल रही है

FP Staff

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad (T20)

Kolkata Knight Riders 138/8 (20.0)R/R: 6.9
Sunrisers Hyderabad 139/5 (19.0)R/R: 7.31
00:30 (IST)

00:30 (IST)

युसूफ पठान सात गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे. दीपक हुड्डा ने 9 गेंदें खेलीं और पांच रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 139 रन बनाए

00:27 (IST)

आंद्रे रसेल की 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर युसूफ पठान ने मिडविकेट पर छक्का लगाकर सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से जीत दिलाई. ये जीत छह गेंद शेष रहते मिली है

00:24 (IST)

युसूफ पठान ने तीसरी गेंद पर चौका लगाकर दबाव हटाया

00:24 (IST)

आंद्रे रसेल (19वें ओवर) की पहली गेंद डॉट गई. दूसरी पर दीपक हुड्डा ने एक रन लिया. अब युसूफ पठान सामने

00:21 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद को 12 गेंदों पर 13 रन चाहिए. युसूफ पठान और दीपक हुड्डा क्रीज पर मौजूद हैं

00:20 (IST)

युसूफ पठान ने मिचेल जॉनसन (17.5 ओवर) पर चौका जड़ा. उम्मीद बनाए रखी

00:18 (IST)

केन विलियमसन काम पूरा होने से पहले ही आउट होकर जाने से खफा नजर आ रहे थे. केन विलियमसन ने 44 गेंदों पर 50 रन बनाए. चार चौके और एक छक्का लगाया. 119 रन पर गिरा पांचवां विकेट

00:16 (IST)

केन विलियमसन को मिचेल जॉनसन ने पवेलियन भेजा

00:15 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद को 18 गेंदों पर 21 रन चाहिए

00:14 (IST)

केन विलियमसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. दबाव में खेली शानदार पारी. वाकई कप्तान से ऐसी पारी की ही उम्मीद की जाती है. 43 गेंदों पर 50 रन बनाए. चार चौके और एक छक्का लगाया

00:11 (IST)

शाकिब अल हसन की जगह दीपक हुड्डा आए हैं. आते ही पीयूष चावला की अंतिम गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील. अंपायर ने ठुकराई तो केकेआर ने रिव्यू लिया जो नाकाम रहा

00:09 (IST)

शाकिब अल हसन ने 21 गेंदों पर 27 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया. सनराइजर्स हैदराबाद का ये चौथा विकेट 114 रन पर गिरा. जीत के लिए 25 गेंदों पर 25 रन चाहिए

00:07 (IST)

पीयूष चावला ने शाकिब अल हसन के स्टंप हिला दिए. बड़ी सफलता

00:06 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद को 30 गेंदों पर 27 रन की दरकार है. केन विलियमसन और शाकिब अल हसन क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों के बीच 60 रन से ऊपर की साझेदारी हो चुका है. अगर दोनों टिके रहे तो मैच जीतना तय है, लेकिन ये टी-20 है, कुछ भी हो सकता है

00:02 (IST)

केन विलियमसन ने उदीयमान गेंदबाज शिवम मावी (14.3 ओवर) पर छक्का लगाया

23:46 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 11 ओवर के बाद तीन विकेट पर 72 रन हो गया है

23:45 (IST)

कुलदीप यादव (10.2 ओवर) की शार्ट बॉल पर घसीट कर चौका लगाया केन विलियमसन ने. तीसरी गेंद पर फिर एक चौका जड़ा.

23:38 (IST)

शाकिब अल हसन आए हैं मनीष पांडे की जगह. मनीष पांडे भी पहले केकेआर से खेलते थे और शाकिब अल हसन भी केकेकआर के पूर्व खिलाड़ी हैं. इनके बल्लेबाजी के आंकड़े अच्छे हैं

23:35 (IST)

आठ ओवर के बाद कुलदीप यादव आए और चौथी गेंद पर मनीष पांडे को एलबीडब्ल्यू कर दिया. मनीष पांडे ने केवल चार रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद ने तीसरा विकेट 55 रन पर खोया.

23:32 (IST)

सात ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 53 रन हो गया है. पीयूष चावला ने चार रन दिए. केन विलियमसन रसेल के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट होते होते बचे. भाग्यशाली रहे कि क्रीज में बल्ला पहुंच गया था

23:22 (IST)

जब ये बात हो रही थी कि शिखर धवन किस तरह सुनील नरेन से निपटेंगे. तभी पहली गेंद पर विविधता से चौंकाते हुए गब्बर को बोल्ड कर दिया. शिखर धवन ने सात गेंदों पर सात रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरा विकेट 46 रन पर खोया

23:19 (IST)

सुनील नरेन ने शिखर धवन को बोल्ड मारा

23:18 (IST)

पांच ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 45 रन हो गया है. पीयूष चावला ने दस रन दिए

23:17 (IST)

पीयूष चावला आए हैं पांचवें ओवर में. केन विलियमसन ने तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो चौके लगाए

23:15 (IST)

सुनील नरेन ने इस ओवर में महज तीन रन दिए और एक विकेट लेने में भी सफल रहे. सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर चार ओवर के बाद एक विकेट पर 35 रन हो गया है

23:13 (IST)

ऋद्धिमान साहा ने 15 गेंदों पर 24 रन बनाए. उन्होंने पांच चौके लगाए. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहला विकेट 32 रन पर 3.1 ओवर में खोया. कप्तान केन विलियमसन आए हैं शिखर धवन का साथ देने के लिए

23:11 (IST)

सुनील नरेन की पहली गेंद पर ऋद्धिमान साहा का कैच दिनेश कार्तिक ने लपका

23:09 (IST)

ऋद्धिमान साहा ने मिचेल जॉनसन के दूसरे और मैच के तीसरे ओवर की तीसरी, चौथी और  पांचवीं गेंद पर चौके लगाए. 16 रन बनाए सनराइजर्स हैदराबाद ने इस ओवर में

23:04 (IST)

शिखर धवन ने पांचवीं गेंद पर फिर एक चौका जड़ा. गेंद बल्ले के बीचों बीच आई. गैप में गया शॉट, कोई रोकने वाला नहीं मिला. दो ओवर के बाद स्कोर हुआ 16 रन

अपडेट-5 आंद्रे रसेल की 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर युसूफ पठान ने मिडविकेट पर छक्का लगाकर सनराइजर्स हैदराबाद को पांच रन से जीत दिलाई. ये जीत छह गेंद शेष रहते मिली है. युसूफ पठान सात गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे. दीपक हुड्डा ने 9 गेंदें खेलीं और पांच रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 139 रन बनाए

अपडेट-4 ऋद्धिमान साहा ने 15 गेंदों पर 24 रन बनाए. उन्होंने पांच चौके लगाए. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहला विकेट 32 रन पर 3.1 ओवर में खोया. कप्तान केन विलियमसन आए हैं शिखर धवन का साथ देने के लिए, सुनील नरेन ने इस ओवर में महज तीन रन दिए और एक विकेट लेने में भी सफल रहे. सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर चार ओवर के बाद एक विकेट पर 35 रन हो गया है


अपडेट-3 सनराइजर्स हैदराबाद ने आज ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में शनिवार को मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. क्रिस लिन ने 49 और दिनेश कार्तिक ने 27 गेंदों पर 29 रन बनाए. भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे. भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए

अपडेट-2 और अहम विकेट हैदराबाद को, लिन हुए आउट. शाकिब का बेहतरीन कैच, जमीन से थोड़ा उपर लंबी डाइव मारकर कैच लपका शाकिब ने. 49 रन बनाकर अपने अर्धशतक से चूके लिन

अपडेट-1 सिद्धार्थ कौल का ओवर, क्रिस लिन ने लॉन्ग ऑफ पर खेला, बाउंड्री पर खड़े राशिद ने घुटनेटेक कर एक हाथ से कैच करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए

अपडेट- पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद आज जब यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत की हैट्रिक की होगी. हैदराबाद की टीम ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट और दूसरे मैच में मुंबई को एक विकेट से हराया था

शनिवार को आईपीएल में दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच होगा तो वहीं दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभियान की शुरुआत अपने घरेलू मैदान पर जीत के साथ की थी. पहले मैच में उन्होंने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को चार विकेट से हराया था. इसके बाद दूसरे मैच में उसे चेन्नई सुपरकिंग्स से रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हार मिली थी.

कोलकाता हैदराबाद के खिलाफ फिर से जीत के ट्रैक पर वापस आना चाहेगा. हालांकि उसके लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं. ऐसे में वो कोलकाता के घेरलू मैदान पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी. हैदराबाद सीजन में पहली बार अपने घरेलू मैदान से बाहर खेलेगी.