view all

IPL 2018, Highlights, KKR v SRH at Hyderabad : पांच विकेट की जीत से कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो गेंद शेष रहते सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से पराजित किया

FP Staff

Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders (T20)

Sunrisers Hyderabad 172/9 (20.0)R/R: 8.6
Kolkata Knight Riders 173/5 (19.4)R/R: 8.79
23:55 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही उसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 173 रनों की चुनौती रखी थी. शिखर धवन ने 39 गेंदों पर 50 रन बनाए. उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से क्रिस लिन ने 43 गेंद पर 55 रन की पारी खेली. रॉबिन उथप्‍पा ने 34 गेंदों पर 45 रन बनाए, न्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए. दिनेश कार्तिक ने 22 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए.

23:49 (IST)

23:47 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो गेंद शेष रहते सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से पराजित किया

23:45 (IST)

चौथी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक रन लेकर पांच विकेट से कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई. इसके साथ ही उसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है

23:43 (IST)

तीसरी गेंद को नीतीश राणा पुल करने में भुवनेश्वर कुमार को कैच दे दिया. पांच गेंदों पर सात रन बनाए

23:41 (IST)

कार्लोस ब्रेथवेट कर रहे हैं 20वां ओवर. पहली गेंद पर नीतीश राणा ने चौका लगाकर स्कोर बराबर कर दिया.

23:40 (IST)

भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं 19वां ओवर. कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाए चार विकेट पर 168 रन. 6 गेंद पर चाहिए पांच रन

23:35 (IST)

नीतीश राणा आए हैं कप्तान दिनेश कार्तिक का साथ देने के लिए. 12 गेंदों पर 10 रन चाहिए

23:32 (IST)

अगली गेंद पर आंद्रे रसेल का विकेट सिद्धार्थ कौल को मिल गया. आंद्रे रसेल ने चार रन बनाए, मनीष पांडे ने लपका कैच

23:29 (IST)

सिद्धार्थ कौल कर रहे हैं 18वां ओवर. तीसरी गेंद को आंद्रे रसेल ने लेग पर ऊंचा उठाया. संदीप शर्मा उस कठिन कैच पर नाकाम रहे. चार रन भी गए

23:27 (IST)

आंद्रे रसेल आए हैं कप्तान दिनेश कार्तिक का साथ देने के लिए. कोलकाता नाइट राइडर्स 18 गेंदों पर 18 रन बनाने हैं

23:25 (IST)

कार्लोस ब्रेथवेट कर रहे हैं 17वां ओवर. तीसरी गेंद पर रॉबिन उथप्‍पा ने विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी को कैच दे दिया. रॉबिन उथप्‍पा ने 34 गेंदों पर 45 रन बनाए, उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए. . कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरा विकेट 149 रन पर खोया

23:20 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए है. उसे 24 गेंदों पर 26 रन बनाने हैं

23:18 (IST)

रॉबिन उथप्‍पा ने राशिद खान (16.5 ओवर) पर लांग ऑन पर छक्का लगाकर उनकी गुगली का खौफ खत्म कर दिया

23:17 (IST)

राशिद खान कर रहे हैं अपने स्पैल का आखिरी ओवर. चौथी गेंद को रॉबिन उथप्‍पा ने सीधे चार रन के लिए भेज दिया

23:14 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 ओवर में दो विकेट पर 132रन बना लिए है. उसे 30 गेंदों पर 41 रन बनाने हैं

23:12 (IST)

कप्तान दिनेश कार्तिक ने भुवनेश्वर कुमार (14.4 ओवर) पर लेग साइड पर जोरदार छक्का लगाया

23:09 (IST)

भुवनेश्वर कुमार आए हैं 15वैं ओवर में

23:07 (IST)

कप्तान दिनेश कार्तिक आए हैं दूसरा विकेट गिरने के बाद. वह आज मैच का समापन करना चाहेंगे

23:04 (IST)

सिद्धार्थ कौल ने पहली गेंद पर क्रिस लिन का मनीष पांडे ने खूबसूरत कैच लपका.  क्रिस लिन ने 43 गेंद पर 55 रन की पारी खेली. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दूसरा विकेट 119 रन पर खोया

22:58 (IST)

रॉबिन उथप्‍पा ने शाकिब अल हसन के 12वें ओवर में तीसरी गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर चौका लगाकर रन गति को बनाए रखने का काम किया

22:56 (IST)

क्रिस लिन ने संदीप शर्मा (10.5 ओवर) पर डीप मिड विकेट पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया. उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए

22:48 (IST)

नौ ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक विकेट पर 85 रन बना लिए हैं

22:46 (IST)

राशिद खान कर रहे हैं नौवां ओवर. पांचवीं गेंद पर रॉबिन उथप्‍पा का शॉट बेहद ऊपर उठ गया, जो राशिद खान ने ट्राई किया लेकिन सफलता नहीं मिली. राशिद खान बेहद निराश होकर मैदान पर बैठे रहे

22:41 (IST)

क्रिस लिन ने कार्लोस ब्रेथवेट (7.3 ओवर) पर काउ कार्नर पर छक्का लगाया

22:25 (IST)

और यहां केकेआर को पहला झटका लगा. शाकिब की गेंद पर लगातार दो बड़े शॉट लगाने के बाद चौथी गेंद पर नारायन फंस गए और बड़ा शॉट लगाने के चक्‍कर में लॉन्‍ग ऑफ पर मनीष पांडे के हाथों कैच आउट होकर वापस पवेलियन लौटे. नारायन ने 10 गेंदों पर  4 चौके और दो छक्‍के लगाकर 29 रन की पारी खेली. 

22:23 (IST)

अगली गेंद पर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया. काफी आक्रामक दिख रहे हैं नारायन यहां पर.

22:21 (IST)

शाकिब अल हसन अटैक पर और नारायन ने ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाया.

22:20 (IST)

आईपीएल के किसी एक सीजन में 300 या उससे अधिक रन बनाने के साथ 15 या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में सुनील नारायन ओवरऑल पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. नारायन ने इस सीजन में 317 रन बनाने के साथ ही 16 विकेट लिए है अभी तक, इस सूची में सबसे उपर है शेन वॉटसन, जिन्‍होंने 2008 में सीजन में 472 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट लिए थे. दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो है. ब्रावो में 2012 में 371 रन बनाने के साथ 15 विकेट लिए थे. 2012 में जैक कालिस ने 409 रन के साथ 15 विकेट चटकाए थे. कालिस ने 2013 में भी 311 रन बनाने के साथ ही 16 विकेट भी लिए थे. देखना होगा कि आज नारायन इनमें से किससे और कितना आगे निकलते हैं.

22:16 (IST)

सिद्धार्थ कौल की गेंद पर लिन ने हाथ खोला और मिड विकेट के उपर से करीब 69 मीटर लंबा छक्‍का लगाया. 

लेटेस्ट अपडेट-9 कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही उसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 173 रनों की चुनौती रखी थी. शिखर धवन ने 39 गेंदों पर 50 रन बनाए. उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से क्रिस लिन ने 43 गेंद पर 55 रन की पारी खेली. रॉबिन उथप्‍पा ने 34 गेंदों पर 45 रन बनाए, न्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए. दिनेश कार्तिक ने 22 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए.

लेटेस्ट अपडेट-8  चौथी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक रन लेकर पांच विकेट से कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई. इसके साथ ही उसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो गेंद शेष रहते सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से पराजित किया.


लेटेस्ट अपडेट-7 आईपीएल के किसी एक सीजन में 300 या उससे अधिक रन बनाने के साथ 15 या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में सुनील नारायन ओवरऑल पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. नारायन ने इस सीजन में 317 रन बनाने के साथ ही 16 विकेट लिए है अभी तक, इस सूची में सबसे उपर है शेन वॉटसन, जिन्‍होंने 2008 में सीजन में 472 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट लिए थे. दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो है. ब्रावो में 2012 में 371 रन बनाने के साथ 15 विकेट लिए थे. 2012 में जैक कालिस ने 409 रन के साथ 15 विकेट चटकाए थे. कालिस ने 2013 में भी 311 रन बनाने के साथ ही 16 विकेट भी लिए थे. देखना होगा कि आज नारायन इनमें से किससे और कितना आगे निकलते हैं.

लेटेस्ट अपडेट-6  प्रसिद्ध कृष्णा आए अपना दूसरा ओवर करने आए. प्रसिद्ध कृष्णा ने पहली ही गेंद पर शिखर धवन को एलपीडब्ल्यू कर दिया. शिखर धवन ने 39 गेंदों पर 50 रन बनाए. उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट 141 रन पर गिरा. यूसुफ पठान आए हैं क्रीज पर. प्रसिद्ध कृष्णा का ओवर अच्छा रहा. पांच रन दिए और एक बड़ा विकेट लिया. सुनील नारायन ने (16.2 ओवर) में यूसुफ पठान को चलता कर दिया. यूसुफ पठान ने आधे मन से शॉट लगाया जो रॉबिन उथप्‍पा ने लपका.

लेटेस्ट अपडेट-5  जेवोन सीयरल्स (12.1 ओवर) पर सुनील नारायन से शिखर धवन का कैच छूट गया. बड़ी चूक. उसी पर जब रन ले रहे थे तो रन आउट का मौका भी गंवा दिया. केन विलियमसन ने जेवोन सीयरल्स (12.2 ओवर) पर पहले स्क्वायर लेग पर फिर अगली गेंद पर फाइन लेग पर वैसा दी छक्का जड़ दिया. लेकिन जेवोन सीयरल्स ने ही केन विलियमसन को चलता किया. अंतिम गेंद पर लगाया गया शॉट सीधा रसेल के हाथों में समा गया. केन विलियमसन ने 17 गेंदों पर 36 रन बनाए. उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए अपनी आतिशी पारी में.

लेटेस्ट अपडेट-4  कुलदीप यादव ने श्रीवत्स को कैच कराया, सनराइजर्स हैदराबाद ने पहला विकेट खोया. श्रीवत्स गोस्वामी ने 26 गेंदों पर 35 रन बनाए. उन्होंने चार चौके और एक छ्क्का लगाया. केन विलियमसन आए हैं उनकी जगह. केन विलियमसन ने आते ही कुलदीप यादव (8.5 ओवर) पर करारा चौका लगाया. पीयूष चावला ने दसवें ओवर में आठ रन दिए. कुलदीप यादव (10.4 ओवर) पर केन विलियमसन ने छक्का लगाया. इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के 100 रन पूरे हो गए.

लेटेस्ट अपडेट-3  कुलदीप यादव को गेंद थमाई है कप्तान दिनेश कार्तिक ने. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव तुरूप का पत्ता साबित हो सकते हैं. उन्होंने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 रन पर चार विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था

लेटेस्ट अपडेट-2 शिखर धवन ने सुनील नारायन (5.3 ओवर) पर लांग ऑन पर शानदार छक्का लगाया. छह ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर हो गया है बिना विकेट खोए 60 रन. पावरप्ले के हिसाब से ये रन अच्छे हैं. फिर कोई विकेट भी नहीं गिरा है. अगर कोलकाता नाइट राइडर्स जल्दी एकाध विकेट नहीं झटक पाता है तो बड़ा स्कोर बनना तय है

लेटेस्ट अपडेट-1 श्रीवत्स गोस्वामी ने आंद्रे रसेल पर आखिरी दो गेंदों पर भी चौका लगाया. इस ओवर में 20 रन बटोरे बल्लेबाजों ने. तीन ओवर में 36 रन बनने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को एक विकेट की तलाश है. सुनील नारायन को लाया गया है. उनका ट्रंप कार्ड हैं सुनील नारायन. सुनील नारायन ने चौथे ओवर में केवल चार रन दिए. सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर हो गया है बिना विकेट खोए 40 रन. कोलकाता नाइट राइडर्स को रन रोकने की जरूरत थी. दूसरे छोर से पीयूष चावला को लगाया है कप्तान दिनेश कार्तिक ने.  श्रीवत्स गोस्वामी ने दूसरी गेंद पर कवर में चौका लगाने में सफल रहे.

दिनेश कार्तिक की आगुवाई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स को अगर आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित करनी है तो उसे शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पूरी ताकत लगानी होगी. सनराइजर्स के अभी 13 मैचों में नौ जीत से 18 अंक हैं और केन विलियमसन की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. सनराइजर्स को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बावजूद उसकी टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है और केकेआर को उसके खिलाफ थोड़ी सी भी ढील महंगी पड़ सकती है.

वहीं दो बार की चैंपियन केकेआर अभी 13 मैचों में सात जीत से तीसरे स्थान पर है. अगर वह शनिवार जीत दर्ज कर लेती है तो फिर उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी.