view all

IPL 2018 Highlights, SRH v MI at Hyderabad : अंतिम गेंद पर जीती सनराइजर्स हैदराबाद

मुंबई इंडियंस ने बनाए 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन

FP Staff

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians (T20)

Mumbai Indians 147/8 (20.0)R/R: 7.35
Sunrisers Hyderabad 151/9 (20.0)R/R: 7.55
00:05 (IST)

शिखर धवन (45) के बाद दीपक हुड्डा की नाबाद 32 रनों की जुझारू पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इससे पहले एविन लुईस (29), सूर्यकुमार यादव (28) और कीरोन पोलार्ड(28) की उपयोगी पारियों की बदौलत गत चैंपियन मुंबई इंडियंस आठ विकेट पर 147 रन का स्कोर बना सकी

00:03 (IST)

23:53 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन बनाने में सफल रहा. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट पर 147 रन बनाए थे. दीपक हुड्डा 25 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. बिली स्टानलेक ने नाबाद दो रन बनाए. ये सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार दूसरी जीत है. वो अंक तालिका में शीर्ष पर विराजमान हो गया है. मुंबई इंडियंस का भाग्य हैदराबाद में भी नहीं बदल सके. ये उसकी लगातार दूसरी हार है

23:50 (IST)

बिली स्टानलेक ने अंतिम गेंद पर जोरदार शॉट लगाया, जो फील्डर रोक नहीं सके. एक रन मिल गया. सनराइजर्स हैदराबाद ने एक विकेट से जीत दर्ज की

23:44 (IST)

पांचवीं गेंद पर दीपक हुड्डा एक रन ही ले सके. एक गेंद, एक रन. ये मैच फिलहाल टाई हो गया है

23:42 (IST)

बिली स्टानलेक ने एक रन ले लिया. स्ट्राइक दीपक हुड्डा के पास. दो गेंद पर दो रन चाहिए

23:40 (IST)

तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा ने एक रन लिया. वह दो लेना चाह रहे थे, लेकिन हो नहीं सके. बिली स्टानलेक सामने हैं.

23:38 (IST)

बेन कटिंग पर दीपक हुड्डा ने पहली गेंद पर कवर्स पर छक्का लगाकर उम्मीद बनाए रखी

23:37 (IST)

मुस्तफिजुर रहमान ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा को चलता कर दिया. उन्हें क्रुणाल पांडया ने लपका. सनराइजर्स हैदराबाद ने नौवां विकेट गंवा दिया है, 6 गेंद पर 11 रन की जरूरत है. मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है

23:33 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद आठवां विकेट गंवा कर मुश्किल में है. उसे 8 गेंदों पर 11 रन चाहिए. संदीप शर्मा आए हैं क्रीज पर

23:31 (IST)

कौल को मुस्तफिजुर रहमान ने कॉट एंड बोल्ड किया

23:29 (IST)

दीपक हुड्डा का साथ देने के लिए कौल आए हैं. 12 गेंदों पर 12 रन चाहिए. रन बनाने की जिम्मेदारी दीपक हुड्डा पर है

23:26 (IST)

18वां ओवर जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं. रन और गेंद का अंतर घटता जा रहा है. तभी यूसुफ पठान चौथी गेंद पर कैच देकर चलते बने. सनराइजर्स हैदराबाद को छठा झटका सनराइजर्स हैदराबाद ने

23:24 (IST)

18वां ओवर जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं. रन और गेंद का अंतर घटता जा रहा है. तभी यूसुफ पठान चौथी गेंद पर कैच देकर चलते बने. सनराइजर्स हैदराबाद को छठा झटका

23:22 (IST)

 18 गेंदों पर 15 रन की दरकार, सनराइजर्स हैदराबाद जीत के करीब

23:20 (IST)

बेन कटिंग पर (17वें ओवर में) शुरुआती तीन गेंद पर चार रन बनाए. चौथी पर फिर सिंगल लिया. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं. अंतिम गेंद पर शार्ट फाइन लेग पर चौका लगाकर दबाव हटाया

23:12 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद को 24 गेंदों पर 24 रन बनाने हैं. यूसुफ पठान और दीपक हुड्डा पर है जीत दिलाने की जिम्मेदारी

23:08 (IST)

15 ओवर के बाद स्कोर हो गया है 121 रन पांच विकेट पर. सनराइजर्स हैदराबाद को जोखिम लेने की कोई जरूरत नहीं. जबकि मुंबई को विकेट चटकाने की जरूर

23:06 (IST)

15वां ओवर जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं. यूसुफ पठान ने बड़ा शॉट खेला. हवा में गेंद को मुंबई के फील्डर ने रोक दिया. वाकई कमाल की फील्डिंग

23:03 (IST)

मयंक मार्केंडय ने आज भी शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया. चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लिए. कमाल का प्रदर्शन. युवा गेंदबाज हैं. उन्हें इस आईपीएल की खोज कहा जा सकता है, अगर वह ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हैं तो

22:59 (IST)

शाकिब अल हसन ने 12 गेंदों पर 12 रन बनाए. ये विकेट 107 रन पर गिरा. आधी टीम पवेलियन में है. हालांकि ये कहा जा सकता है कि सनराइजर्स हैदराबाद के पांच विकेट भले ही गिर गए हो, लेकिन टारगेट को देखते हुए ये मुश्किल नहीं लग रहा है.  यूसुफ पठान आए हैं. पुराने धुरंधर हैं, देखिए क्या कमाल दिखाते हैं

22:56 (IST)

मयंक की गुगली पर फंसे शाकिब अल हसन, हुए बोल्ड

22:54 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर हो गया है 12 ओवर के बाद चार विकेट पर 104 रन

22:49 (IST)

89 रन पर सनराइजर्स हैदराबाद ने चौथा विकेट गंवा दिया. मनीष पांडे को मयंक ने कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. रोहित ने बेहतरीन कैच लपका. नए बल्लेबाज हैं दीपक हुड्डा

22:46 (IST)

हैदराबाद को चौथा झटका लगा, मनीष पांडे भी लौटे

22:45 (IST)

दस ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर हो गया है तीन विकेट पर 87 रन. स्थिति को देखते हुए हर तरह से पलड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का भारी लग रहा है

22:44 (IST)

शिखर धवन ने 45 रन बनाए. उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए. सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत बड़ा झटका लगा. उसने तीसरा विकेट 77 रन पर गंवाया. मनीष पांडे आए हैं उनकी जगह. केन विलियमसन के स्थान पर शाकिब अल हसन को भेजा गया था

22:40 (IST)

जसप्रीत बुमराह ने मयंक की गेंद पर शिखर धवन का कैच लेकर उनकी आक्रामक पारी पर विराम लगा दिया

22:38 (IST)

केन विलियमसन का विकेट खो दिया है सनराइजर्स हैदराबाद ने. मुंबई इंडियंस ने विकेटकीपर इशान किशन के कहने पर डीआरएस लिया था, जो सफल रहा. केन विलियमसन सिर्फ छह रन बना सके. सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरा विकेट 73 रन पर खोया. ये मुस्तफिजुर रहमान का पहला ओवर था. विकेट से पहले शिखर धवन और केन विलियमसन ने एक-एक चौके लगाए.

22:31 (IST)

मयंक ने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ऋद्धिमान साहा को चलता कर दिया. ऋद्धिमान साहा ने 22 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहला विकेट 63 रन पर गंवाया. कप्तान केन विलियमसन आए हैं अपनी पारी को मजबूती देने के लिए. दूसरे छोर से शिखर धवन लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं

लेटेस्ट अपडेट-8 सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन बनाने में सफल रहा. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट पर 147 रन बनाए थे. दीपक हुड्डा 25 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. बिली स्टानलेक ने नाबाद दो रन बनाए. ये सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार दूसरी जीत है. वो अंक तालिका में शीर्ष पर विराजमान हो गया है. मुंबई इंडियंस का भाग्य हैदराबाद में भी नहीं बदल सके. ये उसकी लगातार दूसरी हार है

लेटेस्ट अपडेट-7 शाकिब अल हसन ने 12 गेंदों पर 12 रन बनाए. ये विकेट 107 रन पर गिरा. आधी टीम पवेलियन में है. हालांकि ये कहा जा सकता है कि सनराइजर्स हैदराबाद के पांच विकेट भले ही गिर गए हो, लेकिन टारगेट को देखते हुए ये मुश्किल नहीं लग रहा है.  यूसुफ पठान आए हैं. पुराने धुरंधर हैं, देखिए क्या कमाल दिखाते हैं


लेटेस्ट अपडेट-6 मयंक ने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ऋद्धिमान साहा को चलता कर दिया. ऋद्धिमान साहा ने 22 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहला विकेट 63 रन पर गंवाया. कप्तान केन विलियमसन आए हैं अपनी पारी को मजबूती देने के लिए. दूसरे छोर से शिखर धवन लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं

लेटेस्ट अपडेट-5 ऋद्धिमान साहा भी लय में आ रहे हैं. उन्होंने प्रदीप सांगवान के तीसरे ओवर की तीसरी और पांचवीं गेंद पर चौके लगाए. तीन ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर हो गया है 28 रन. मेजबान टीम की लय अच्छी चल रही है. ऐसे में मुंबई इंडियंस को विकेट की जरूरत है. देखिए क्या होता है आगे मैच में

लेटेस्ट अपडेट-4 जसप्रीत बुमराह और मयंक मार्केडय क्रीज पर हैं. आखिरी ओवर है. देखिए कितना स्कोर बन पाता है. कौल कर रहें ये ओवर. पहली गेंद डॉट रही. अगली चार पर एक-एक रन दिया. आखिरी ओवर के लिहाज से काफी अच्छा प्रदर्शन. अंतिम गेंद पर चौका लगा. मुंबई ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन बनाए

लेटेस्ट अपडेट-3 सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. राशिद खान ने चार ओवर डाले और केवल 13 रन दिए. वाकई कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने बेन कटिंग का विकेट भी लिया. 18 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर हो गया है छह विकेट पर 134 रन बनाए. यानी अभी भी चुनौतीपूर्ण स्कोर के लिए जोर लगाना होगा

लेटेस्ट अपडेट-2 सिद्वार्थ कौल का ओवर काफी सफल रहा. पहले इशान किशन को सिद्वार्थ कौल ने युसूफ पठान से लपकवाया. इशान किशन ने नौ गेंदों पर नौ रन बनाए. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव आए हैं. छह ओवर यानी पावरप्ले खत्म होने से मुंबई इंडियंस ने एक और विकेट गंवा दिया. अबकि एविन लुइस को सिद्वार्थ कौल ने बोल्ड कर दिया. एविन लुइस ने 29 रन बनाए. तीसरा विकेट 54 रन पर खोया

लेटेस्ट अपडेट-1 बड़ी खबर ये है कि सनराइजर्स हैदराबाद टीम में भुवनेश्वर कुमार नहीं है. उनके चोट है. उनकी जगह संदीप शर्मा आए हैं. मुंबई इंडियंस ने दो बदलाव किए हैं. हार्दिक पांड्या चोटिल हैं. उनकी जगह प्रदीप सांगवान को लिया गया है. मिचेल मैक्लेनाघन की जगह बेन कटिंग को जगह दी गई है

पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद गुरुवार को हैदराबाद में तीन बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के अपने दूसरे मुकाबले को जीतकर जीत की लय बरकरार रखने उतरेगा. वहीं, मुंबई इंडियंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की धारदार गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने की कठिन चुनौती रहेगी. सनराइजर्स ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हराया था, जबकि मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी.

हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही विलियमसन के साथ 

नए कप्तान केन विलियमसन के साथ हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही. शिखर धवन जबर्दस्त फॉर्म में है जो टीम के लिए बोनस है. आईपीएल के 11वें सत्र में सनराइजर्स का गेंदबाजी आक्रमण सबसे दमदार है. उनके पास भुवनेश्वर कुमार जैसा सीम और स्विंग गेंदबाज है, जबकि बिली स्टानलेक के पास रफ्तार है और सिद्धार्थ कौल सटीक गेंदबाजी में माहिर हैं. इसके अलावा राशिद खान की लेग ब्रेक और गुगली बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए काफी है और शाकिब अल हसन बाएं हाथ के बेहतरीन स्पिनर हैं.