view all

IPL 2018, Highlights, SRH v MI at Mumbai : सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को उसके घर में मात दी

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी, सनराइजर्स हैदराबाद हुई 118 रन पर ऑलआउट

FP Staff

Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad (T20)

Sunrisers Hyderabad 118/10 (18.4)R/R: 6.32
Mumbai Indians 87/10 (18.5)R/R: 4.61
23:57 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस को वानखेडे स्टेडियम में खेले गए एक रोचक मुकाबले में 31 रनों से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में 118 रन पर ऑलआउट हो गई. ये इस आईपीएल में सबसे कम स्कोर था, लेकिन उसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम को 87 रन पर ढेर कर दिया

23:50 (IST)

23:49 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद ने ये मैच 31 रन से जीतकर शानदार वापसी की. मुंबई इंडियंस की टीम 87 रन पर ढेर हो गई. मुस्तफिजुर रहमान ने एक रन बनाया, लेकिन जसप्रीत बुमराह छह रन बनाकर नाबाद रहे. सिद्धार्थ कौल ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए

23:46 (IST)

बासिल थंपी कर रहे हैं 19वां ओवर. पांचवीं गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान को दीपक हुड्डा से कैच करवा कर मुंबई इंडियंस की पारी का अंत कर दिया

23:44 (IST)

बासिल थंपी कर रहे हैं 19वां ओवर

23:43 (IST)

मुंबई इंडियंस को 12 गेंदों पर 34 रन चाहिए. सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए एक सफलता की जरूरत है

23:41 (IST)

सिद्धार्थ कौल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए एक और विकेट निकाल दिया. उन्होंने हार्दिक पांड्या को बासिल थंपी से लपकवा कर उनकी पारी का अंत किया. वह 19 गेंदों पर केवल तीन रन बना सके. मुस्तफिजुर रहमान आए हैं उनकी जगह

23:39 (IST)

हार्दिक पांड्या कैच देकर पवेलियन लौटे, मुंबई इंडियंस का नौवां विकेट गिरा

23:37 (IST)

जसप्रीत बुमराह आए हैं हार्दिक पांड्या का साथ देने के लिए. सिद्धार्थ कौल (17.1 ओवर) पर हार्दिक पांड्या कैच आउट होने से बाल बाल बचे

23:32 (IST)

सिद्धार्थ कौल ने उसी ओवर में मयंक मार्केडय को भी पगबाधा कर एक और झटका दिया. मयंक मार्केडय सिर्फ एक रन बना सके. मुंबई इंडियंस को आठवां झटका 80 रन पर लगा. 24 गेंदों पर 39 रन की दरकार

23:27 (IST)

सिद्धार्थ कौल ने मिचेल मैक्लेनाघन को पगबाधा कर एक और झटका दिया. मुंबई इंडियंस को सातवां झटका लगा. मुंबई इंडियंस ने रिव्यू भी लिया लेकिन नाकाम रहा

23:24 (IST)

बासिल थंपी आए और आते ही छा गए. पांचवीं गेंद पर मुंबई इंडियंस के सबसे सेट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आउट कर दिया. सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों पर 34 रन बनाए. उन्होंने चार चौके लगाए. मिचेल मैक्लेनाघन आए हैं सूर्यकुमार यादव की जगह

23:21 (IST)

बासिल थंपी ने दिलाई सनराइजर्स हैदराबाद को छठी सफलता, सूर्यकुमार यादव लौटे

23:11 (IST)

राशिद खान ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर काइरन पोलार्ड की पारी पर लगाम लगा दी. मुंबई इंडियंस को पांचवां झटका 73 रन पर लगा. हार्दिक पांड्या आए हैं क्रीज पर

23:10 (IST)

13 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर हो गया है चार विकेट पर 73 रन. सात ओवर में 46 रन की दरकार है

23:04 (IST)

काइरन पोलार्ड आए हैं क्रुणाल पांड्या की जगह. शाकिब अल हसन (12.2 ओवर) पर शानदार छक्का लगाया काइरन पोलार्ड ने

23:01 (IST)

चौका लगाने के बाद अगली ही गेंद पर क्रुणाल पांड्या को राशिद खान ने चलता किया. मुंबई इंडियंस को चौथा झटका 61 रन पर लगा. क्रुणाल पांड्या ने 20 गेंदों पर 24 रन बनाए. उनकी पारी में चार चौके भी शामिल थे. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस विकेट से मैच में वापसी की

22:58 (IST)

क्रुणाल पांड्या के बल्ले से चौका निकला राशिद खान (12.3 ओवर) पर

22:50 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद ने  स्पिनर राशिद खान को गेंद सौंपी है वह ट्रंप कार्ड भी साबित हो सकते हैं. हालांकि पिछले दो मैचों में उनकी काफी पिटाई हुई है

22:47 (IST)

नौ ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर हो गया है तीन विकेट पर 50 रन. 11 ओवर में 69 रन की दरकार है

22:46 (IST)

क्रुणाल पांड्या ने सिद्धार्थ कौल (9वें ओवर) में पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार चौके लगाकर मुंबई इंडियंस पर से दबाव हटाया

22:43 (IST)

सिद्धार्थ कौल (8.1 ओवर) पर क्रुणाल पांड्या ने भी चौका लगाकर अपने हाथ खोले

22:40 (IST)

सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद नबी (8वां ओवर) में चौथी और पांचवीं गेंद पर जोरदार चौके लगाए. पहला शार्ट थर्ड मैन पर और दूसरा एक्सट्रा कवर में लगाया

22:35 (IST)

सिद्धार्थ कौल कर रहे हैं सातवां ओवर. हैदराबाद की गेंदबाजी अभी तक उसकी ताकत बनकर सामने आई है. टीम के पास भुवनेश्वर जैसा अनुभवी गेंदबाज है, हालांकि वह आज खेल नहीं रहे हैं. वहीं युवा सिद्धार्थ कौल ने भी अपनी अहमियत को सिद्ध किया है. स्पिन में हैदराबाद के पास राशिद खान हैं. शाकिब और उनकी जोड़ी विपक्षी खिलाड़ियों के लिए सिर दर्द साबित हो जाती है. लेकिन ये लो स्कोरिंग मैच है. गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं था, लेकिन फिर भी वो अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे

22:31 (IST)

मुंबई इंडियंस को ये करारा झटका लगा है. शाकिब अल हसन की गेंद पर रोहित शर्मा जो शाट लगाना चाहते थे वह लगा नहीं. गेंद स्लिप पर शिखर धवन के हाथों में चली गई. उन्होंने कैच लेने के बाद अपने गब्बर स्टाइल में विकेट लेने का जश्न मनाया. रोहित शर्मा  ने छह गेंदों पर दो रन बनाए. मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका 21 रन लगा. क्रुणाल पांड्या आए हैं कप्तान रोहित शर्मा की जगह बल्लेबाजी करने के लिए

22:26 (IST)

रोहित शर्मा को शिखर ने लपका, मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका

22:22 (IST)

इशान किशन अपना खाता भी नहीं खोल सके. उन्हें मोहम्मद नबी ने दीपक हुड्डा के हाथों कैच कर दिया. मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका केवल 17 रन लग गया. कप्तान रोहित शर्मा आए हैं बल्लेबाजी करने के लिए.

22:18 (IST)

इशान किशन सस्ते में लौटे, मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका

22:18 (IST)

मोहम्मद नबी (3.3 ओवर) पर सूर्यकुमार यादव ने जोरदार चौका लगाया

22:16 (IST)

मुंबई को पहला झटका, लुइस ने संदीप शर्मा की फुल लेंथ गेंद पर शॉट खेला और वो मनीष पांडे के हाथों कैच आउट हुए और पांच रनों पर उनकी पारी खत्म हुई

लेटेस्ट अपडेट- 9 बासिल थंपी कर रहे हैं 19वां ओवर. पांचवीं गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान को दीपक हुड्डा से कैच करवा कर मुंबई इंडियंस की पारी का अंत कर दिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने ये मैच 31 रन से जीतकर शानदार वापसी की. मुंबई इंडियंस की टीम 87 रन पर ढेर हो गई. मुस्तफिजुर रहमान ने एक रन बनाया, लेकिन जसप्रीत बुमराह छह रन बनाकर नाबाद रहे. सिद्धार्थ कौल ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए

लेटेस्ट अपडेट- 8 सिद्धार्थ कौल कर रहे हैं सातवां ओवर. हैदराबाद की गेंदबाजी अभी तक उसकी ताकत बनकर सामने आई है. टीम के पास भुवनेश्वर जैसा अनुभवी गेंदबाज है, हालांकि वह आज खेल नहीं रहे हैं. वहीं युवा सिद्धार्थ कौल ने भी अपनी अहमियत को सिद्ध किया है. स्पिन में हैदराबाद के पास राशिद खान हैं. शाकिब और उनकी जोड़ी विपक्षी खिलाड़ियों के लिए सिर दर्द साबित हो जाती है. लेकिन ये लो स्कोरिंग मैच है. गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं था, लेकिन फिर भी वो अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे


लेटेस्ट अपडेट-7 मुंबई इंडियंस को ये करारा झटका लगा है. शाकिब अल हसन की गेंद पर रोहित शर्मा जो शाट लगाना चाहते थे वह लगा नहीं. गेंद स्लिप पर शिखर धवन के हाथों में चली गई. उन्होंने कैच लेने के बाद अपने गब्बर स्टाइल में विकेट लेने का जश्न मनाया. रोहित शर्मा  ने छह गेंदों पर दो रन बनाए. मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका 21 रन लगा. क्रुणाल पांड्या आए हैं कप्तान रोहित शर्मा की जगह बल्लेबाजी करने के लिए

लेटेस्ट अपडेट-6 यूसुफ पठान ने 33 गेंदों पर 29 रन बनाए. अपनी पारी में वह दो चौके और एक छक्का लगाने में सफल रहा. संदीप शर्मा नाबाद रहे. उन्होंने एक गेंद खेली लेकिन खाता नहीं खोल सके. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में 118 रन पर ऑलआउट हो गई. मयंक मार्केडय ने दो विकेट लेकर वह ऑरेंज कैप के हकदार हो गए

लेटेस्ट अपडेट-5  यूसुफ पठान और सिद्धार्थ कौल के बीच हुई गलतफहमी की वजह से सिद्धार्थ कौल हुए रन आउट. इशान किशन को गेंद मिली तो उन्होंने कोई गलती नहीं की. सिद्धार्थ कौल ने नौ गेंदों पर दो रन बनाए. हैदराबाद ने नौवां विकेट 109 रन पर गंवाया. संदीप शर्मा आए हैं. वह अंतिम बल्लेबाज है. यानी यूसुफ पठान और संदीप शर्मा की जोड़ी अंतिम है. एक विकेट गिरा तो हैदराबाद का खेल खत्म

लेटेस्ट अपडेट-4  सनराइजर्स हैदराबाद ने 100 रन पूरे किए. लेकिन इसी स्कोर पर उसे सातवां झटका लगा. राशिद खान पवेलियन लौट गए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने इशान किशन के विकेट के पीछे लपकवाया. सातवां विकेट खोने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम गहरे संकट में है. उसके लिए राहत की बात यही है कि यूसुफ पठान अभी क्रीज पर हैं. उनके रहते कुछ रन खाते में जुड़ सकते हैं. दूसरे छोर पर उनके साथ बासिल थंपी हैं

लेटेस्ट अपडेट-3 केन विलियमसन को पवेलियन भेजकर हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस को बड़ी सफलता दिलाई. केन विलियमसन को इशान किशन से कैच कराकर सनराइजर्स हैदराबाद की कमर तोड़ दी. केन विलियमसन ने 21 गेंदों पर 29 रन बनाए. पारी में पांच चौके भी लगाए. सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच विकेट 63 रन के स्कोर पर गंवा दिए. मोहम्मद नबी आए हैं केन विलियमसन की जगह

लेटेस्ट अपडेट-2 मनीष पांडे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन हार्दिक पांड्या की एक गेंद पर जो शॉट लगाया वह रोहित शर्मा ने लपक लिया. मनीष पांडे ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके लगाए. सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन विकेट 44 रन के स्कोर पर गंवा दिए. शाकिब अल हसन आए हैं मनीष पांडे की जगह

लेटेस्ट अपडेट-1 मिचेल मैक्लेनाघन का ये ओवर बेहद कामयाब रहा. पहले उन्होंने शिखर धवन को बोल्ड किया, जो घुटने गेंद लगने के बाद फिर खेलने आ गए लेकिन गेंद बल्ले की एज लेकर विकेट में चली गई. वह पांच रन बना सके. ऋद्धिमान साहा दूसरी गेंद पर विकेटकीपर इशान किशन को कैच थमा बैठे. वह खाता भी नहीं खोल सके. सनराइजर्स हैदराबाद ने दो विकेट 20 रन के स्कोर पर गंवा दिए. मनीष पांडे आए हैं ऋद्धिमान साहा की जगह

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली पराजय के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का मानना था कि इस मैच में उनकी टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी. रोहित ने मैच के बाद कहा, 'इस हार का बोझ संभाल पाना आसान नहीं है. टीम के गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, लेकिन हमारी बल्लेबाजी पर्याप्त नहीं थी. अगर हम अपने स्कोर में 20 रन अधिक बनाते, तो जीत हासिल कर सकते थे. हमने दूसरी या तीसरी बार यह गलती की है. हमें सुधार की जरूरत है.'

पांच मैचों में चार गंवाने वाली गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा तो उसके बल्लेबाजों को लय हासिल करके जीत की राह पर लौटने की कड़ी चुनौती होगी. मुंबई को शुरुआती तीन मैचों में लगातार हार झेलनी पड़ी थी जिसके बाद उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया. राजस्थान रॉयल्स ने हालांकि रविवार को उसे आखिरी ओवर में तीन विकेट से हराकर दबाव में डाल दिया.