view all

IPL 2018, Highlights, MI v RCB at Mumbai : मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-11 में अपनी पहली जीत दर्ज की

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई में खेला जाएगा मुकाबला

FP Staff

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore (T20)

Mumbai Indians 213/6 (20.0)R/R: 10.65
Royal Challengers Bangalore 167/8 (20.0)R/R: 8.35
23:55 (IST)

मुंबई इंडियंस ने आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 46 रन से हराकर आईपीएल-11 में अपनी पहली जीत दर्ज की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आठ विकेट पर 167 रन बनाए. विराट कोहली 92 रन पर नाबाद रहे. उन्होंने 62 गेंदों का सामना किया और सात चौके और चार छक्के लगाए. इससे पहले रोहित शर्मा केवल छह रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी कप्तानी पारी और इविन लुईस के अर्धशतक से मुंबई इंडियंस ने शुरूआती झटकों से उबरकर छह विकेट पर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

23:51 (IST)

जसप्रीत बुमराह के अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाया और चौथी को छक्के के लिए भेज दिया. कोई उम्मीद ना होते हुए भी विराट कोहली रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे. 20 ओवर का खेल हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आठ विकेट पर 167 रन बनाए. उसे 47 रन से हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली 92 रन पर नाबाद रहे. उन्होंने 62 गेंदों का सामना किया और सात चौके और चार छक्के लगाए

23:46 (IST)

19 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर आठ विकेट पर 155 रन हो गया है. उसे 6 गेंदों पर 59 रन बनाने की जरूरत है

23:45 (IST)

सिराज खान आए थे उमेश यादव की जगह

23:44 (IST)

मुस्तफिजुर रहमान (18.1 ओवर) पर लांग ऑन बाउंड्री पर छक्का लगाकर मैच में दर्शकों को रोके रखा है. वरना मैच तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक तरह से खत्म हो गया है

23:42 (IST)

क्रिस वोक्स ने 11 रन बनाए तो उमेश यादव एक रन बनाकर ही चलते बने. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आठवां विकेट 137 रन पर खोया

23:40 (IST)

उमेश यादव भी चलते बने, चैलेंजर्स ने खोया आठवां विकेट

23:38 (IST)

जसप्रीत बुमराह ने क्रिस वोक्स को लौटाया

23:37 (IST)

17 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर छह विकेट पर 134 रन हो गया है. उसे 18 गेंदों पर 80 रन बनाने की जरूरत है

23:31 (IST)

इशान किशन के चोट लगने के बाद आदित्य तारे आईपीएल के इतिहास में पहले सब्सिटयूट विकेटकीपर बन गए हैं. एक थ्रो को रोकते समय गेंद उछल कर इशान किशन के चेहरे पर लग गई थी

23:24 (IST)

विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा किया. 40 गेंदों का सामना किया. पांच चौके और एक छक्का लगाया

23:21 (IST)

लेकिन उसी ओवर में मयंक मार्केडय (13.5 ओवर) ने सरफराज खान का चलता कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने छठा विकेट खोया. सरफराज खान छह गेंद पर पांच रन ही बना सके

23:19 (IST)

विराट कोहली ने मयंक मार्केडय (13.1 ओवर) पर छक्का लगाकर तेजी लाने की कोशिश की

23:05 (IST)

क्रुणाल पांड्या ने अगले ओवर में आते ही एक और सफलता दिलाई. वाशिंगटन सुंदर को 11.3 ओवर में यादव को कैच किया. वाशिंगटन सुंदर ने आठ गेंदों पर सात रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पांचवां विकेट 86 रन पर गिरा

23:02 (IST)

वाशिंगटन सुंदर आए हैं कोरी एंडरसन की जगह. लगातार विकेट गिरने से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की रन गति भी धीमी पड़ गई है. नौ ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर चार विकेट पर 84 रन हो गया है. उसे 54 गेंदों पर 130 रन बनाने की जरूरत है

22:58 (IST)

क्रुणाल पांड्या ने मनदीप सिंह को इशान किशन के हाथों स्टंप कराया और अगली गेंद पर कोरी एंडरसन को आते ही चलता कर दिया. कोरी एंडरसन को डुमिनी ने लपका.

22:55 (IST)

मनदीप सिंह ने 14 गेंदों पर 16 रन का योगदान दिया. वह एक चौका लगाने में सफल रहे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का तीसरा विकेट 75 रन पर गिरा

22:54 (IST)

मनदीप सिंह हुए स्टंप, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को तीसरा झटका

22:51 (IST)

 नौ ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर दो विकेट पर 70 रन हो गया है. उसे 66 गेंदों पर 144 रन बनाने की जरूरत है

22:44 (IST)

पावरप्ले (छह ओवर) के बाद मयंक मार्केडय को भेजा है मुंबई इंडियंस ने. रोहित शर्मा को लगा होगा कि अपना ट्रंप कार्ड आजमाने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता

22:39 (IST)

तीसरी गेंद पर मनदीप सिंह ने भी चौका जड़कर अपने हाथ खोले

22:38 (IST)

एबी डिविलियर्स की जगह मनदीप सिंह आए हैं. मुस्तफिजुर रहमान (5.1 ओवर) पर चौका लगाकर दूसरे विकेट गिरने की निराशा को दूर किया

22:33 (IST)

मिचेल मैक्लेनाघन ने उसी ओवर की चौथी गेंद पर एबी डिविलियर्स को आते ही रवाना कर दिया. वह दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच दे बैठे. दूसरा ओवर 42 रन पर खो दिया

22:31 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 40 रन के योग पर पहला विकेट गंवा दिया. क्विंटन डि कॉक को मिचेल मैक्लेनाघन ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया. क्विंटन डि कॉक ने 19 रन बनाए. उन्होंने 12 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया

22:29 (IST)

क्विंटन डि कॉक आउट, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहला झटका

22:27 (IST)

मुस्तफिजुर रहमान की पांचवीं गेंद पर क्विंटन डि कॉक ने लांग ऑन पर छक्का लगाया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बढ़िया रही है

22:25 (IST)

चौथे ओवर में आए हैं मुस्तफिजुर रहमान. पहली गेंद पर क्विंटन डि कॉक ने मिडविकेट पर चौका लगाया

22:21 (IST)

मिचेल मैक्लेनाघन को मुंबई इंडियंस ने तीसरे ओवर में भेजा है. दूसरी गेंद पर विराट कोहली के खिलाफ विकेट के पीछे कैच की अपील की जो अमान्य करार दी गई

22:17 (IST)

हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर क्विंटन डि कॉक और तीसरी पर विराट कोहली ने चौका लगाया. पांचवीं गेंद पर विराट कोहली ने एक और चौका जड़ दिया

22:15 (IST)

जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाया

लेटेस्ट अपडेट-8  मुंबई इंडियंस ने आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 46 रन से हराकर आईपीएल-11 में अपनी पहली जीत दर्ज की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आठ विकेट पर 167 रन बनाए. विराट कोहली 92 रन पर नाबाद रहे. उन्होंने 62 गेंदों का सामना किया और सात चौके और चार छक्के लगाए. इससे पहले रोहित शर्मा केवल छह रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी कप्तानी पारी और इविन लुईस के अर्धशतक से मुंबई इंडियंस ने शुरूआती झटकों से उबरकर छह विकेट पर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

लेटेस्ट अपडेट-7  जसप्रीत बुमराह के अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाया और चौथी को छक्के के लिए भेज दिया. कोई उम्मीद ना होते हुए भी विराट कोहली रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे. 20 ओवर का खेल हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आठ विकेट पर 167 रन बनाए. उसे 47 रन से हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली 92 रन पर नाबाद रहे. उन्होंने 62 गेंदों का सामना किया और सात चौके और चार छक्के लगाए


लेटेस्ट अपडेट-6  हार्दिक पांड्या ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर मुंबई को 213 रन तक पहुंचा दिया. ये इस सीजन में किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर है. रोहित शर्मा ने 52 गेंदों पर दस चौकों और पांच छक्कों की मदद से 94 रन बनाए. वह केवल छह रन से शतक से चूक गए. हार्दिक पांड्या 17 रन बनाकर नाबाद रहे. वह पांच गेंदों पर एक चौका और दो छक्कों की मदद से ये पारी खेली. मिचेल मैक्लेनाघन खाता खोले बिना लौट गए.

लेटेस्ट अपडेट-5 रोहित शर्मा ने इस समय मैच पर पूरी तरह से अपना दबदबा बनाए रखा है. बचे ओवरों में उनकी कोशिश ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की होगी. वह स्ट्राइक भी अपने पास रखने की कोशिश कर रहे हैं. 17 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर चार विकेट पर 166 रन हो गया है

लेटेस्ट अपडेट-4 रोहित शर्मा ने उमेश यादव (15वां ओवर) पर पहली गेंद को स्टैंड में भेज दिया. अगली गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. दबाव में खेली गई शानदार पारी. रोहित शर्मा ने 32 गेंदों पर अर्धशतक लगाया. उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए. रोहित शर्मा ने टीम को खराब शुरुआत से तो उबार लिया है. अब उनकी कोशिश होगी मजबूत स्थिति में पहुंचाने की. वह अपने मिशन में कामयाब होते दिख रहे हैं

लेटेस्ट अपडेट-3 क्रुणाल पांड्या आए हैं एविन लुइस की जगह. रोहित शर्मा क्रीज पर जमे हुए हैं. इस समय मुंबई इंडियंस को वैसी ही बल्लेबाजी की जरूरत है जैसी तीसरा विकेट गिरने से पहले हो रही थी.  रोहित शर्मा तब सहयोगी भूमिका में थे, लेकिन अब उन्हें चार्ज लेना होगा, 13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर तीन विकेट पर 118 रन हो गया है

लेटेस्ट अपडेट-2 लेकिन एविन लुइस की शानदार पारी का कोरी एंडरसन ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर अंत कर दिया. वह 65 रन बनाकर कैच हो गए. कैच क्विंटन डि कॉक ने लपका. ये विकेट 108 रन पर गिरा. एविन लुइस ने 42 गेंदों का सामना किया और छह चौके और पांच छक्के लगाए

लेटेस्ट अपडेट-1 छह ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर दो विकेट पर 60 रन हो गया है. एविन लुइस और रोहित शर्मा ने पारी संभाल ली है. सातवें ओवर में मोहम्मद सिराज फिर आए हैं गेंदबाजी पर. शुरुआती चार गेंदों पर केवल तीन सिंगल्स आए हैं. इस ओवर में केवल तीन रन मिले. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बढ़िया ओवर रहा, लेकिन आठवें ओवर में वाशिंगटन सुंदर आए, लेकिन दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा ने मिडविकेट पर छक्का लगाकर पिछले ओवर की कसर निकाल ली

मुंबई इंडियंस ने इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों गंवाए हैं. मुंबई इंडियंस की टीम मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लगातार चौथी हार से बचने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों के पास आक्रामक बल्लेबाजों की कमी नहीं है, लेकिन दोनों की ही शुरुआत अच्छी नहीं रही और मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में जीत के साथ ये दोनों टीमें लय हासिल करना चाहेंगी. रॉयल चैलेंजर्स की टीम भी 3 मैचों में से सिर्फ एक जीत पाई है.

काफी करीबी रहे वानखेडे में अब तक खेले गए दोनों मैच

वानखेडे स्टेडियम में अब तक खेले गए दोनों मैच काफी करीबी रहे और दोनों में मेजबान टीम के पास जीत दर्ज करने का मौका था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अंतिम लम्हों में टीम पिछड़ गई. मुंबई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसके मैदान पर भी हार का सामना करना पड़ा, जिससे रोहित शर्मा की अगुआई वाली तीन बार की चैंपियन टीम अंतिम पायदान पर है.  रॉयल चैलेंजर्स ने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार के साथ शुरुआत की और इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब को हराया, लेकिन रविवार को राजस्थान रॉयल्स से अपने ही मैदान पर हार गई.