view all

Highlights, IPL 2018, KKR vs KXIP at Kolkata: पंजाब ने नौ विकेट से दी राजस्थान को मात

बारिश के बाद पंजाब को 192 रनों के लक्ष्य की बजाए 13 ओवर में 125 रनों का लक्ष्य दिया गया

FP Staff

Kolkata Knight Riders vs Kings XI Punjab (T20)

Kolkata Knight Riders 191/7 (20.0)R/R: 9.55
Kings XI Punjab 126/1 (11.1)R/R: 11.28
20:43 (IST)

गेल और राहुल की शानदार सलामी जोड़ी की साझेदारी की बदौलत पंजाब ने मैच में जीत दर्ज की. राजस्थान का दिया गया 192 रनों का लक्ष्य बारिश के बाद डीआरएस लागू होने से घटकर 125 हो गया जो कि पंजाब को 13 ओवर में हासिल करना था. इसके बाद राहुल और गेल की अर्धशतकीय पारी ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. बारिश के बाद दुबारा मैच शुरू हुआ और पंजाब ने राहुल का विकेट खोया लेकिन फिर आसान जीत दर्ज की.

20:34 (IST)

गेल शायद इसी गेंद का इंतजार कर रहे थे, 11वें ओवर में टॉम की गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने अपने अंदाज में टीम को जीत दिलाई.

20:30 (IST)

पंजाब अब धीरे धीरे अपने लक्ष्य की औऱ कोई जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं बल्लेबाज

20:28 (IST)

मैच की दोबारा शुरुआत होते ही पंजाब ने राहुल का विकेट खो दिया है. नारायन की गेंद पर उका कैच टॉम ने पकड़ा औऱ वो 60 रन बनाकर वापस लौटे

20:24 (IST)

बारिश के बाद मैच 13 ओवर का हो गया है और अब पंजाब को 125 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया है

 19:57 (IST)

19:22 (IST)

बारिश रुक गई है, कवर्स हटाए जा रहे है. जल्द ही मैच शुरु होने की उम्मीद है.

19:11 (IST)

लगातार बारिश हो रही है और अगर ओवर कम भी किए जाते हैं तो मैच पर पंजाब ने अच्छी पकड़ बना ली है.

19:01 (IST)

18:54 (IST)

18:49 (IST)

18:48 (IST)

पंजाब को जीत के लिए 70 गेंदों पर 96 रन चाहिए और इस समय उसकी ओपनिंग जोड़ी ने मजबूत शुरुआत करते हुए 96 रन बना लिए हैं. गेल 49 रन पर और राहुल 46 रन पर खेल रहे हैं. अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो 8.2 ओवर में कोलकाता की पारी 65 रन पर थी वहीं पंजाब उनसे 31 रन आगे है.

18:43 (IST)

नवें ओवर में पीयूष चावला की के ओवर की दूसरी गेंद पर गेल ने छक्का लगाकर टीम का स्कोर 96 रन किया. बारिश के कारण खेल को रोक दिया गया है.

18:41 (IST)

गेल और राहुल ने बीच 89 रनों की मजबूत पार्टनरशिप हो गई है यहां कोलकाता को विकेट की जरूरत है.

18:38 (IST)

बारिश विलेन बन सकती है हल्की बूंदाबांदी शुरु हो चुकी है.

18:35 (IST)

पावरप्ले के बाद सातवें ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल ने कुलदीप यादव की गेंद पर चौका जड़ा. ओवर के तीसरी गेंद पर गेल ने अपना खेल दिखाते हुए लॉन्ग ऑन पर लंबा छक्का जड़ा.

18:32 (IST)

पावरप्ले में पंजाब ने 73 रन बनाए, जो आईपीएल में ईडन गार्डन में तीसरा सर्वाधिक पावर प्ले स्कोर है.

18:31 (IST)

छठा ओवर करने आए पीयूष चावला ने लगातार दो गेंदों पर दो चौके लगाए, दोनों ओपनर लगातार बड़े शॉट खेल रहे हैं ताकि रनरेट में गिरावट ना हो, दोनों के बीच अब तक 73 रनों की साझेदारी हो चुकी है

18:22 (IST)

एंड्रयू रसेल को चोट लग गई है जिस वजह से वह ओर पूरा नहीं कर पाए औऱ उनकी जगह नीतीश  राणा ने आखिरी गेंद करके ओवर पूरा किया

18:21 (IST)

रसेल के ओवर की पांचवी गेंद और एक और छक्का, अपर कट शॉट खेलते हुए गेल ने ओर में दूसरा छक्का जड़ा

18:19 (IST)

रसेल के ओवर की पहली ही गेंद पर गेल ने लॉन्ग पर शॉट खेला और गेल का पारी की पहले छक्का. 

18:15 (IST)

युवा गेंदबाज शिवम मावी के ओर की दो गेंदों पर गेल ने चौके जड़े. कोलकाता के बल्लेबाज गेल को परेशान करने में नाकाम रहे है. गेल का क्रीज पर टिक जाना कोलकाता के लिए अच्छा नहीं है.

18:12 (IST)

गेल ने आते ही बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी और राहुल उनका साथ देने की कोशिश कर रहे हैं

18:09 (IST)

पंजाब की पारी की शुरुआत हो चुकी है, क्रीज पर है क्रिस गेल और के एल राहुल 

17:45 (IST)

टाइ का आखिरी ओवर​ शानदार रहा और कोलकाता सिर्फ 5 रन ही जोड़ पाई और अंतिम ओवर में गिरे विकेट की वजह से कोलकाता सात विकेट पर 191 रन ही पहुंच पाई. एक समय 200 के पार जाती दिख रही कोलकाता अंतिम ओवरों में रन नहीं जोड़ पाई और पंजाब को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया.

17:43 (IST)

आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर टाइ ने पंजाब को 7वीं सफलता दिलाई. टाइ ने टॉम कुरेन को अंकित राजपूत के हाथों कैच आउट करवाकर वापस पैवेलियन भेजा यहां से कोलकाता का 200 रन तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है.

17:40 (IST)

यहां ओवर की पांचवी गेंद वाइड करवाने के बाद अगली ही गेंद पर बरिंदर के हाथ बड़ी सफलता लगी और कार्तिक को अपना शिकार बनाया गेंद सही से बल्ले पर आ नहीं पाई और कार्तिक ने बड़ा शॉट खेला गेंद डीप बैकवर्ड स्कवॉयर लेग पर टाइ के हाथ में .

17:33 (IST)

आखिरी के दो ओवर बचे है और कोलकाता की पूरी कोशिश 200 से पार जाने की होगी. कार्तिक मैदान पर पहले से ही अच्छी तरह से जम चुके हैं और अपने अर्धशतक से मात्र 9 रन पीछे हैं.

17:32 (IST)

अंकित राजपूत के ओवर की दूसरी गेंद पर कार्तिक ने थर्ड मैन पर दूसरा चौका लगाया. यॉर्कर के बाद अंकित राजपूत ने बाउंसन डालने की कोशिश की, लेकिन गेंद वाइड रही. लेग स्टंप के बाहर फिर से वाइड गेंद.

17:28 (IST)

अंडर 19 विश्व कप में सभी को अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले शुभमन गिल मैदान पर आए हैं और आते ही बरिंदर की गेंद पर चौका जड़ा 18 ओवर की पहली गेंद पर फील्डर को चकमा देते हुए कार्तिक ने थर्ड मैन की तरफ चौका लगाया.

गेल शायद इसी गेंद का इंतजार कर रहे थे, 11वें ओवर में टॉम की गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने अपने अंदाज में टीम को जीत दिलाई.

बारिश के बाद मैच 13 ओवर का हो गया है और अब पंजाब को 125 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया है.


पंजाब को जीत के लिए 70 गेंदों पर 96 रन चाहिए और इस समय उसकी ओपनिंग जोड़ी ने मजबूत शुरुआत करते हुए 96 रन बना लिए हैं. गेल 49 रन पर और राहुल 46 रन पर खेल रहे हैं. अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो 8.2 ओवर में कोलकाता की पारी 65 रन पर थी वहीं पंजाब उनसे 31 रन आगे है.

नवें ओवर में पीयूष चावला की के ओवर की दूसरी गेंद पर गेल ने छक्का लगाकर टीम का स्कोर 96 रन किया. बारिश के कारण खेल को रोक दिया गया है.

पावरप्ले में पंजाब ने 73 रन बनाए, जो आईपीएल में ईडन गार्डन में तीसरा सर्वाधिक पावर प्ले स्कोर है.

पंजाब की पारी की शुरुआत हो चुकी है, क्रीज पर है क्रिस गेल और के एल राहुल

टाइ का आखिरी शानदार रहा और कोलकाता सिर्फ 5 रन ही जोड़ पाई और अंतिम ओवर में गिरे विकेट की वजह से कोलकाता सात विकेट पर 191 रन ही पहुंच पाई. एक समय 200 के पार जाती दिख रही कोलकाता अंतिम ओवरों में रन नहीं जोड़ पाई और पंजाब को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया.

आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर टाइ ने पंजाब को 7वीं सफलता दिलाई. टाइ ने टॉम कुरेन को अंकित राजपूत के हाथों कैच आउट करवाकर वापस पैवेलियन भेजा यहां से कोलकाता का 200 रन तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है.

यहां ओवर की पांचवी गेंद वाइड करवाने के बाद अगली ही गेंद पर बरिंदर के हाथ बड़ी सफलता लगी और कार्तिक को अपना शिकार बनाया गेंद सही से बल्ले पर आ नहीं पाई और कार्तिक ने बड़ा शॉट खेला गेंद डीप बैकवर्ड स्कवॉयर लेग पर टाइ के हाथ में .

आंद्रे रसेल ने आते ही गेंदबाज पर पूरी तरह से हावी दिख रहे हैं बरिंदर के ओवर की तीसरी गेंद पर रसेल ने चौका लगाया, अगली गेंद पर रसेल का एक और चौका.ओवर की पांचवी गेंद पर बरिंदर ने करुण नायर के हाथों कैच आउट करवाकर वापस पैवेलियन भेजा.

टाइ के हाथ बड़ा विकेट लगा 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर टाइ ने लिन को राहुल के हाथों कैच आउट करवाया। पहले ही लिन ऑफ स्टंप से बाहर चले गए थे और गेंद का अंदर का किनारा लगा और गेंद सीधे राहुल के हाथों में. इसी के साथ टाइ ने एक मजबूत साझेदारी को भी तोड़ के रख दिया है.

टाइ की गेंद पर लिन ने लॉन्‍ग ऑन पर 103 मीटर लंबा छक्‍का लगाया, अगली ही गेंद पर एक और चौका लगा लगाया. लिन ने आईपीएल के इस सीजन का दूसरा सबसे लंबा छक्‍का लगाया.

पंजाब को एक और सफलता मिली. नीतीश ने मुजीब की गेंद पर शॉट खेला और आपसी तालमेल की कमी के कारण रन आउट होकर वापस चलते बने.

और यहां अश्विन ने इस बड़ी साझेदारी को तोड़ दिया है. नवें ओवर की पहली गेंद पर उथप्‍पा ने सीधा शाॅट खेला और गेंद सीधे करुण नायर के हाथाें में .

बरिंदर के इस ओवर से 23 रन अाए, काफी महंगा ओवर रहा. लिन आैर उथप्‍पा के बीच 72 रन की  साझेदारी हो गई है.

बरिंदर की गेंद पर उथप्‍पा ने बड़ा शॉट खेलते हुए छक्‍का लगाया. आते ही बरिंदर  की गेंद पर छक्‍का लगाने के बाद उथप्‍पा उन पर दबाव बनाने की को‍शिश कर रहे हैं और काफी हद तक सफल भी रहे तीसरी गेंद पर इस दबाव का फायदा लिन ने उठाया और चौका लगाया. चौथी गेंद पर डीप मिड विकेट पर 97 मीटर लंबा छक्‍का लगाया. एक और छक्‍का, धीमी  गति की गेंद पर लिन पर एक और छक्‍‍‍‍का लगाया.

बैकवर्ड स्‍क्‍वॉयर लेग पर उथप्‍पा ने टाइ की गेंद पर चौका जड़ा. अगली गेंद पर एक रन के साथ ही कोलकाता  के 50 रन पूरे हाे गए हैं.

क्रिस लिन ने आईपीएल में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए हैं.

यहां क्रिस गेल ने एक मौका गंवाया अंकित राजपूत की गेंद पर उथप्‍पा ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन गेल के राइट हैंड से थोड़ी सी दूर रह गई गेंद और यहां उथप्‍पा को एक जीवनदान मिला.

मुजीब उल रहमान ने पंजाब को पहली सफलता दिलाई. रहमान की गुगली पर सुनील नारायण ने हाथ खाेला और कैच सीधा करुण नायर के हाथ में.